अरुणाचल प्रदेश की हिलांग याजिक ने इतिहास रच दिया है. उन्होंने भूटान की राजधानी थिम्फू में 11 से 15 जून 2025 के बीच आयोजित 15वीं साउथ एशियन बॉडीबिल्डिंग एंड फिजिक स्पोर्ट्स चैंपियनशिप में भारत के लिए 1 स्वर्ण और 1 रजत पदक जीता है. इस शानदार उपलब्धि के साथ याजिक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्वर्ण पदक जीतने वाली अरुणाचल प्रदेश की पहली महिला फिजिक स्पोर्ट्स एथलीट बन गई हैं.
अरुणाचल बॉडीबिल्डिंग एसोसिएशन (ABA) के अध्यक्ष नाबाम तूना ने याजिक की इस उपलब्धि की प्रशंसा करते हुए कहा, 'यह केवल उनकी व्यक्तिगत सफलता नहीं है, बल्कि उन्होंने भारत का अंतरराष्ट्रीय मंच पर प्रतिनिधित्व कर एक बड़ा उदाहरण पेश किया है.'
यह चैंपियनशिप भूटान बॉडीबिल्डिंग एसोसिएशन द्वारा आयोजित की गई थी और इसे वर्ल्ड बॉडीबिल्डिंग एंड फिजिक स्पोर्ट्स फेडरेशन (WBPF) और एशियन बॉडीबिल्डिंग एंड फिजिक स्पोर्ट्स फेडरेशन (ABPF) द्वारा मान्यता प्राप्त थी.
यह भी पढ़ें: WTC Final: डिविलियर्स से लेकर क्रिकेट के 'भगवान' तक... साउथ अफ्रीका की जीत पर क्या बोले दिग्गज
याजिक की यह उपलब्धि उत्तर-पूर्व भारत के युवाओं को फिजिक स्पोर्ट्स में उत्कृष्टता हासिल करने के लिए प्रेरित करेगी और खेल जगत में एक नई दिशा दे सकती है.
इस इवेंट में दक्षिण एशिया के कई देशों के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों ने भाग लिया. उनमें से याजिक का प्रदर्शन न केवल उत्कृष्ट था, बल्कि उन्होंने पूरे इवेंट में भारत का प्रतिनिधित्व गर्व के साथ किया. उनकी यह जीत विशेष रूप से उत्तर-पूर्व भारत की महिलाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बन सकती है, जो अब फिजिक स्पोर्ट्स जैसे क्षेत्र में भी अपनी पहचान बना रही हैं.
यह भी पढ़ें: WTC Final: साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया का तोड़ा गुरूर, इतने साल बाद ICC फाइनल हारे कंगारू
हिलांग याजिक की यह जीत यह दिखाती है कि सही प्रशिक्षण, समर्पण और आत्मविश्वास से कोई भी सीमाओं को पार कर सकता है. उनकी इस कामयाबी से ना सिर्फ राज्य बल्कि पूरे देश को गर्व है.