scorecardresearch
 

Ballon d'Or 2021: Lionel Messi को अवॉर्ड मिलने पर बवाल, झूठे दावे पर फूटा Cristiano Ronaldo का गुस्सा

स्टार फुटबॉल खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने अपने सोशल मीडिया पर फ्रांस फुटबॉल के एडिटर इन चीफ Pascal Ferre को जमकर लताड़ लगाई है. Pascal Ferre ने मेसी को लेकर एक दावा किया था जिससे रोनाल्डो काफी भड़क गए थे.

Advertisement
X
Cristiano Ronaldo (Getty)
Cristiano Ronaldo (Getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • फुटबॉल पत्रकार के दावे से गुस्सा हुए रोनाल्डो
  • सोशल मीडिया पर जमकर लगाई लताड़
  • मेसी ने जीता 2021 Ballon d'Or अवॉर्ड

अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉल खिलाड़ी लियोनल मेसी ने 7वीं बार Ballon d'Or का खिताब जीता. 2019 में भी लियोनल मेसी ने Virgil Van Dijk और क्रिस्टियानो रोनाल्डो को हराकर खिताब अपने नाम किया था. अवॉर्ड सेरेमनी के बाद क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने फ्रांस फुटबॉल के एडिटर इन चीफ Pascal Ferre को सोशल मीडिया के जरिए जमकर लताड़ लगाई है. क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए Pascal Ferre के एक  बयान पर जमकर नाराजगी जताई है. 

दरअसल Pascal Ferre ने क्रिस्टियानो रोनाल्डो को लेकर एक दावा किया था जिसमें उन्होंने कहा था कि रोनाल्डो ने उनसे कहा है कि वो मेसी से ज्यादा Ballon d'Or खिताब जीतकर रिटायर होना चाहते हैं. इसी बात को लेकर रोनाल्डो भड़क गए और उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर Pascal Ferre को झूठा करार दिया.

रोनाल्डो ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर लिखा, 'Pascal Ferre ने अपनी प्रसिद्धी के लिए एक बड़ा झूठ बोला है. जिसमें उन्होंने कहा कि मेरे करियर का एकमात्र उद्देश्य मेसी से ज्यादा Ballon d'Or जीतकर रिटायर होंगे'.

रोनाल्डो ने आगे लिखा कि इतने बड़े और प्रसिद्ध अवॉर्ड शो की जिम्मेदारी उठाने वालों में से एक से इतने बड़े स्टेज पर ऐसा झूठ बोलने की उम्मीद नहीं थी. रोनाल्डो ने लिखा कि वो हमेशा से फ्रांस फुटबॉल और Ballon d'Or का हमेशा आदर किया है. 

Advertisement

रोनाल्डो ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में Pascal Ferre को जवाब देते हुए कहा कि उनके करियर का एकमात्र उद्देश्य अपनी टीम के लिए ट्रॉफी जीतना है, चाहे वो किसी क्लब के लिए हो या देश पुर्तगाल के लिए.

रोनाल्डो इसके जोड़ते हुए लिखा कि वो रिटायर होने तक अपना नाम फुटबॉल जगत में सुनहरे अक्षरों में लिखना चाहते हैं. रोनाल्डो ने 2016 में पुर्तगाल के लिए यूरो कप जीता था. वहीं उन्होंने यूरोपियन फुटबॉल में कई बड़े खिताब अपने नाम किए हैं.

क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने 5 Ballon d'Or खिताब जीते हैं जबकी लियोनल मेसी के नाम 7 खिताब हैं. रोनाल्डो ने 2017 में मेसी को पछाड़ते हुए Ballon d'Or अपने नाम किया था. Ballon d'Or रैंकिंग में इस साल क्रिस्टियानो रोनाल्डो टॉप 3 से बाहर रहे हैं. मेसी ने Robert Lewandowski को हराकर खिताब जीता और तीसरे नंबर पर Chelsea के मिडफील्ड खिलाड़ी Jorginho रहे. 

 

Advertisement
Advertisement