IPL 2023, RCB vs KKR Score: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने अपने 8वें मैच में शानदार जीत दर्ज की. बेंगलुरु के मैदान पर बुधवार (26 अप्रैल) को खेले गए मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को 21 रनों से करारी शिकस्त दी. इस मैच केकेआर के बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने मिलकर शानदार प्रदर्शन किया.
201 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी बेंगलुरु टीम अपने ही घरेलू मैदान पर 8 विकेट गंवाकर 179 रन ही बना सकी. इस तरह ये मैच गंवा दिया. टीम के लिए इस मैच में कप्तानी संभाल रहे विराट कोहली ने 37 गेंदों पर सबसे ज्यादा 54 रन बनाए. इनके अलावा महिपाल लोमरोर ने 34 और दिनेश कार्तिक ने 22 रन बनाए.
कोलकाता ने बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजी में भी शानदार प्रदर्शन किया. टीम के लिए स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए. जबकि सुयश शर्मा को 2 सफलता मिली. मीडियम तेज गेंदबाज आंद्रे रसेल ने भी 2 अहम विकेट झटके.
Back to winning ways, the @KKRiders 💜@RCBTweets came close to the target but it's #KKR who clinch a 21-run win in Bengaluru 👏🏻👏🏻
Scorecard ▶️ https://t.co/o8MipjFKT1 #TATAIPL | #RCBvKKR pic.twitter.com/VIUY9EzXMA— IndianPremierLeague (@IPL) April 26, 2023
बेंगलुरु की पारी के हाइलाइट्स
- बेंगलुरु टीम ने 154 रनों पर 8वां विकेट गंवाया. दिनेश कार्तिक 22 रन बनाकर कैच आउट हुए. इसके बाद आरसीबी टीम 20 ओवर में 8 विकेट गंवाकर 179 रन ही बना सकी और ये मैच 21 रनों से गंवा दिया.
- RCB ने 137 रनों पर छठा विकेट गंवाया. सुयश प्रभुदेसाई (10) रनआउट हुए. इसके बाद टीम को 152 के स्कोर पर 7वां झटका लगा. आंद्रे रसेल ने वानिंदु हसारंगा (5) को कैच आउट कराया.
- 115 रनों पर बेंगलुरु की आधी टीम सिमट गई. वरुण ने महिपाल लोमरोर (34) को कैच आउट कराया. इसके बाद आंद्रे रसेल ने कोहली को शिकार बनाया. विराट कोहली 54 रन बनाकर वेंकटेश के हाथों कैच आउट हुए.
- विराट कोहली ने 33 गेंदों पर ताबड़तोड़ अंदाज में फिफ्टी जमाई है. इस दौरान कोहली एक भी छक्का नहीं लगा सके. उन्होंने 6 चौके जमाए हैं. आरसीबी ने 11 ओवर में 3 विकेट पर 106 रन जमा दिए.
- बेंगलुरु टीम ने पावरप्ले में 58 रन बनाए और इसी स्कोर पर अपने 3 विकेट गंवा दिए. स्पिनर सुयश शर्मा ने फाफ डु प्लेसिस (17) और शहबाज अहमद (2) को शिकार बनाया. तीसरा विकेट ग्लेन मैक्सवेल (5) के रूप में वरुण चक्रवर्ती ने झटका.
जेसन की फिफ्टी से केकेआर ने बनाया बड़ा स्कोर
मैच में टॉस हारकर पहले बैटिंग करते कोलकाता टीम ने 5 विकेट पर 200 रन बनाए. जेसन रॉय ने 29 गेंदों पर 56 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 5 छक्के जमाए. उनके अलावा कप्तान नीतीश राणा ने 21 गेंदों पर 48 रन जड़े. वेंकटेश अय्यर ने 31 और जगदीसन ने 27 रन बनाए. आरसीबी के लिए विजय कुमार और वानिंदु हसारंगा ने 2-2 विकेट झटके.
कोलकाता की पारी के हाइलाइट्स
- आंद्रे रसेल भी अपना कमाल नहीं दिखा सके. वो 2 गेंदों पर 1 रन बनाकर मोहम्मद सिराज की बॉल पर क्लीन बोल्ड हो गए. यह कोलकाता टीम के लिए 185 रनों पर 5वां झटका था.
- स्पिनर वानिंदु हसारंगा ने एक ओवर में 2 विकेट झटके. पहले उन्होंने नीतीश राणा (48) को कैच आउट कराया. इसके बाद वेंकटेश अय्यर (31) को शिकार बनाया. दोनों कैच आउट हुए.
- विजय कुमार के 13वें ओवर में तीसरी बॉल पर नीतीश राणा को जीवनदान मिला. बाउंड्री पर मोहम्मद सिराज के पास आसान कैच का मौका था. नीतीश को दूसरा जीवनदान 15वें ओवर की 5वीं बॉल पर हर्षल पटेल ने दिया. तब नीतीश 19 रन पर खेल रहे थे.
- विजय कुमार ने एक ही ओवर में आरसीबी को दूसरी सफलता दिलाई. इस बार उन्होंने फिफ्टी जमाकर खेल रहे जेसन रॉय को क्लीन बोल्ड किया. उन्होंने 29 गेंदों पर 56 रन बनाए.
- बेंगलुरु टीम को पहली सफलता तेज गेंदबाज विजय कुमार ने 83 रनों के स्कोर पर दिलाई थी. उन्होंने एन जगदीसन को कैच आउट कराया. जगदीसन सिर्फ 27 रन ही बना सके.
- कोलकाता टीम ने तूफानी शुरूआत करते हुए 6 ओवर में बगैर विकेट गंवाए 66 रन जमा दिए हैं. 8वें ओवर में जेसन रॉय (52) ने 22 गेंदों पर फिफ्टी पूरी की. उनका साथ जगदीसन (22) ने दिया. केकेआर ने 8 ओवर में बगैर विकेट गंवाए 75 रन बनाए.
.@chakaravarthy29 kept things tight with the ball in the chase with his three-wicket haul & he becomes our 🔝 performer from the second innings of the #RCBvKKR match in the #TATAIPL 👌🏻👌🏻
— IndianPremierLeague (@IPL) April 26, 2023
A look at his bowling summary 🔽 pic.twitter.com/3yeVlBKeXz
मैच में ये है दोनों टीमों की प्लेइंग-11
बेंगलुरु टीम: विराट कोहली (कप्तान), महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), सुयश प्रभुदेसाई, डेविड विली, वानिंदु हसरंगा, विजय कुमार, हर्षल पटेल और मोहम्मद सिराज.
कोलकाता टीम: एन जगदीशन (विकेटकीपर), जेसन रॉय, वेंकटेश अय्यर, नीतीश राणा (कप्तान), आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, सुनील नरेन, डेविड विस, वैभव अरोड़ा, उमेश यादव और वरुण चक्रवर्ती
कोलकाता टीम की लगातार 4 हार के बाद पहली जीत
नीतीश राणा की कप्तानी वाली केकेआर टीम ने 8 में से 3 ही मैच जीते हैं. वह पॉइंट्स टेबल में 7वें नंबर पर काबिज है. कोलकाता टीम ने इससे पहले लगातार 4 मैचों से हार झेली थी.
दूसरी ओर बेंगलुरु की टीम ने 8 में से 4 मुकाबले जीते हैं. यह टीम इस समय अंक तालिका में 5वें नंबर पर काबिज है. आरसीबी पिछले दो मैचों से जीतती आ रही थी, मगर इस बार उसे हार झेलनी पड़ी है.