scorecardresearch
 

Cristiano Ronaldo: 'I am not finished..', मैदान पर दमदार वापसी के बाद बोले रोनाल्डो

ब्रेंटफोर्ड के खिलाफ मुकाबले में क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने मैनचेस्टर यूनाईटेड के लिए शानदार गोल किया. पिछले महीने पिता बनने के बाद रोनाल्डो का यह पहला गोल था.

Advertisement
X
Cristiano Ronaldo
Cristiano Ronaldo
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मैनचेस्टर यूनाईटेड ने ब्रेंटफोर्ड को दी मात
  • रोनाल्डो ने भी किया टीम के लिए गोल

इंग्लिश प्रीमियर लीग में मैनचेस्टर यूनाईटेड ने अपनी 16वीं जीत हासिल की है. सोमवार (2 अप्रैल) को ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले गए मुकाबले में मैनचेस्टर यूनाईटेड ने ब्रेंटफोर्ड को 3-0 से मात दी. टीम की जीत में स्टार खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो का भी अहम रोल रहा, जिन्होंने पेनल्टी के जरिए शानदार गोल किया. मौजूदा ईपीएल सीजन में क्रिस्टियानो रोनाल्डो का यह 18वां गोल था.

रोनाल्डो को लेकर इस बात की चर्चा जोरों पर हैं कि वह मौजूदा सीजन के बाद मैनचेस्टर यूनाईटेड का साथ छोड़ सकते हैं. लेकिन, ब्रेंटफोर्ड के खिलाफ मुकाबले के बाद रोनाल्डो ने संकेत दिए हैं कि वह 12 महीने तक टीम के साथ बने रह सकते हैं. इस मुकाबले की समाप्ति के बाद रोनाल्डो को कैमरे पर मैं समाप्त नहीं हुआ हूं (I am not finished) बोलते देखा गया.

पिता बनने के बाद क्रिस्टियानो रोनाल्डो का यह पहला गोल था. पिछले महीने रोनाल्डो की पार्टनर जॉर्जिना ने जुड़वां बच्चों को जन्म दिया था. हालांकि जन्म के बाद रोनाल्डो-जॉर्जिना  के नवजात बेटे की मौत हो गई थी. इसके चलते रोनाल्डो मैनचेस्टर यूनाईटेड की तरफ से लिवरपूल के खिलाफ होने वाले मैच में नहीं खेलने उतरे थे. ब्रेंटफोर्ड के खिलाफ जीत के बाद रोनाल्डो ने फैन्स का शुक्रिया भी अदा किया है.

इसके कुछ महीने बाद 12 नवंबर 2017 को जॉर्जिना ने बेटी ऐलाना मार्टिना को जन्‍म दिया था. क्रिस्टियानो रोनाल्डो साल 2017 से जॉर्जिना रॉडिग्रेज के साथ हैं. हालांकि, दोनों ने अभी तक शादी नहीं की है. रोनाल्डो और जॉर्जिना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं.  दोनों अपनी फैमिली एवं खुद की तस्वीरें पोस्ट करने से नहीं चूकते.

Advertisement

रोनाल्‍डो पहले से ही 2 बेटे और 2 बेटियों के पिता हैं. 2010 में वो पहली बार क्रिस्टियानो जूनियर के पिता बने थे. हालांकि वो अपने पहले बच्‍चे की मां का नाम उजागर नहीं  करना चाहते. इसके लिए उन्‍होंने समझौता भी किया था. सके बाद 8 जून 2017 को स्‍टार फुटबॉलर जुड़वा बच्‍चों के पिता बने. सरोगेसी से बेटी इवा और बेटे मातेओ का जन्‍म हुआ.

पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो प्रोफेशनल फुटबॉल के इतिहास में सबसे ज्यादा गोल करने वाले फुटबॉलर हैं. रोनाल्डो ने पिछले महीने जोसेफ बीकन (805 गोल) को पीछा छोड़ दिया था, जिन्होंने फीफा रिकॉर्ड्स के मुताबिक कुल 805 गोल किए थे.

 

Advertisement
Advertisement