इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के 37वें मैच में रविवार को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के कप्तान केएल राहुल का जलवा देखने को मिला. केएल राहुल ने मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों की भरपूर धुनाई करते हुए 62 गेंदों पर नाबाद 103 रनों की पारी खेल दी. अपनी इस शानदार पारी में राहुल ने 12 चौके और 4 छक्के उड़ाए.
केएल राहुल का मौजूदा सीजन में यह दूसरा शतक है. इससे पहले राहुल ने मुंबई इंडियंस के ही खिलाफ इस सीजन का अपना पहला शतक जड़ा था. तब भी उन्होंने नाबाद 103 रनों की पारी खेली थी. मतलब राहुल ने अपने दोनों शतक एक ही टीम के खिलाफ लगाए और दोनों में उनका स्कोर एक समान रहा था. साथ ही दोनों ही शतकीय पारी में वह नाबाद लौटे.
राहुल ने सैमसन को पीछे छोड़ा
ओवरऑल केएल राहुल का के आईपीएल करियर का यह चौथा शतक रहा. इसके साथ ही वह आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले भारतीय खिलाड़ियों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. संजू सैमसन तीन शतक के साथ इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर फिसल गए हैं. विराट कोहली 5 शतकों के साथ सबसे ज्यादा सेंचुरी लगाने वाले भारतीय खिलाड़ी हैं.
केएल राहुल का मुंबई इंडियस के खिलाफ यह तीसरा आईपीएल शतक रहा. आईपीएल में किसी और बल्लेबाज ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ अबतक एक से ज्यादा शतक नहीं लगा सका है. आईपीएल 2022 में अपने इस दूसरे शतक के बाद केएल राहुल ऑरेन्ज कैप की रेस में भी दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. आईपीएल 2022 में राहुल के नाम 8 पारियों में 61.33 की औसत से 368 रन दर्ज हैं. राजस्थान रॉयलस के जोस बटलर ऑरेन्ज कैप की रेस में टॉप पर हैं.
आईपीएल 2022 में सबसे ज्यादा रन -
1.जोस बटलर- 491 रन, 3 शतक, 2 अर्धशतक
2. केएल राहुल- 368 रन, 2 शतक, 1 अर्धशतक
3.हार्दिक पंड्या- 295 रन, 3 अर्धशतक
4. तिलक वर्मा- 272 रन, 2 अर्धशतक
5. फाफ डु प्लेसिस- 255 रन, 2 अर्धशतक