scorecardresearch
 

'देश मेरे ल‍िए पहले...', नीरज चोपड़ा ने अरशद नदीम को भारत बुलाने पर तोड़ी चुप्पी, बोले- कुछ लोग मेरी मां को टारगेट कर रहे, नीयत पर सवाल उठाए गए

Neeraj Chopra On Arshad Nadeem: टोक्यो ओलंपिक के गोल्ड मेडल‍िस्ट जैवल‍िन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने अरशद नदीम को 'नीरज चोपड़ा क्लासिक' में आमंत्रित करने को लेकर उठे विवाद पर चुप्पी तोड़ी है. वहीं उन्होंने यह भी साफ किया कि देशहित उनके लिए सर्वोपरि है. उन्होंने कहा कि यह कदम केवल खेल भावना के तहत लिया गया था, किसी अन्य मकसद से नहीं.

Advertisement
X
Neeraj Chopra- Arshad Nadeem (PTI)
Neeraj Chopra- Arshad Nadeem (PTI)

Neeraj chopra classic 2025:  भारत के स्टार ख‍िलाड़ी ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा ने 'नीरज चोपड़ा क्लासिक' इवेंट में पाकिस्तानी जैवलिन थ्रोअर अरशद नदीम को दिए गए निमंत्रण पर मचे विवाद के बीच अपनी चुप्पी तोड़ी है. नीरज ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले से पहले नीरज चोपड़ा का भारत में होने वाले इस इवेंट के ल‍िए बुलाया था.  

उन्होंने साफ किया है कि उनका यह फैसला सिर्फ खेल और खिलाड़ियों के सम्मान से जुड़ा था, न कि किसी राजनीतिक या भावनात्मक एजेंडे से. वहीं उन्होंने इस मामले में उन लोगों पर भी कड़ा ऐतराज जताया है, जिन्होंने उनकी मां पर न‍िशाना साधा. नीरज चोपड़ा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया. ध्यान रहे पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद ही पेर‍िस ओलंप‍िक के गोल्ड मेडल‍िस्ट अरशद नदीम ने 'नीरज चोपड़ा क्लासिक' इवेंट में आने से इनकार कर दिया था. 

neeraj

नीरज के सोशल मीडिया पोस्ट में क्या है? 
चोपड़ा ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के ज़रिए कहा- मैं आमतौर पर बहुत कम बोलता हूं, लेकिन जब बात मेरे देश, मेरे परिवार की इज्जत और सच्चाई की होती है, तो मैं चुप नहीं रह सकता. उन्होंने इस पोस्ट में ल‍िखा अरशद नदीम को निमंत्रण एक एथलीट से दूसरे एथलीट के नाते दिया गया था और इसका मकसद भारत को विश्व स्तरीय खेल आयोजनों का केंद्र बनाना था. इवेंट के लिए सारे खिलाड़ियों को बुलावा सोमवार को भेजा गया था, जो पहलगाम में हुए आतंकी हमले से दो दिन पहले की बात है. 

Advertisement

इस पोस्ट में नीरज ने स्पष्ट किया कि पहलगाम हमले के बाद हालात को देखते हुए अरशद की भागीदारी को रद्द कर दिया गया. नीरज ने कहा- ऐसी स्थिति में अरशद का आना बिल्कुल भी संभव नहीं था. देश और उसके हित मेरे लिए हमेशा सबसे पहले हैं. 

मां को न‍िशाना बनाए जाने पर नीरज चोपड़ा दुखी
इस पोस्ट में नीरज बेहद दुखी भी दिखे. वो अपने और उनके परिवार के ऊपर हो रहे व्यक्तिगत हमलों से वह आहत नजर आए. पोस्ट में नीरज ने कहा- हम साधारण लोग हैं, कृपया हमें कुछ और मत समझिए, मीडिया के कुछ हिस्सों में जो झूठी कहानियां फैलाई जा रही हैं, वह सच नहीं हैं. 

उन्होंने अपनी मां के एक पुराने बयान का ज‍िक्र करते हुए लोगों के दोहरे रवैये पर भी सवाल उठाया. नीरज ने कहा- जब मेरी मां ने एक साल पहले कुछ कहा था, तब उनकी तारीफ की गई थी. अब वही लोग उसी बात पर उन्हें निशाना बना रहे हैं. पोस्ट के अंत नीरज ने यह भी कहा कि वह अब और कड़ी मेहनत करेंगे ताकि भारत को दुनिया एक सम्मानजनक देश के रूप में देखे और उसे सही कारणों से याद रखे. 

नीरज चोपड़ा का पूरा पोस्ट शब्दश: 
मैं ज्यादा बोलने वाला इंसान नहीं हूं, लेकिन जब बात देश, परिवार की इज्जत और गलत चीजों के खिलाफ आवाज़ उठाने की आती है, तो मैं चुप नहीं रह सकता.  हाल ही में मैंने अरशद नदीम को 'नीरज चोपड़ा क्लासिक' में आने का न्योता दिया था. इस पर काफी बातें हुईं और बहुत से लोगों ने नफरत भरे कमेंट्स किए. मेरे परिवार को भी निशाना बनाया गया. मैंने अरशद को एक एथलीट के नाते बुलाया था, बस इतना ही. इसका कोई दूसरा मतलब नहीं था. इस इवेंट का मकसद दुनिया के बेहतरीन खिलाड़ियों को भारत लाना था, जिससे हमारा देश भी वर्ल्ड-क्लास खेल आयोजनों का हिस्सा बन सके. सब खिलाड़ियों को बुलावा सोमवार को भेजा गया था, जो कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले से दो दिन पहले की बात है. 

Advertisement

अब जब पिछले 48 घंटों में इतनी दुखद घटनाएं हुई हैं, तो अरशद का आना बिल्कुल नामुमकिन है. मेरे लिए देश सबसे पहले है. जिन लोगों ने अपने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रत‍ि मेरी दुआएं और संवेदनाएं हैं. मैं भी इस घटना से बहुत दुखी और गुस्से में हूं. लेकिन मुझे पूरा भरोसा है कि हमारा देश एकजुट होकर इसका जवाब देगा और न्याय होगा. 

मैंने अपने देश को सालों से गर्व के साथ रिप्रेजेंट किया है. इसलिए जब लोग मेरी नीयत पर सवाल उठाते हैं तो तकलीफ होती है. मुझे और मेरे परिवार को बिना किसी वजह के टारगेट किया जा रहा है. हम आम लोग हैं, हमें कुछ और मत समझिए.  मीडिया के कुछ हिस्सों ने हमारे बारे में झूठी कहानियां फैलाई हैं. लेकिन सिर्फ इसलिए कि मैं चुप रहता हूं, इसका मतलब ये नहीं कि वो बातें सही हैं.  कई बार समझ नहीं आता कि लोग इतनी जल्दी कैसे पलट जाते हैं. मेरी मां ने एक साल पहले बहुत सादगी से एक बात कही थी, तब लोग उनकी तारीफ कर रहे थे. अब वही लोग उसी बात को लेकर उन्हें बुरा-भला कह रहे हैं. 

मैं अब और मेहनत करूंगा ताकि दुनिया भारत को एक ऐसा देश माने, जिसे देखकर लोग जलें नहीं, बल्कि इज्जत करें — और सही वजहों से याद रखें. जय हिंद. 

Advertisement

अरशद नदीम का भी आया था बयान 
ध्यान रहे नीरज ने बेंगलुरू में 24 मई को एनसी क्लासिक भालाफेंक टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए उन्हें न्योता भेजा था. अरशद नदीम ने कहा कि वह इस दौरान एशियाई एथलेटिक्स चैम्पियनशिप की तैयारियों में व्यस्त होंगे. अरशद का यह बयान पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद आया था.   

अरशद नदीम ने कहा, ‘एनसी क्लासिक इवेंट 24 मई को है, जबकि मैं 22 मई को एशियाई एथलेटिक्स चैम्पियनशिप के लिए कोरिया रवाना हो जाऊंगा.’ उन्होंने कहा कि वह 27 से 31 मई तक कोरिया में होने वाली एशियाई चैम्पियनशिप के लिए काफी मेहनत कर रहे हैं.

नीरज चोपड़ा ने इससे पहले सोमवार को मीडिया से वर्चुअल बातचीत में कहा था, ‘मैंने अरशद को न्योता भेजा है और उसने कहा कि अपने कोच से बात करके वह जवाब देगा. अभी तक उसने भागीदारी की पुष्टि नहीं की है.’

नदीम ने पेरिस ओलंपिक 2024 में 92.97 मीटर का रिकॉर्ड थ्रो फेंककर स्वर्ण पदक जीता था, जबकि चोपड़ा ने 89.45 मीटर के थ्रो के साथ रजत पदक जीता. पहली नीरज चोपड़ा भाला फेंक प्रतियोगिता में ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स और जर्मनी के थॉमस रोलेर जैसे सितारे भाग ले रहे हैं.

पंचकुला की जगह बेंगलुरु में होगा इवेंट 
नीरज चोपड़ा क्लासिक जैवेलिन थ्रो इवेंट का पहला चरण पर्याप्त रोशनी की कमी के कारण 24 मई को पंचकुला की बजाय बेंगलुरू में कराया जाएगा. इस कार्यक्रम का आयोजन चोपड़ा और जेएसडब्ल्यू स्पोर्ट्स द्वारा भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (एएफआई) और विश्व एथलेटिक्स के सहयोग से संयुक्त रूप से किया जाएगा.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement