मुंबई इंडियंस का मौजूदा आईपीएल में खराब दौर पीछा छोड़ने का नाम ही नहीं ले रहा है. रोहित शर्मा के नेतृत्व वाली मुंबई इंडियंस को रविवार को लगातार आठवीं शिकस्त का सामना करना पड़ा. केएल राहुल के नाबाद शतक से लखनऊ सुपरजायंट्स ने 168/6 का स्कोर खड़ा किया, जिसका पीछा करते हुए एमआई की टीम 8 विकेट पर 132 रन बना सकी. लखनऊ सुपरजायंट्स की यह 8 मैचों में पांचवीं जीत रही और वह अंक तालिका में टॉप-4 में पहुंच चुकी है. मुंबई इंडियंस बिना खाता खोले आखिरी स्थान पर है. मौजूदा आईपीएल में यह दोनों टीमों के बीच दूसरी भिड़ंत थी. इससे पहले जब दोनों टीमें आमने-सामने थी तब लखनऊ ने अपने कप्तान केएल राहुल के शतक के दम पर उनको 200 रनों का लक्ष्य दिया था लेकिन मुंबई की टीम 9 विकेट पर 181 रन ही बना सकी थी.