scorecardresearch
 

New Zealand Players in IPL 2023: आईपीएल के लिए न्यूजीलैंड ने खिलाड़ियों को दी हरी झंडी, श्रीलंका सीरीज से बाहर हुए ये 4 स्टार

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 सीजन का आगाज 31 मार्च को होने वाला है. इससे पहले न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने आईपीएल फ्रेंचाइजीज को एक खुशखबरी दी है. उन्होंने कप्तान केन विलियमसन समेत 4 स्टार खिलाड़ियों को आईपीएल के लिए श्रीलंका सीरीज से बाहर कर दिया है.

Advertisement
X
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम.
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम.

New Zealand Players in IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 सीजन का आगाज 31 मार्च को होने वाला है. पहला मुकाबला डिफेंडिंग चैम्पियन गुजरात टाइटन्स (GT) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच होने वाला है. मगर इससे पहले न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने आईपीएल फ्रेंचाइजीज को एक खुशखबरी दी है.

कीवी बोर्ड ने आईपीएल में खेलने वाले अपने खिलाड़ियों को इस लीग के लिए श्रीलंका सीरीज से बाहर रखा है. अब न्यूजीलैंड टीम के कप्तान केन विलियमसन समेत स्टार कीवी खिलाड़ी आईपीएल में खेल सकेंगे. बता दें कि न्यूजीलैंड को श्रीलंका के खिलाफ 8 अप्रैल तक 3 वनडे और इतने ही टी20 मैचों की सीरीज खेलना है. 

दूसरा टेस्ट खेलकर आईपीएल टीम से जुड़ेंगे ये प्लेयर

केन विलियमसन के अलावा तेज गेंदबाज टिम साउदी, ओपनर डेवॉन कॉन्वे और स्पिनर मिचेल सेंटनर को श्रीलंका के खिलाफ व्हाइट बॉल सीरीज के लिए नहीं चुना गया है. वैसे अभी न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच एक टेस्ट मैच और 17 मार्च से खेला जाएगा. इसके बाद ये सभी प्लेयर आईपीएल के लिए भारत रवाना होंगे.

विलियमसन को गुजरात टाइटन्स ने खरीदा है. साउदी कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलते नजर आएंगे. कॉन्वे और सेंटरन दोनों चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलेंगे. यानी तीन खिलाड़ियों की टीमों को इस आईपीएल सीजन का ओपनिंग मैच खेलना है.

Advertisement

ये तीन खिलाड़ी पहला वनडे खेलकर भारत रवाना होंगे

इनके अलावा न्यूजीलैंड के फिन एलेन, लॉकी फर्ग्यूसन और ग्लेन फिलिप्स को भी आईपीएल में खेलना है, लेकिन इन तीनों को श्रीलंका सीरीज के लिए सीरीज का पहला वनडे मैच खेलना है, जो 25 मार्च को होगा. इसके बाद ये प्लेयर भी आईपीएल में अपनी टीम को जॉइन कर लेंगे. 

फिन एलेन आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, लॉकी फर्ग्यूसन कोलकाता टीम और ग्लेन फिलिप्स सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते नजर आएंगे. जबकि विलियमसन की गैरमौजूदगी में श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में कप्तानी की जिम्मेदारी टॉम लाथम के कंधों पर होगी.

 

Advertisement
Advertisement