scorecardresearch
 
Advertisement

IPL 2023 GT vs CSK Final Updates: कई बार हटे कवर्स, हार्दिक-धोनी भी मैदान में आए... आखिर टल गया IPL फाइनल

aajtak.in | अहमदाबाद | 28 मई 2023, 11:37 PM IST

IPL 2023 Final GT Vs CSK Updates, MS Dhoni Vs Hardik Pandya: आईपीएल 2023 का मेगा फाइनल (IPL 2023 Final) रविवार (28 मई) को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होना था, लेकिन बारिश के कारण मैच नहीं हो सका. अब यह खिताबी मैच सोमवार (रिजर्व-डे) को होगा. यह मैच महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स और हार्दिक पंड्या के नेतृत्व वाली गुजरात टाइटन्स बीच होना है.

IPL Final IPL Final

हाइलाइट्स

  • आईपीएल 2023 फाइनल बारिश से धुला
  • अब सोमवार को होगा फाइनल मुकाबला
  • फाइनल में होगी गुजरात-CSK की टक्कर
  • रविवार को बारिश के कारण टॉस भी नहीं हुआ

Indian Premier League 2023 Final Gujarat titans vs Chennai super kings Live Score Updates, MS Dhoni Vs Hardik Pandya: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 का फाइनल मुकाबला रविवार (28 मई) को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होना था, लेकिन यह बारिश के कारण नहीं हो सका है. यह मैच महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स और हार्दिक पंड्या के नेतृत्व वाली गुजरात टाइटन्स बीच होना है. अब यह खिताबी मुकाबला रिजर्व-डे यानी सोमवार (29 मई) को होगा.

11:06 PM (2 वर्ष पहले)

बारिश के कारण धुला फाइनल, अब सोमवार को होगा मैच

Posted by :- Shribabu Gupta

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में बारिश इस कदर की हुई कि मुकाबले में टॉस तक नहीं हो पाया. नतीजा ये हुआ कि फाइनल मुकाबले को एक दिन के लिए आगे बढ़ा दिया गया है. अब सीएसके और गुजरात टाइटन्स का फाइनल मुकाबला रिजर्व डे यानी 29 मई (सोमवार) को खेला जाएगा. टॉस अब सोमवार को शाम 7.00 बजे होगा. वहीं मुकाबले की शुरुआत शाम 7.30 बजे से होगी.

10:41 PM (2 वर्ष पहले)

अंपायर ने दिया ये बयान

Posted by :- Anurag Jha

बारिश का कहर जारी है. इसी बीच अंपायर रॉड टकर ने साइमन डूल से बातचीत में बड़ा बयान दिया. रॉड टकर ने कहा कि कि पांच ओवर के खेल के लिए कट-ऑफ समय 12.06 बजे है. ऐसे में वे 11 बजे तक तो जरूर इंतजार करेंगे. यदि 11 बजे तक बारिश जारी रहती है तो फिर मुश्किल होगा.

9:52 PM (2 वर्ष पहले)

बारिश का कहर जारी

Posted by :- Anurag Jha

मैदान पर अब भी बारिश हो रही है और कवर मजबूती से अपनी जगह पर मौजूद हैं. सभी प्लेयर्स और फैन्स मौसम के साफ होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. अब आज यदि मुकाबला होता है तो वह 20 ओवरों का नही्ं होगा. 20 ओवर्स के मैच के लिए कटऑफ टाइम 9.35 मिनट तक था.

9:25 PM (2 वर्ष पहले)

अहमदाबाद में तेज बारिश

Posted by :- Anurag Jha

अहमदाबाद में फिर से तेज बारिश शुरू हो गई है. कवर्स मैदान पर बिछा दिए गए हैं. धोनी-हार्दिक समेत दोनों टीमों के खिलाड़ी फिर से डगआउट में वापस चले गए हैं.

Advertisement
9:04 PM (2 वर्ष पहले)

अहमदाबाद में बारिश रुकी

Posted by :- Anurag Jha

अहमदाबाद में बारिश रुक गई है और सुपर सोपर का इस्तेमाल किया जा रहा है. अब कवर्स भी हटाए जा रहे हैं. यानी मैच के आज ही होने की संभावना दिख रही है. फिलहाल आउटफील्ड गीला है जिसे सुखाने का प्रयास किया जा रहा है.

8:32 PM (2 वर्ष पहले)

ये है ताजा अपडेट

Posted by :- Anurag Jha

बारिश अब भी तेज हो रही है. रात 9.35 बजे तक यदि खेल शुरू होता है तो ओवर्स में कोई कटौती नहीं की जाएगी. वहीं पांच ओवर के शूटआउट के लिए कट-ऑफ टाइम 12.06 बजे है. अगर आज बारिश के चलते मैच नहीं हुआ तो यह रिजर्व डे (29 मई) में जाएगा.

7:30 PM (2 वर्ष पहले)

बारिश अब भी जारी

Posted by :- Anurag Jha

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारी बारिश हो रही है. फिलहाल खेल का शुरू होना मुश्किल लग रहा है.

7:14 PM (2 वर्ष पहले)

क्लोजिंग सेरेमेनी

Posted by :- Anurag Jha

अहमदाबाद बारिश के बीच क्लोजिंग सेरेमनी का भी आयोजन हो रहा है. पहले डीजे न्यूक्लिया ने परफॉर्मेंस दिया, जिसपर दर्शक थिरकने को मजबूर हो गए. रैपर किंग, रैपर डिवाइन और जोनिता भी परफॉर्म करने जा रहे हैं.

7:07 PM (2 वर्ष पहले)

टॉस में देरी

Posted by :- Anurag Jha

अहमदाबाद में बारिश का कहर जारी है जिसके चलते टॉस में देरी हो गई है. हालांकि अच्छी बात यह है कि 9.35 तक खेल शुरू होने की स्थिति में एक भी ओवरों की कटौती नहीं की जाएगी. पांच-पांच ओवरों के लिए कट ऑफ टाइम 12.06 मिनट है.

Advertisement
6:37 PM (2 वर्ष पहले)
6:36 PM (2 वर्ष पहले)

अहमदाबाद में बारिश शुरू

Posted by :- Anurag Jha

फाइनल मैच से पहले एक बुरी खबर सामने आई है. अहमदाबाद में बारिश शुरू हो गई, जो चिंता का विषय है. फैन्स उम्मीद कर रहे होंगें कि ये बारिश जल्द छूट जाए ताकि मैच जल्दी शुरू हो सके. बारिश के चलते टॉस में भी देरी होनी तय है.

6:23 PM (2 वर्ष पहले)

कुछ ही देर में होगी क्लोजिंग सेरेमनी

Posted by :- Anurag Jha

नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आज क्लोजिंग सेरेमनी का आयोजन किया जाएगा. डीजे न्यूक्लिया, जोनिता गांधी, रैपर डिवाइन शानदार प्रस्तुति देंगे.

6:02 PM (2 वर्ष पहले)

अंबति रायडू ने लिया रिटायरमेंट

Posted by :- Anurag Jha

क्लिक करें- फाइनल से पहले चेन्नई टीम को बड़ा झटका, इस स्टार प्लेयर ने किया संन्यास का ऐलान

3:49 PM (2 वर्ष पहले)

हर मैच में स्टेडियम में पहुंचे 50 कैमरे, ऐसे हुई आईपीएल की LIVE कवरेज

Posted by :- Krishan Kumar

आईपीएल की कवरेज में स्टेडियम में हर बार 50 कैमरों से मैच का प्रसारण किया गया. आख‍िर कैसे यह सब हुआ, देखें वीडियो.

Advertisement
3:17 PM (2 वर्ष पहले)

कैसे तैयार हुईं IPL 2023 की पिच, देखें VIDEO

Posted by :- Krishan Kumar

आईपीएल 2023 में पिच कैसे तैयार हुई हैं, यहां देखें वीडियो 

 

3:13 PM (2 वर्ष पहले)

IPL 2023 के फाइनल में किसे मिलेगा प्लेयर ऑफ द मैच का ख‍िताब?

Posted by :- Krishan Kumar

लखनऊ सुपर जायंट्स ने एक ट्ववीट किया और लोगों से पूछा आख‍िर IPL फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच का ख‍िताब किसे मिलेगा? लोग इस सवाल पर जबरदस्त रिएक्शन दे रहे हैं. 
 

    

3:06 PM (2 वर्ष पहले)

IPL Final Trophy: क्या आपने देखी है इस बार की आईपीएल ट्रॉफी?

Posted by :- Krishan Kumar

आईपीएल 2023 का फाइनल जो भी जीतेगा, उसे ये शानदार ट्रॉफी मिलेगी. 
 


 

2:55 PM (2 वर्ष पहले)

IPL प्लेऑफ में खतरनाक हो जाते हैं शुभमन गिल, आंकड़े दे रहे हैं गवाही

Posted by :- Krishan Kumar

शुभमन गिल ने इस आईपीएल में अब तक 851 रन बनाए हैं. वह आईपीएल के प्लेऑफ मुकाबलों में तो और खतरनाक हो जाते हैं. 
 

 

2:53 PM (2 वर्ष पहले)

IPL के बीच बुमराह का ऐलान- जल्द मिलते हैं, जूतों का फोटो किया शेयर

Posted by :- Krishan Kumar

IPL के बीच जसप्रीत बुमराह ने एक ऐलान किया. उनकी जल्द अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी हो सकती है. उन्होंने जूतों के साथ एक फोटो शेयर किया और लिखा- हैलो फ्रेंडस जल्द मिलते हैं. 
 

 

Advertisement
2:47 PM (2 वर्ष पहले)

गुुजरात के कप्तान हार्द‍िक पंड्या कैसे बन गया धांसू कप्तान, सामने आया अनदेखा VIDEO

Posted by :- Krishan Kumar

हार्द‍िक पंड्या में ऐसा क्या है, जो वह T-20 फॉर्मेट के जबरदस्त कप्तान बन गए हैं. इस बारे में गुजरात टाइटन्स के ख‍िलाड़‍ियों ने हार्द‍िक से जुड़ी कई खास बातें बताई हैं. 
 

 

1:40 PM (2 वर्ष पहले)

IPL: मोहम्मद शमी या राश‍िद खान? कौन जीतेगा पर्पल कैप

Posted by :- Krishan Kumar

मोहम्मद शमी, राश‍िद खान और मोहित शर्मा ने अपनी गेंदबाजी से कहर बरपाया है. देखें किन गेंदबाजों ने IPL 2023 में सबसे ज्यादा व‍िकेट लिए हैं. वैसे मोहम्मद शमी और राश‍िद खान में पर्पल कैप के लिए होड़ है. जो गेंदबाज आईपीएल में सबसे ज्यादा व‍िकेट लेता है, उसे पर्पल कैप का ख‍िताब मिलता है. 

देखें पूरी लिस्ट   
IPL
 

1:02 PM (2 वर्ष पहले)

शुभमन गिल की कहानी, उन्हीं की जुबानी, देखें VIDEO

Posted by :- Krishan Kumar

शुभमन गिल का गुजरात टाइटन्स में अब तक का अनुभव कैसा रहा है. देखें वाीडियो 
 

 

12:56 PM (2 वर्ष पहले)

जब हुई CSK के ख‍िलाड़‍ियों की रीयून‍ियन, सुरेश रैना भी आए नजर, देखें VIDEO

Posted by :- Krishan Kumar

CSK ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें सुरेश रैना, ड्वेन ब्रावो, माइकल हसी

और आशीष नेहरा समेत कई ख‍िलाड़ी एक दूसरे से गले मिलते हुए नजर आ रहे हैं. 
  

12:35 PM (2 वर्ष पहले)

IPL 2023 Final: गुजरात के 3 गेंदबाजों ने मिलकर झटके हैं 79 व‍िकेेट

Posted by :- Krishan Kumar

गुजरात टाइटन्स के मोहम्मद शमी, राश‍िद खान और मोहित शर्मा ने म‍िलकर 79 विकेट ल‍िए हैं. 
 

 

Advertisement
12:17 PM (2 वर्ष पहले)

IPL 2023 : सबसे ज्यादा रन बनाए हैं शुभमन गिल ने, देखें कौन जीत सकता है ऑरेन्ज कैप

Posted by :- Krishan Kumar

शुभमन गिल आईपीएल 2023 में सर्वाध‍िक रन बनाने वाले ख‍िलाड़ी हैं 

IPL
 

11:51 AM (2 वर्ष पहले)

IPL फाइनल में कब-कौन सी टीम जीती, पहला मैच किसने जीता? यहां देखें पूरी लिस्ट

Posted by :- Krishan Kumar

आईपीएल 2008 का ख‍िताब सबसे पहले राजस्थान रॉयल्स ने जीता था 

IPL

11:31 AM (2 वर्ष पहले)

IPL 2023 थ्पदंस: अगर आज के मैच में बारिश हुई तो कौन बनेगा व‍िजेता, जानें गण‍ित

Posted by :- Krishan Kumar

अगर गुजरात-चेन्नई के बीच होने वाले फाइनल में बारिश हुई और मैच रद्द हुआ तो कौन जीतेगा यह ट्रॉफी. इस बारे में आईपीएल प्लेइंग कंडीशन्स के तहत नियम निर्धार‍ित किए हैं.
इस बारे में आसान भाषा में समझें: बारिश से धुला फाइनल मैच तो गुजरात-चेन्नई में कौन बनेगा चैम्पियन?  

10:39 AM (2 वर्ष पहले)

आईपीएल ग्रैंड फिनाले से पहले द‍िखेगा इस सिंगर का जलवा

Posted by :- Krishan Kumar

आईपीएल ग्रैंड फिनाले की क्लोजिंग सेरेमनी में सिंगर किंग की जादुई आवाज का जलवा देखने को म‍िलेगा. 

देखें वीडियो:   

 

10:35 AM (2 वर्ष पहले)

73 मैच, 12 वेन्यू और 58 दिनों के बाद.... दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम में होगा फाइनल

Posted by :- Krishan Kumar

Narendra Modi Stadium Today Video: IPL 2023 का फाइनल नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शाम में होगा 73 मैचों के बाद आईपीएल का फाइनल होने जा रहा है. इस मैच के लिए सारी तैयार‍ियां पूरी हो चुकी हैं.

देखें इस ऐत‍िहास‍िक स्टेडियम का वीडियो 

 

Advertisement
10:27 AM (2 वर्ष पहले)

IPL के ओपन‍िंंग मैच से जुड़े आंकड़े हैं बेहद द‍िलचस्प

Posted by :- Krishan Kumar

सिर्फ 5 बार (2011, 2014, 2015, 2018, 2020) पहला मैच खेलने वाली टीम चैम्पियन बनी - सिर्फ 3 बार (2011, 2014, 2018) पहला मैच जीतने वाली टीम चैम्पियन बनी - सिर्फ 2 बार (2015, 2020) पहला मैच हारने वाली टीम चैम्पियन बनी, दोनों बार ये कारनामा मुंबई टीम ने किया है.

10:00 AM (2 वर्ष पहले)

IPL का धाकड़ बल्लेबाज नहीं खेलेगा WTC फाइनल, जानें वजह

Posted by :- Krishan Kumar

ऋतुराज गायकवाड़ की शादी होने वाली है. इस कारण वो WTC Final से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह IPL में धूम मचाने वाले धाकड़ बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल की एंट्री हुई है. 
यहां पढ़ें पूरी खबर: गायकवाड़ की जगह यशस्वी की एंट्री

 

9:44 AM (2 वर्ष पहले)

धोनी या पंड्या, आज कौन जीतेगा IPL 2023 का ताज, देखें मैच से पहले का प्रीव्यू

Posted by :- Krishan Kumar

आख‍िर IPL 2023 के फाइनल में मुकाबले में CSK और GT में से कौन सी टीम मजूबत है? गुजरात के मजबूत ख‍िलाड़ी कौन से हैं और चेन्नई के कौन से ख‍िलाड़ी खेल खराब कर सकते हैं.
इस बारे में पूरा अपडेट यहां पढ़ें: 

फाइनल मुकाबले की आ गई घड़ी, आज धोनी-हार्दिक में कौन मारेगा बाजी?

7:11 AM (2 वर्ष पहले)

कब और कौन बना है आईपीएल चैम्प‍ियन?

Posted by :- Krishan Kumar

चेन्नई 4 बार, जबकि गुजरात टीम 1 बार चैम्पियन बनी IPL में सबसे ज्यादा 5 बार खिताब जीतने का रिकॉर्ड मुंबई इंडियंस (MI) के नाम है. रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई ने ये सभी खिताब 2013, 2015, 2017, 2019, 2020 सीजन में जीते हैं. धोनी की कप्तानी में चेन्नई टीम ने 4 बार (2010, 2011, 2018, 2021) ट्रॉफी जीती है. हैदराबाद फ्रेंचाइजी ने दो बार (डेक्कन चार्जर्स 2009, सनराइजर्स हैदराबाद 2016) खिताब जीता है. गौतम गंभीर की कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) दो बार (2012, 2014) चैम्पियन बनी. इन तीनों टीमों के अलावा राजस्थान रॉयल्स (2008) और गुजरात टाइटन्स (2022) ने 1-1 बार खिताब जीता है.

7:06 AM (2 वर्ष पहले)

धोनी-पंड्या की टीमें बनाएंगी ये दिलचस्प र‍िकॉर्ड, क्या आप जानते हैं?

Posted by :- Krishan Kumar

आईपीएल के इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है, जब ओपनिंग मैच खेलने वाली दोनों टीमें उसी सीजन के फाइनल में पहुंची हों. ओपनिंग मैच चेन्नई और गुजरात के बीच 31 मार्च को अहमदाबाद में खेला गया था. तब गुजरात ने मैच 5 विकेट से जीता था. फिर दोनों टीमें क्वालिफायर-1 में एक दूसरे से खेलीं. जहां चेन्नई ने जीत दर्ज की और फाइनल मुकाबले में एंट्री की.

पढ़ें पूरी खबर: आईपीएल इतिहास का अद्भुत संयोग... आज धोनी-पंड्या की टीमें करेंगी ये कमाल

Advertisement
Advertisement