इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में 23 अप्रैल को एक और रोमांचक मुकाबला हुआ. गुजरात टाइटन्स ने आखिरी ओवर तक गए मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स को 8 रनों से मात दी. आखिरी ओवर में कोलकाता को 18 रनों की जरूरत थी, लेकिन वह इसे बनाने में फेल हुई.
इससे पहले कप्तान हार्दिक पंड्या की शानदार पारी के दमपर गुजरात टाइटन्स ने 156 का स्कोर बनाया है. कोलकाता के लिए आखिरी ओवर में आंद्रे रसेल ने चार विकेट झटके और गुजरात टाइटन्स की कमर तोड़ दी थी.
गुजरात टाइटन्स की यह इस सीजन में छठी जीत है, टीम ने अभी तक 7 मैच खेले हैं और सिर्फ एक ही मैच हारा है. दूसरी ओर कोलकाता नाइट राइडर्स की इस सीजन में यह पांचवीं हार है, केकेआर ने अभी तक 3 ही मैच जीते हैं.
लाइव स्कोर देखें...
कोलकाता नाइट राइडर्स की पारी (148/8, 20 ओवर)
कोलकाता नाइट राइडर्स को आखिरी ओवर में 18 रनों की जरूरत थी. गुजरात ने अल्जारी जोसेफ को बॉल थमाई और क्रीज़ पर आंद्रे रसेल थे. उन्होंने पहली बॉल पर छक्का मारा, लेकिन अगली ही बॉल पर आउट हो गए.
19.1 ओवर- 6 रन (आंद्रे रसेल)
19.2 ओवर- आउट (आंद्रे रसेल)
19.3 ओवर- 1 रन (टिम साउदी)
19.4 ओवर- 2 रन (उमेश यादव)
19.5 ओवर- जीरो रन
19.6 ओवर- जीरो रन
पहला विकेट- सैम बिलिंग्स 4 रन, (1-5)
दूसरा विकेट- सुनील नरेन 5 रन, (2-10)
तीसरा विकेट- नीतीश राणा 2 रन, (3-16)
चौथा विकेट- श्रेयस अय्यर 12 रन, (4-34)
पांचवां विकेट- रिंकू सिंह 35 रन, (5-79)
छठा विकेट- वेंकटेश अय्यर 17 रन, (6-98)
सातवां विकेट- शिवम मावी 2 रन, (7-108)
आठवां विकेट- आंद्रे रसेल 48 रन, (8-145)
गुजरात टाइटन्स की पारी (156/9, 20 ओवर)
गुजरात टाइटन्स को इस मैच में शुरुआत भले ही बेहतरीन नहीं मिली, लेकिन कप्तान हार्दिक पंड्या की प्लेइंग-11 में वापसी का ज़बरदस्त फायदा हुआ. शुभमन गिल के आउट होने के बाद हार्दिक पंड्या तीसरे नंबर पर बैटिंग के लिए आए और अपनी टीम की नैया पार लगा दी. हार्दिक पंड्या ने 67 रनों की पारी खेली, जिसमें 4 चौके और 2 छक्के शामिल रहे.
ऋद्धिमान साहा (25 रन) और डेविड मिलर (27 रन) ने हार्दिक पंड्या का साथ निभाया, लेकिन दोनों बड़ा स्कोर नहीं बना पाए और अपना विकेट गंवा बैठे. कोलकाता के लिए आखिरी ओवर में आंद्रे रसेल ने कमाल कर दिया, उन्होंने 20वें ओवर में कुल चार विकेट लिए. यह उनका इस पारी में डाला गया इकलौता ओवर था.
पहला विकेट- शुभमन गिल 7 रन, (8/1)
दूसरा विकेट- ऋद्धिमान साहा 25 रन, (83/2)
तीसरा विकेट- डेविड मिलर 27 रन, (133/3)
चौथा विकेट- हार्दिक पंड्या 67 रन, (138/4)
पांचवां विकेट- राशिद खान 0 रन, (140/5)
छठा विकेट- अभिनव मनोहर 2 रन, (151/6)
सातवां विकेट- लॉकी फर्ग्युसन 0 रन, (151/7)
आठवां विकेट- राहुल तेवतिया 17 रन, (156/8)
नौवां विकेट- यश दयाल 0 रन, (156/9)
गुजरात टाइटन्स ने इस मैच में टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है. गुजरात टाइटन्स के कप्तान हार्दिक पंड्या की टीम में वापसी हुई है, जबकि विजय शंकर को प्लेइंग-11 से बाहर किया गया है. कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपनी टीम में 3 बदलाव किए हैं.
गुजरात टाइटन्स की प्लेइंग-11: ऋद्धिमान साहा, शुभमन गिल, हार्दिक पंड्या, अभिनव मनोहर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अल्जारी जोसेफ, लॉकी फर्ग्युसन, यश दयाल, मोहम्मद शमी
कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग-11: वेंकटेश अय्यर, सुनील नरेन, श्रेयस अय्यर, नीतीश राणा, सैम बिलिंग्स, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, टिम साउदी, शिवम मावी, उमेश दाव, वरुण चक्रवर्ती
ये भी पढ़ें