scorecardresearch
 

WTC Final: साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया का तोड़ा गुरूर, इतने साल बाद ICC फाइनल हारे कंगारू

इंग्लैंड के लॉर्ड्स के मैदान पर साउथ अफ्रीका ने इतिहास रचते हुए विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC 2025) का खिताब अपने नाम किया. ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराकर साउथ अफ्रीका ने 27 साल बाद आईसीसी खिताब अपने नाम किया है. वहीं, ऑस्ट्रेलिया को आखिरकार 15 साल बाद किसी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) फाइनल में हार का सामना करना पड़ा है.

Advertisement
X
साउथ अफ्रीका ने जीती टेस्ट चैम्पियनशिप.
साउथ अफ्रीका ने जीती टेस्ट चैम्पियनशिप.

इंग्लैंड के लॉर्ड्स के मैदान पर साउथ अफ्रीका ने इतिहास रचते हुए विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC 2025) का खिताब अपने नाम किया. ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराकर साउथ अफ्रीका ने 27 साल बाद आईसीसी खिताब अपने नाम किया है. वहीं, ऑस्ट्रेलिया को आखिरकार 15 साल बाद किसी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) फाइनल में हार का सामना करना पड़ा है. आंकड़ों के लिहाज से ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट में सबसे सफल टीम मानी जाती है, जिसने अब तक ICC के तहत 10 बड़े खिताब जीते हैं. जिसमें 6 वनडे वर्ल्ड कप, 2 चैंपियंस ट्रॉफी, 1 टी20 वर्ल्ड कप और 1 टेस्ट चैंपियनशिप खिताब शामिल हैं.

लेकिन इस बार 'बैगी ग्रीन' के लिए किस्मत साथ नहीं थी. टेम्बा बावुमा की कप्तानी वाली साउथ अफ्रीकी टीम ने टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में अपनी सबसे बड़ी जीत दर्ज करते हुए यह खिताब अपने नाम किया. यह साउथ अफ्रीका का सबसे पहला टेस्ट फॉर्मेट में बड़ा खिताब है.

यह भी पढ़ें: WTC चैम्पियन बनने के बाद रोने लगे केशव महराज, बावुमा की भी आंखें नम, VIDEO

14 में केवल 4 आईसीसी फाइनल हारा है ऑस्ट्रेलिया

ऑस्ट्रेलिया ने अब तक 14 बार ICC टूर्नामेंट्स के फाइनल में हिस्सा लिया है और केवल 4 बार ही उसे हार का सामना करना पड़ा है.

 पहली बार 1975 के ODI वर्ल्ड कप फाइनल में, जहां वेस्टइंडीज ने उन्हें 17 रन से हराया था (लॉर्ड्स)

दूसरी हार 1996 के फाइनल में श्रीलंका के खिलाफ (लाहौर), जहां श्रीलंका ने 7 विकेट और 22 गेंद शेष रहते जीत दर्ज की

Advertisement

तीसरी हार 2010 टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ (ब्रिजटाउन, बारबाडोस), जहां इंग्लैंड ने 7 विकेट से मात दी. और अब चौथी हार 2025 डब्ल्यूटीसी फाइनल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ.

यह भी पढ़ें: WTC Final Day 4 Highlights: 27 साल का सूखा खत्म...ऑस्ट्रेलिया को हराकर साउथ अफ्रीका बना टेस्ट चैम्पियन, एडेन मार्करम की यादगार सेंचुरी

पैट कमिंस के लिए भी यह हार एक अलग अनुभव रही. कप्तान बनने के बाद उन्होंने भारत के खिलाफ 2023 में WTC और फिर उसी साल वनडे वर्ल्ड कप का खिताब दिलाया था. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या ऑस्ट्रेलिया इस हार के बाद अपने संयोजन में बदलाव करता है या फिर इसी कोर टीम के साथ आगे बढ़ता है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement