scorecardresearch
 

IPL 2022: 'विराट कोहली को सिर्फ घूरा था, बोला कुछ नहीं क्यों..? सूर्यकुमार यादव ने अब किया खुलासा

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 13 वें सीजन में सूर्यकुमार यादव और विराट कोहली के बीच भिड़ंत हुई थी. मुकाबले में विराट के स्लेज करने के बाद सूर्यकुमार का रिएक्सशन काफी वायरल हुआ था.

Advertisement
X
Suryakumar Yadav and Virat Kohli
Suryakumar Yadav and Virat Kohli
स्टोरी हाइलाइट्स
  • विराट कोहली और सूर्यकुमार के बीच हुई थी 'जंग'
  • SKY ने 79 रन बना मुंबई को दिलाई थी जीत

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मौजूदा सीजन में मुंबई इंडियंस (MI) का प्रदर्शन काफी खराब रहा है. पांच बार की चैम्पियन टीम मुंबई ने इस सीजन अब तक छह मुकाबले गंवा दिए हैं. उसे पहली जीत का इंतजार है. मुंबई के खराब प्रदर्शन में उम्मीद की किरण मध्यक्रम के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव रहे हैं. चोट से वापसी करने वाले सूर्या ने टूर्नामेंट में कुछ शानदार पारियां खेली हैं.

अब सूर्यकुमार यादव ने साल 2020 के आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के तत्कालीन कप्तान विराट कोहली के साथ हुए टकराव पर अपना बयान दिया है. सूर्यकुमार ने खुलासा किया कि विराट कोहली उस मुकाबले में स्लेजिंग के टॉप लेवल पर थे. उस मुकाबले में विराट कोहली के स्लेजिंग करने के बाद सूर्यकुमार ने उन्हें घूरा था. सूर्या का यह रिएक्शन काफी चर्चा का विषय बना था.  

गौरव कपूर के ब्रेकफास्ट विद चैम्पियन शो में सूर्यकुमार यादव ने कहा, 'यही उनकी शैली है. ग्राउंड पर उनका एनर्जी लेवल हमेशा अलग होता है. वह खेल दोनों टीमों के लिए बेहद महत्वपूर्ण था,इसलिए विराट की स्लेजिंग उस मैच में दूसरे स्तर पर थी. मैं खुद पर ध्यान केंद्रित कर रहा था. मैंने खुद से कहा कि किसी भी कीमत पर मैच जीतना है, लेकिन कुछ बोलना नहीं है.'

Advertisement

मेरी धड़कनें तेज थीं: सूर्यकुमार

सूर्यकुमार ने बताया, 'मुझे याद है कि मैं च्युइंग गम चबा रहा था और मेरे दिल की धड़कन तेज हो गई थी. वह कुछ नहीं कह रहे थे और मैं भी कुछ नहीं कह रहा था. मैं अपने आप से कह रहा था कि चाहे कुछ भी हो जाए एक शब्द भी  नहीं कहना है. 10 सेकेंड की बात है, इसके बाद नया ओवर शुरू होगा. यह लंबे समय तक नहीं चलेगा. तो वह स्थिति बीत गई. मैंने फिर मैच के ठीक बाद उन्हें देखा.'

ऐसा रहा था वह मुकाबला...

आईपीएल 2020 के उस 48वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पहले बैटिंग करते हुए 164 रनों का स्कोर खड़ा किया था. जवाब में मुंबई इंडियंस के शुरुआती दो विकेट जल्द ही गिर गए थे और उसकी हालत पतली थी. ऐसी परिस्थिति में सूर्यकुमार यादव ने मोर्चा संभालते हुए 43 गेंदों पर नाबाद 79 रन बना दिए थे. उनकी इस पारी की बदौलत मुंबई ने उस मुकाबले को 5 विकेट से अपने नाम किया था.


 

Advertisement
Advertisement