गुजरात टाइटन्स ने अपने डेब्यू सीजन में शानदार प्रदर्शन करते हुए आईपीएल का खिताब जीत लिया. रविवार को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आयोजित फाइनल मैच में हार्दिक पंड्या की टीम ने राजस्थान पर सात विकेट से जीत हासिल की. इस शानदार जीत के बाद गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल ने गुजरात टाइटन्स के खिलाड़ियों से मुलाकात की. इस दौरान सीएम पटेल ने पूरी टीम को सम्मानित किया. साथ ही, सीएम ने टीम के कप्तान हार्दिक पंड्या को स्मृति चिन्ह भी भेंट किया. गुजरात टाइटन्स की टीम ने ट्रॉफी जीतने का जश्न खास अंदाज में मनाया है. टीम के प्लेयर्स ने अहमदाबाद में रोड शो कर अपने फैंस और सपोर्ट्स का आभार जताया.