scorecardresearch
 

MI Vs RR Playing 11: आज भी नहीं खेले सूर्यकुमार यादव, जानें मुंबई-राजस्थान की प्लेइंग-11

मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स की टीम आज मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में आमने-सामने हैं. मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया है.

Advertisement
X
Rohit Sharma (@IPL)
Rohit Sharma (@IPL)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • आईपीएल 2022 में मुंबई और राजस्थान की जंग
  • मुंबई ने टॉस जीतकर बॉलिंग का फैसला लिया

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022  में आज अहम मुकाबला खेला जा रहा है. मुंबई इंडियंस (MI) और राजस्तान रॉयल्स (RR) की टीमें आमने-सामने हैं. अभी तक राजस्थान रॉयल्स ने एक मैच खेला है, जिसमें उसे जीत मिली है. जबकि मुंबई इंडियंस को अपनी पहली जीत का इंतज़ार है. 

मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला लिया है. यानी राजस्थान रॉयल्स की पहले बल्लेबाजी होगी. मुंबई इंडियंस के लिए झटका है कि सूर्यकुमार यादव की अभी टीम में वापसी नहीं हुई है. 

मुंबई इंडियंस की प्लेइंग-11: रोहित शर्मा, ईशान किशन, अनमोलप्रीत सिंह, तिलक वर्मा, कायरन पोलार्ड, टिम डेविड, डेनियल सैम्स, मुरुगन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, टाइमल मिल्स, बसील थाम्पी

राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग-11: जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन, देवदत्त पड्डिकल, शिमरॉन हेटमायर, रियान पराग, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, ट्रेंट बोल्ट, नवदीप सैनी, प्रसिद्ध कृष्णा

मुंबई इंडियंस को उम्मीद थी कि सूर्यकुमार यादव इस मैच से प्लेइंग-11 का हिस्सा हो सकेंगे. एनसीए से मंजूरी मिलने के बाद सूर्यकुमार यादव कुछ दिन पहले ही टीम के साथ जुड़े थे, लेकिन अभी वह मैच फिट नहीं हो पाए हैं. 


 

Advertisement
Advertisement