उमरान मलिक आईपीएल के मौजूदा सीजन में कहर बरपा रहे हैं. जम्मू-कश्मीर के इस गेंदबाज ने अपनी रफ्तार से अनुभवी बल्लेबाजों को परेशान किया है. उमरान ने आईपीएल 2022 में अबतक 11 मुकाबलों में 24.26 के एवरेज से पंद्रह विकेट चटकाए हैं. इस दौरान उनका बेस्ट प्रदर्शन 25 रन देकर पांच विकेट रहा है.
अब पाकिस्तान के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल ने उमरान मलिक की जमकर तारीफ की है. अकमल का मानना है कि अगर उमरान पाकिस्तान क्रिकेट का हिस्सा होते तो अब तक वो इंटरनेशल डेब्यू कर चुके होते. पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में पेशावर जाल्मी के लिए खेलने वाले अकमल ने भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाजों की भी सराहना की.
उमरान मलिक विकेट चटका रहे हैं: अकमल
कामरान अकमल ने एक यूट्यूब चैनल से कहा, 'अगर वह पाकिस्तान में होता तो शायद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल चुका होता. उसकी इकोनॉमी ज्यादा है, लेकिन वह एक स्ट्राइक गेंदबाज है और उसे विकेट मिल रहे हैं. हर मैच के बाद उनका स्पीड चार्ट आता है, जहां उनकी स्पीड लगभग 155 किमी/घंटा रहता है और यह नीचे नहीं जा रहा है. पहले, भारतीय क्रिकेट में अच्छे तेज गेंदबाजों की कमी थी, लेकिन अब उनके पास नवदीप सैनी, सिराज, शमी और बुमराह जैसे तेज गेंदबाज हैं.'
ब्रेट ली और शोएब अख्तर से की तुलना
उन्होंने आगे कहा, 'पिछले सीजन में उन्होंने सिर्फ एक या दो मुकाबले खेले थे. अगर वह पाकिस्तान में होते तो निश्चित तौर पर हमारे लिए खेलते. लेकिन भारतीय क्रिकेट ने मलिक को पूरे आईपीएल सीजन में खेलने का मौका देकर काफी परिपक्वता दिखाई है. ब्रेट ली और शोएब अख्तर भी महंगे साबित होते थे, लेकिन उन्होंने विकेट चटकाए और ऐसे ही स्ट्राइक गेंदबाजों की जरूरत होती है.'
उमरान मलिक को सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल नीलामी से पहले चार करोड़ रुपए में रिटेन किया था. वह टी20 वर्ल्ड कप 2021 में बतौर नेट गेंदबाज टीम इंडिया का पार्ट रह चुके हैं. आईपीएल के पिछले सीजन में उमरान मलिक महज 3 मैच ही खेल पाए थे.