बास्केटबॉल के एक फेमस खिलाड़ी ओर उनकी एक्स गर्लफ्रेंड ने मिलकर एक महिला के साथ जघन्य वारदात को अंजाम दिया. दरअसल, इस खिलाड़ी और उसकी एक्स गर्लफ्रेंड ने एक 23 साल की महिला का किडनैप किया और रेगिस्तान में जाकर दफना दिया. इस महिला की लाश पिछले महीने ही मिली. बॉस्केटबॉल खिलाड़ी क्लाइंट बनकर महिला से मिला था.
'डेलीमेल' की रिपोर्ट के मुताबिक यह मामला अमेरिका के नेवादा का है, जहां नेवादा में मौजूद रेगिस्तान में जाकर महिला को दफना दिया गया. अब इस पूरे मामले की सुनवाई कोर्ट में सुनवाई हो रही है.
बास्केटबॉल प्लेयर 27 साल के चांस कोमांचे (Chance Comanche) और उनकी 19 साल की एक्स गर्लफ्रेंड सकारी हार्नडेन (Sakari Harnden) पर 23 वर्षीय मारयना रॉजर्स (Marayna Rogers) की हत्या और अपहरण का आरोप है, जो 6 दिसंबर को लापता हो गई थी. वाशिंगटन की रहने वाली मारयना रॉजर्स 6 दिसंबर को लास वेगास की यात्रा के दौरान गायब हो गईं थीं.
स्टॉकटन किंग्स के लिए खेलने वाले लॉस एंजिल्स के मूल निवासी कोमांचे ने मंगलवार को कोर्ट में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. 15 दिसंबर को कैलिफोर्निया के सैक्रामेंटो में उनकी गिरफ्तारी हुई थी.

डेटिंग ऐप पर हुई थी मुलाकात
डेलीमेल की रिपोर्ट के मुताबिक, कोमांचे और सकारी की मुलाकात डेटिंग ऐप पर हुई थी. हालांकि, दोनों की रिलेशनशिप कुछ दिन हुई चली थी. हालांकि इसके बावजूद ये दोनों ही लोग टच में थे. पुलिस की पूछताछ में यह बात सामने आई है.
पुलिस का कहना है कि हार्नडेन और मारयना वाशिंगटन से एक दूसरे को जानते थे. जहां वो एक मेडिकल असिस्टेंट के रूप में काम कर रही थी. हाल ही में हार्नडेन इस बात से मारयना से रॉजर्स से नाराज हो गई थी कि कैलिफोर्निया में जो डबल मर्डर हुआ था, उसमें हार्नडेन ने अपने पूर्व प्रेमी को फंसाया था. मारयाना को लगा कि रॉजर्स यह बात फैला रही है.
पुलिस की रिपोर्ट में बताया गया है और मारयाना और उसका प्रेमी कोमांचे प्रोस्टिट्यूशन के इरादे से 1 दिसंबर को वाशिंगटन से लास वेगास गए थे. वहीं पुलिस की जांच में यह बात भी सामने आई है कि इसी दौरान बास्केटबॉल प्लेयर कमांचे ने मारयना को प्रोस्टिट्यूशन क्लाइंट बनकर कॉल की. इसके बाद कोमांचे ने रोजर्स को मिलने के लिए बुलाया, फिर उसने हार्नडेन के साथ मिलकर मार दिया. दोनों ने मिलकर मारयाना रॉजर्स की गला दबाकर हत्या की. इसके बाद रेगिस्तान में जाकर लाश को दफना दिया.