scorecardresearch
 

Georgina Rodríguez: क्रिस्टियानो रोनाल्डो की पार्टनर जॉर्जिना रोड्रिगेज़ का बिकिनी में हॉट अवतार, बनवाया टैटू, Photos

क्रिस्टियानो रोनाल्डो की पार्टनर जॉर्जिना रोड्रिगेज़ ने इंस्टाग्राम पर कई तस्वीरें पोस्ट की हैं, जो वायरल हो गई हैं. जॉर्जिना अपने परिवार के साथ छुट्टियां मना रही हैं इस दौरान उन्होंने बिकिनी पहने हुए तस्वीरें पोस्ट की. साथ ही उन्होंने नया टैटू भी बनवाया है, जिसे उन्होंने फ्लॉन्ट किया.

Advertisement
X
Georgina Rodríguez (Photo: Instagram)
Georgina Rodríguez (Photo: Instagram)

स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो की पार्टनर जॉर्जिना रोड्रिगेज़ अपने हॉट अवतार के लिए जानी जाती हैं. जॉर्जिना ने हाल ही में एक फोटोशूट करवाया था, जो काफी सुर्खियों में आया था. अब वह अपने नए टैटू और बिकिनी अवतार के लिए सुर्खियों में हैं. 

जॉर्जिना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह बिकिनी पहने हुए दिख रही हैं. जॉर्जिना ने बच्चों के साथ समंदर में मस्ती की और तस्वीरें शेयर कीं. रोनाल्डो का परिवार छुट्टी मनाने के मूड में दिखा, जैसे ही यह तस्वीरें सामने आईं तुरंत वायरल हो गईं.

जॉर्जिना ने इससे पहले टैटू करवाते हुए तस्वीरें शेयर की हैं. एक फोटोशूट के लिए उन्होंने टैटू करवाया था, जिसकी फोटो उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की और लाखों लोगों ने इसे लाइक किया. 

28 साल की जॉर्जिना रोड्रिगेज़ खुद एक मॉडल हैं और एक फेमस पर्सनैलिटी हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 39 मिलियन से अधिक फॉलोवर्स हैं. हाल ही में उनके ऊपर नेटफ्लिक्स ने एक डॉक्यूमेंट्री भी बनाई थी, जो काफी सुर्खियों में रही थी. 

अगर क्रिस्टियानो रोनाल्डो की बात करें तो वह हमेशा ही सुर्खियों में बने रहते हैं. ताज़ा अपडेट यह है कि वह मैनचेस्टर यूनाइटेड क्लब को अलविदा कह सकते हैं और लगातार किसी अन्य क्लब से बात कर रहे हैं. कुछ वक्त पहले ही रोनाल्डो ने मैन्यू में वापसी की थी, लेकिन यह पारी ज्यादा अच्छी नहीं रही.

Advertisement

हालांकि, अभी किसी भी क्लब के साथ उनकी डील पक्की नहीं हुई है. साथ ही यह साफ नहीं है कि वह मैनचेस्टर यूनाइटेड को छोड़ने के लिए पूरी तरह तैयार हुए हैं या नहीं. ऐसे में क्रिस्टियानो रोनाल्डो का करियर किस ओर बढ़ता है इसपर भी फैन्स की नज़रें टिकी हैं. 


 

Advertisement
Advertisement