RCB Players (@IPL) IPL 2023, RCB vs PBKS Live Score: आरसीबी ने 20 ओवर्स में चार विकेट पर 174 रन बनाए थे. आरसीबी की ओर से फाफ डु प्लेसिस ने 56 गेंदों पर 84 रन बनाए, जिसमें पांच चौके और पांच छक्के शामिल रहे. वहीं कप्तान विराट कोहली ने पांच चौके और एक सिक्स की मदद से 47 गेंदों पर 59 रन बनाए. पंजाब किंग्स की ओर से हरप्रीत बराड़ ने सबसे ज्यादा दो खिलाड़ियों को आउट किया.
पंजाब किंग्स को आरसीबी ने 24 रनों से हरा दिया है. आरसीबी की जीत के हीरो कार्यवाहक कप्तान विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस रहे, जिन्होंने शानदार पारियां खेलीं. मोहम्मद सिराज ने भी आरसीबी के लिए शानदार गेंदबाजी करते हुए चार विकेट लिए. पंजाब की ओर से प्रभसिमरन सिंह ने सबसे ज्यादा 46 और जितेश शर्मा ने 41 रनों की पारी खेली.
For his fiery four-wicket haul, @mdsirajofficial becomes our 🔝 performer from the second innings of the #PBKSvRCB contest in the #TATAIPL 🔥🔥
— IndianPremierLeague (@IPL) April 20, 2023
A look at his bowling summary 🔽 pic.twitter.com/3mtS27GqXA
पंजाब किंग्स को आठवां झटका लगा है. हरप्रीत बराड़ को मोहम्मद सिराज ने बोल्ड कर दिया है. पंजाब का स्कोर 17.3 ओवर के बाद आठ विकेट पर 147 रन है. पंजाब 15 गेंदों पर 28 रनों की जरूरत है.
वानिंदु हसारंगा को एक और कामयाबी हासिल हुई है. हसारंगा ने शाहरुख खान को विकेटकीपर दिनेश कार्तिक के हाथों स्टंप आउट कराया. शाहरुख सिर्फ सात रन बना पाए. 13 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर सात विकेट पर 110 रन है. हरप्रीत बराड़ और जितेश शर्मा क्रीज पर हैं.
आरसीबी को छठी कामयाबी हासिल हुई है. प्रभसिमरन सिंह को वेन पार्नेल ने बोल्ड कर दिया है. प्रभसिमरन ने 30 गेंदों का सामना करते हुए 46 रन बनाए, जिसमें चार छक्के और तीन चौके शामिल रहे. 11.4 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर छह विकेट पर 97 रन है.
पंजाब किंग्स का पांचवां विकेट गिर चुका है. सैम कुरेन को वानिंदु हसारंगा ने एक सीधे थ्रो पर रन आउट किया. कुरेन ने 10 रनों की पारी खेली. 10 ओवरों की समाप्ति के बाद पंजाब का स्कोर पांच विकेट पर 77 रन है.
Direct-Hit number 2⃣ 🎯
— IndianPremierLeague (@IPL) April 20, 2023
It's @Wanindu49 with the throw this time 😎#PBKS skipper Sam Curran has to walk back.
Watch Here 👇 #TATAIPL | #PBKSvRCB pic.twitter.com/l9aW1CloRy
सिराज ने कमाल की फील्डिंग करते हुए हरप्रीत भाटिया को रन आउट कर दिया. हरप्रीत ने 9 गेंदों का सामना करते हुए 13 रन बनाए. 5.3 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर चार विकेट पर 43 रन है.
पंजाब किंग्स को तीसरा झटका लग चुका है. लियाम लिविंगस्टोन को मोहम्मद सिराज ने एलबीडब्ल्यू कर दिया. लिविंगस्टोन ने दो रनों का योगदान दिया. 3.2 ओवरों में पंजाब का स्कोर तीन विकेट पर 27 रन है.
पंजाब किंग्स को दूसरा झटका लग चुका है. मैथ्यू शॉर्ट को वानिंदु हसारंगा ने बोल्ड कर दिया. शॉर्ट ने 8 रन बनाए. 3 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर दो विकेट पर 22 रन है. प्रभसिमरन सिंह और लियाम लिविंगस्टोन दो रन पर खेल रहे हैं.
पंजाब किंग्स को पहला झटका लग चुका है. अथर्व तायडे को मोहम्मद सिराज ने एलबीडब्ल्यू आउट किया. तायडे ने चार रन बनाए. 0.3 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर एक विकेट पर 5 रन है.
आरसीबी ने 20 ओवर्स में चार विकेट पर 174 रन बनाए. यानी पंजाब किंग्स को जीत के लिए 175 रनों का टारगेट मिला है. आरसीबी की ओर से फाफ डु प्लेसिस ने 56 गेंदों पर 84 रन बनाए, जिसमें पांच चौके और पांच छक्के शामिल रहे. वहीं कप्तान विराट कोहली ने पांच चौके और एक सिक्स की मदद से 47 गेंदों पर 59 रन बनाए. पंजाब किंग्स की ओर से हरप्रीत बराड़ ने सबसे ज्यादा दो खिलाड़ियों को आउट किया.
दिनेश कार्तिक पवेलियन लौट गए हैं. कार्तिक को अर्शदीप सिंह ने अथर्व तायडे के हाथों कैच आउट कराया. आरसीबी का स्कोर 19 ओवरों के बाद चार विकेट पर 163 रन है.
फाफ डु प्लेसिस 84 रन बनाकर आउट हो गए हैं. डु प्लेसिस को नाथन एलिस ने सैम कुरेन के हाथों कैच आउट कराया. डु प्लेसिस ने 56 गेंदों पर 84 रन बनाए, जिसमें पांच चौके और पांच छक्के शामिल रहे. आरसीबी का स्कोर 17.5 ओवरों में तीन विकेट पर 152 रन है.
कोहली और मैक्सवेल को हरप्रीत बराड़ ने आउट कर दिया है. कोहली विकेटकीपर जितेश शर्मा को कैच दे बैठे. वहीं ग्लेन मैक्सवेल अथर्व तायडे के हाथों लपके गए. 16.4 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर दो विकेट पर 144 रन है. कोहली ने 47 गेंदों पर 59 रन बनाए, जिसमें पांच चौके और एक छक्का शामिल रहा.
Harpreet Brar strikes twice ⚡️⚡️
— IndianPremierLeague (@IPL) April 20, 2023
He gets Virat Kohli & Glenn Maxwell back to back!
Follow the match ▶️ https://t.co/CQekZNsh7b#TATAIPL | #PBKSvRCB pic.twitter.com/xocishKy1Q
कप्तान विराट कोहली ने अपनी फिफ्टी पूरी कर ली है. कोहली ने 40 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया है, जिसमें पांच चौके शामिल रहे. 14.2 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर बिना किसी नुकसान के 120 रन है. फाफ डु प्लेसिस 65 और विराट कोहली 51 रन बनाकर खेल रहे हैं.
क्लिक करें- 555 दिनों बाद क्यों कप्तानी करने उतरे विराट कोहली?
फाफ डु प्लेसिस ने अपनी फिफ्टी पूरी कर ली है. डु प्लेसिस ने 31 गेंदों पर अपनी फिफ्टी पूरी की है, जिसमें चार चौके और तीन छक्के शामिल थे. 10.4 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर बिना किसी नुकसान के 93 रन है. फाफ डु प्लेसिस 51 और कोहली 39 रन पर खेल रहे हैं.
Half-century up for @faf1307 😎
— IndianPremierLeague (@IPL) April 20, 2023
He's in splendid form with the bat as @RCBTweets move to 91/0 at the halfway mark 🙌
Follow the match ▶️ https://t.co/CQekZNsh7b#TATAIPL | #PBKSvRCB pic.twitter.com/BMYqISBFu2
आरसीबी की बल्लेबाजी शुरू हो चुकी है. कप्तान विराट कोहली 13 और फाफ डु प्लेसिस 3 रन बनाकर खेल रहे हैं. 2.3 ओवरों के बाद आरसीबी का स्कोर बिना किसी नुकसान के 16 रन है.
पंजाब किंग्स: अथर्व तैदे, मैथ्यू शॉर्ट, हरप्रीत सिंह, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), सैम करन (कप्तान), शाहरुख खान, हरप्रीत बरार, नाथन एलिस, राहुल चाहर और अर्शदीप सिंह.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: विराट कोहली (कप्तान), फाफ डु प्लेसिस, महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, सुयश प्रभुदेसाई, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, वानिंदु हसारंगा, हर्षल पटेल, वायने पर्नेल और मोहम्मद सिराज.
पंजाब किंग्स के कप्तान सैम करन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. पंजाब टीम के रेग्युलर कप्तान शिखर धवन और बेंगलुरु टीम के कप्तान फाफ डु प्लेसिस प्लेइंग-11 में शामिल नहीं हैं. धवन की जगह करन ने कमान संभाली है. जबकि डु प्लेसिस की जगह विराट कोहली कप्तानी कर रहे. डु प्लेसिस बतौर इम्पैक्ट प्लेयर यह मैच खेल रहे हैं.
Match Mode 🔛@imVkohli 🤝 @liaml4893 #TATAIPL | #PBKSvRCB pic.twitter.com/EMyu6IcOui
— IndianPremierLeague (@IPL) April 20, 2023
Hello from Mohali 🏟️👋@PunjabKingsIPL 🆚 @RCBTweets
— IndianPremierLeague (@IPL) April 20, 2023
Who's winning the first game of today's double-header? ☀️#TATAIPL | #PBKSvRCB pic.twitter.com/hD8UNfMMPM
पंजाब किंग्स: शिखर धवन, प्रभसिमरन सिंह/राहुल चाहर (इम्पैक्ट प्लेयर), मैथ्यू शॉर्ट, हरप्रीत सिंह, लियाम लिविंगस्टोन/सिकंदर रजा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), सैम करन, शाहरुख खान, हरप्रीत बरार, कगिसो रबाडा और अर्शदीप सिंह.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, सुयश प्रभुदेसाई/आकाश दीप (इम्पैक्ट प्लेयर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, वानिंदु हसारंगा, हर्षल पटेल, वायने पर्नेल और मोहम्मद सिराज.
बेंगलुरु के खिलाफ हमेशा ही पंजाब टीम का पलड़ा भारी रहा है. दोनों टीमों के बीच अब तक 30 मैच खेले गए हैं, जिसमें पंजाब टीम ने सबसे ज्यादा 17 मुकाबलों में जीत हासिल की. जबकि बेंगलुरु टीम को 13 मैचों में ही जीत नसीब हुई है. इस बार आरसीबी इस जीत-हार के अंतर कुछ कम करने के इरादे से मैदान में उतरी है.
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 में पंजाब किंग्स (PBKS) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) टीमें आमने-सामने हैं. यह मुकाबला मोहाली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेला जा रहा है. थोड़ी देर में टॉस होने वाला है.