IPL Final Indian Premier League 2023 Final Gujarat titans vs Chennai super kings Live Score Updates, MS Dhoni Vs Hardik Pandya: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 का फाइनल मुकाबला रविवार (28 मई) को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होना था, लेकिन यह बारिश के कारण नहीं हो सका है. यह मैच महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स और हार्दिक पंड्या के नेतृत्व वाली गुजरात टाइटन्स बीच होना है. अब यह खिताबी मुकाबला रिजर्व-डे यानी सोमवार (29 मई) को होगा.
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में बारिश इस कदर की हुई कि मुकाबले में टॉस तक नहीं हो पाया. नतीजा ये हुआ कि फाइनल मुकाबले को एक दिन के लिए आगे बढ़ा दिया गया है. अब सीएसके और गुजरात टाइटन्स का फाइनल मुकाबला रिजर्व डे यानी 29 मई (सोमवार) को खेला जाएगा. टॉस अब सोमवार को शाम 7.00 बजे होगा. वहीं मुकाबले की शुरुआत शाम 7.30 बजे से होगी.
Thanks to all the fans for their continued patience and support 👏🏻👏🏻
— IndianPremierLeague (@IPL) May 28, 2023
See you tomorrow in Ahmedabad 🤗
⏰ 7:30 PM IST #TATAIPL | #Final | #CSKvGT pic.twitter.com/2UUkSKYmKO
बारिश का कहर जारी है. इसी बीच अंपायर रॉड टकर ने साइमन डूल से बातचीत में बड़ा बयान दिया. रॉड टकर ने कहा कि कि पांच ओवर के खेल के लिए कट-ऑफ समय 12.06 बजे है. ऐसे में वे 11 बजे तक तो जरूर इंतजार करेंगे. यदि 11 बजे तक बारिश जारी रहती है तो फिर मुश्किल होगा.
The Umpires are here with the latest update on the rain delay 🌧️
— IndianPremierLeague (@IPL) May 28, 2023
Hear what they have to say 👇 #TATAIPL | #CSKvGT | #Final pic.twitter.com/qG6LVj4uvh
मैदान पर अब भी बारिश हो रही है और कवर मजबूती से अपनी जगह पर मौजूद हैं. सभी प्लेयर्स और फैन्स मौसम के साफ होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. अब आज यदि मुकाबला होता है तो वह 20 ओवरों का नही्ं होगा. 20 ओवर्स के मैच के लिए कटऑफ टाइम 9.35 मिनट तक था.
अहमदाबाद में फिर से तेज बारिश शुरू हो गई है. कवर्स मैदान पर बिछा दिए गए हैं. धोनी-हार्दिक समेत दोनों टीमों के खिलाड़ी फिर से डगआउट में वापस चले गए हैं.
अहमदाबाद में बारिश रुक गई है और सुपर सोपर का इस्तेमाल किया जा रहा है. अब कवर्स भी हटाए जा रहे हैं. यानी मैच के आज ही होने की संभावना दिख रही है. फिलहाल आउटफील्ड गीला है जिसे सुखाने का प्रयास किया जा रहा है.
बारिश अब भी तेज हो रही है. रात 9.35 बजे तक यदि खेल शुरू होता है तो ओवर्स में कोई कटौती नहीं की जाएगी. वहीं पांच ओवर के शूटआउट के लिए कट-ऑफ टाइम 12.06 बजे है. अगर आज बारिश के चलते मैच नहीं हुआ तो यह रिजर्व डे (29 मई) में जाएगा.
UPDATE from Ahmedabad 🚨
— IndianPremierLeague (@IPL) May 28, 2023
Overs will start reducing after 9:35 PM IST. #TATAIPL | #Final
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारी बारिश हो रही है. फिलहाल खेल का शुरू होना मुश्किल लग रहा है.
Rain visuals near Narendra Modi Stadium and surrounding area. #CSKvGT #IPL2023Final #IPLFinal #GTvCSK pic.twitter.com/r6WtGJe6ek
— Shribabu Gupta (@ShribabuG) May 28, 2023
अहमदाबाद बारिश के बीच क्लोजिंग सेरेमनी का भी आयोजन हो रहा है. पहले डीजे न्यूक्लिया ने परफॉर्मेंस दिया, जिसपर दर्शक थिरकने को मजबूर हो गए. रैपर किंग, रैपर डिवाइन और जोनिता भी परफॉर्म करने जा रहे हैं.
An entertaining performance to kick off the #TATAIPL 2023 Final 🙌
— IndianPremierLeague (@IPL) May 28, 2023
Nucleya makes Ahmedabad groove to his tunes 🎶🎶#TATAIPL | #Final | #CSKvGT pic.twitter.com/RWTcbMzH06
अहमदाबाद में बारिश का कहर जारी है जिसके चलते टॉस में देरी हो गई है. हालांकि अच्छी बात यह है कि 9.35 तक खेल शुरू होने की स्थिति में एक भी ओवरों की कटौती नहीं की जाएगी. पांच-पांच ओवरों के लिए कट ऑफ टाइम 12.06 मिनट है.
🚨 Update
— IndianPremierLeague (@IPL) May 28, 2023
It's raining 🌧️ in Ahmedabad & the TOSS has been delayed!
Stay Tuned for more updates.
Follow the match ▶️ https://t.co/IUkeFQS4Il#TATAIPL | #Final | #CSKvGT pic.twitter.com/eGuqO05EGr
क्लिक करें- अगर बारिश से धुला फाइनल मैच तो गुजरात-चेन्नई में से कौन बनेगा चैम्पियन? जानें समीकरण
फाइनल मैच से पहले एक बुरी खबर सामने आई है. अहमदाबाद में बारिश शुरू हो गई, जो चिंता का विषय है. फैन्स उम्मीद कर रहे होंगें कि ये बारिश जल्द छूट जाए ताकि मैच जल्दी शुरू हो सके. बारिश के चलते टॉस में भी देरी होनी तय है.
नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आज क्लोजिंग सेरेमनी का आयोजन किया जाएगा. डीजे न्यूक्लिया, जोनिता गांधी, रैपर डिवाइन शानदार प्रस्तुति देंगे.
Inching closer to the ultimate showdown ⏳
— IndianPremierLeague (@IPL) May 28, 2023
It all boils down to this 👊
Who will emerge victorious in the #Final 🏆 #TATAIPL | #CSKvGT pic.twitter.com/fBMqYDu4pG
क्लिक करें- फाइनल से पहले चेन्नई टीम को बड़ा झटका, इस स्टार प्लेयर ने किया संन्यास का ऐलान
आईपीएल की कवरेज में स्टेडियम में हर बार 50 कैमरों से मैच का प्रसारण किया गया. आखिर कैसे यह सब हुआ, देखें वीडियो.
All the action, drama, emotion which is set to get captured by more than 50 different cameras across the stadium 🎥
— IndianPremierLeague (@IPL) May 28, 2023
Mr. Dev Shriyan, Director - Production and Broadcast breaks down the coverage of the Final Showdown for us👌🏻👌🏻#TATAIPL | #CSKvGT | #Final pic.twitter.com/pankEr6VHz
आईपीएल 2023 में पिच कैसे तैयार हुई हैं, यहां देखें वीडियो
लखनऊ सुपर जायंट्स ने एक ट्ववीट किया और लोगों से पूछा आखिर IPL फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब किसे मिलेगा? लोग इस सवाल पर जबरदस्त रिएक्शन दे रहे हैं.
आईपीएल 2023 का फाइनल जो भी जीतेगा, उसे ये शानदार ट्रॉफी मिलेगी.
शुभमन गिल ने इस आईपीएल में अब तक 851 रन बनाए हैं. वह आईपीएल के प्लेऑफ मुकाबलों में तो और खतरनाक हो जाते हैं.
IPL के बीच जसप्रीत बुमराह ने एक ऐलान किया. उनकी जल्द अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी हो सकती है. उन्होंने जूतों के साथ एक फोटो शेयर किया और लिखा- हैलो फ्रेंडस जल्द मिलते हैं.
हार्दिक पंड्या में ऐसा क्या है, जो वह T-20 फॉर्मेट के जबरदस्त कप्तान बन गए हैं. इस बारे में गुजरात टाइटन्स के खिलाड़ियों ने हार्दिक से जुड़ी कई खास बातें बताई हैं.
मोहम्मद शमी, राशिद खान और मोहित शर्मा ने अपनी गेंदबाजी से कहर बरपाया है. देखें किन गेंदबाजों ने IPL 2023 में सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं. वैसे मोहम्मद शमी और राशिद खान में पर्पल कैप के लिए होड़ है. जो गेंदबाज आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेता है, उसे पर्पल कैप का खिताब मिलता है.
देखें पूरी लिस्ट

शुभमन गिल का गुजरात टाइटन्स में अब तक का अनुभव कैसा रहा है. देखें वाीडियो
CSK ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें सुरेश रैना, ड्वेन ब्रावो, माइकल हसी
और आशीष नेहरा समेत कई खिलाड़ी एक दूसरे से गले मिलते हुए नजर आ रहे हैं.
गुजरात टाइटन्स के मोहम्मद शमी, राशिद खान और मोहित शर्मा ने मिलकर 79 विकेट लिए हैं.
शुभमन गिल आईपीएल 2023 में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं

आईपीएल 2008 का खिताब सबसे पहले राजस्थान रॉयल्स ने जीता था

अगर गुजरात-चेन्नई के बीच होने वाले फाइनल में बारिश हुई और मैच रद्द हुआ तो कौन जीतेगा यह ट्रॉफी. इस बारे में आईपीएल प्लेइंग कंडीशन्स के तहत नियम निर्धारित किए हैं.
इस बारे में आसान भाषा में समझें: बारिश से धुला फाइनल मैच तो गुजरात-चेन्नई में कौन बनेगा चैम्पियन?
आईपीएल ग्रैंड फिनाले की क्लोजिंग सेरेमनी में सिंगर किंग की जादुई आवाज का जलवा देखने को मिलेगा.
देखें वीडियो:
Narendra Modi Stadium Today Video: IPL 2023 का फाइनल नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शाम में होगा 73 मैचों के बाद आईपीएल का फाइनल होने जा रहा है. इस मैच के लिए सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं.
देखें इस ऐतिहासिक स्टेडियम का वीडियो
सिर्फ 5 बार (2011, 2014, 2015, 2018, 2020) पहला मैच खेलने वाली टीम चैम्पियन बनी - सिर्फ 3 बार (2011, 2014, 2018) पहला मैच जीतने वाली टीम चैम्पियन बनी - सिर्फ 2 बार (2015, 2020) पहला मैच हारने वाली टीम चैम्पियन बनी, दोनों बार ये कारनामा मुंबई टीम ने किया है.
ऋतुराज गायकवाड़ की शादी होने वाली है. इस कारण वो WTC Final से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह IPL में धूम मचाने वाले धाकड़ बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल की एंट्री हुई है.
यहां पढ़ें पूरी खबर: गायकवाड़ की जगह यशस्वी की एंट्री
आखिर IPL 2023 के फाइनल में मुकाबले में CSK और GT में से कौन सी टीम मजूबत है? गुजरात के मजबूत खिलाड़ी कौन से हैं और चेन्नई के कौन से खिलाड़ी खेल खराब कर सकते हैं.
इस बारे में पूरा अपडेट यहां पढ़ें:
फाइनल मुकाबले की आ गई घड़ी, आज धोनी-हार्दिक में कौन मारेगा बाजी?
चेन्नई 4 बार, जबकि गुजरात टीम 1 बार चैम्पियन बनी IPL में सबसे ज्यादा 5 बार खिताब जीतने का रिकॉर्ड मुंबई इंडियंस (MI) के नाम है. रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई ने ये सभी खिताब 2013, 2015, 2017, 2019, 2020 सीजन में जीते हैं. धोनी की कप्तानी में चेन्नई टीम ने 4 बार (2010, 2011, 2018, 2021) ट्रॉफी जीती है. हैदराबाद फ्रेंचाइजी ने दो बार (डेक्कन चार्जर्स 2009, सनराइजर्स हैदराबाद 2016) खिताब जीता है. गौतम गंभीर की कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) दो बार (2012, 2014) चैम्पियन बनी. इन तीनों टीमों के अलावा राजस्थान रॉयल्स (2008) और गुजरात टाइटन्स (2022) ने 1-1 बार खिताब जीता है.
आईपीएल के इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है, जब ओपनिंग मैच खेलने वाली दोनों टीमें उसी सीजन के फाइनल में पहुंची हों. ओपनिंग मैच चेन्नई और गुजरात के बीच 31 मार्च को अहमदाबाद में खेला गया था. तब गुजरात ने मैच 5 विकेट से जीता था. फिर दोनों टीमें क्वालिफायर-1 में एक दूसरे से खेलीं. जहां चेन्नई ने जीत दर्ज की और फाइनल मुकाबले में एंट्री की.
पढ़ें पूरी खबर: आईपीएल इतिहास का अद्भुत संयोग... आज धोनी-पंड्या की टीमें करेंगी ये कमाल