scorecardresearch
 

RCB Vs LSG IPL 2022: बेंगलुरु ने लखनऊ को 18 रनों से हराया, कप्तान फाफ बने RCB की जीत के हीरो

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 18 रनों से मात दी है. बेंगलुरु ने इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए 181 का स्कोर बनाया था.

Advertisement
X
Faf Du Plesis (File Pic)
Faf Du Plesis (File Pic)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की लखनऊ पर शानदार जीत
  • 182 का लक्ष्य हासिल नहीं कर पाई लखनऊ सुपर जायंट्स

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में 19 अप्रैल को हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को मात दी. कप्तान फाफ डु प्लेसिस की 96 रनों की पारी की बदौलत बेंगलुरु ने 181 का स्कोर बनाया था, जवाब में लखनऊ सुपर जायंट्स इस लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाई. और 18 रनों से मैच गंवा दिया. 

लखनऊ की ओर से क्रुणाल पंड्या ही 42 रनों की बड़ी पारी खेल पाए, उनके अलावा कप्तान केएल राहुल 30 रन बना पाए. ऐसे में टीम के लगातार अंतराल पर विकेट गिरते रहे जिसका खामियाजा भुगतना पड़ा. 

लाइव स्कोर- 

लखनऊ सुपर जायंट्स की पारी

लखनऊ को इस मैच में बेहतर शुरुआत नहीं मिली और क्विंटन डि कॉक सिर्फ 3 के स्कोर पर आउट हो गए. इसके बाद भी टीम ने लगातार अपने विकेट गंवाए, पहले मनीष पांडे सिर्फ 6 रन बनाकर आउट हुए और बाद में कप्तान केएल राहुल के विकेट ने पूरा गेम बदल दिया. 

बीच में क्रुणाल पंड्या और दीपक हुड्डा के बीच हुई 36 रनों की पार्टनरशिप से लखनऊ की उम्मीद जागी थी, लेकिन पहले दीपक हुड्डा का विकेट गिरा और फिर क्रुणाल भी आउट होकर चले गए. ऐसे में आखिर में मार्कस स्टोइनिस, जेसन होल्डर जैसे बड़े हिटर भी टीम को जीत नहीं दिलवा सके. 

Advertisement

पहला विकेट- क्विंटन डि कॉक 3 रन, (17/1) 
दूसरा विकेट- मनीष पांडे 6 रन, (33/2)
तीसरा विकेट- केएल राहुल 30 रन, (64/3)
चौथा विकेट- दीपक हुड्डा 13 रन, (100/4)
पांचवां विकेट- क्रुणाल पंड्या 42 रन, (108/5)
छठा विकेट- आयुष बदोनी 13 रन, (135/6)
सातवां विकेट- मार्कस स्टोइनिस 24 रन, (148/7)

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की पारी- (181/6, 20 ओवर)

आरसीबी को इस मैच में बेहतरीन शुरुआत नहीं मिली और टीम ने पहले ही ओवर में अपने दो विकेट गंवा दिए थे. पहले अनुज रावत आउट हुए और विराट कोहली पहली बॉल पर ही आउट हो गए. विराट कोहली के आईपीएल करियर का यह चौथा गोल्डन डक था. 

आरसीबी के लिए कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने शानदार पारी खेली और शुरुआत से लेकर अंत तक क्रीज़ पर जमे रहे. फाफ यहां अपने शतक से जरूर चूके, लेकिन टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. डु प्लेसिस ने अपनी पारी में 96 रन बनाए, 11 चौके और 2 छक्के जड़े. 

पहला विकेट- अनुज रावत 4 रन, (7/1)
दूसरा विकेट- विराट कोहली 0 रन, (7/2)
तीसरा विकेट- ग्लेन मैक्सवेल 23 रन, (44/3)
चौथा विकेट- सुयश प्रभुदेसाई 10 रन, (62/4)
पांचवां विकेट- शहबाज़ अहमद 26 रन, (132/5)
सातवां विकेट- फाफ डु प्लेसिस 96 रन, (181/6)

लखनऊ सुपर जायंट्स की प्लेइंग-11: केएल राहुल, क्विंटन डि कॉक, मनीष पांडे, मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुड्डा, आयुष बदोनी, क्रुणाल पंड्या, जेसन होल्डर, दुष्मंथा चमीरा, आवेश खान, रवि बिश्नोई

Advertisement

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की प्लेइंग-11: फाफ डु प्लेसिस, अनुज रावत, विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, सुयश प्रभुदेसाई, शहबाज़ अहमद, दिनेश कार्तिक, वानिंदु हसारंगा, हर्षल पटेल, जोश हेज़लवुड, मोहम्मद सिराज 

 

Advertisement
Advertisement