scorecardresearch
 

IPL 2022, Sheldon Jackson: कौन है शेल्डन जैक्सन? कीपिंग से जीता दिग्गजों का दिल, घरेलू क्रिकेट में बनाए हैं ढेरों रन

कोलकाता नाइट राइडर्स के विकेटकीपर बल्लेबाज शेल्डन जैक्सन ने रॉबिन उथप्पा को स्टंप आउट कर औऱ महंद्र सिंह धोनी के खिलाफ एक स्टंपिंग की कोशिश कर दिग्गजों का दिल जीत लिया.

Advertisement
X
Sheldon Jackson (IPL)
Sheldon Jackson (IPL)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बेहतरीन कीपिंग ने दिलाई शेल्डन को लोकप्रियता
  • घरेलू क्रिकेट में शेल्डन का शानदार प्रदर्शन
  • सचिन ने शेल्डन की धोनी से की तुलना

घरेलू क्रिकेट में लगातार रन और शानदार प्रदर्शन के बाद भी सौराष्ट्र के विकेटकीपर बल्लेबाज शेल्डन जैक्सन को इतनी तारीफ नहीं मिली होगी जितनी उन्हें कोलकाता के लिए खेलते हुए चेन्नई के बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा की स्टंपिंग के बाद में मिली. आखिरकार इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) एक और बेहतरीन खिलाड़ी को भारतीय क्रिकेट फैन्स के बीच अपनी पहचान दिलाने में कामयाब रहा. शेल्डन जैक्सन चेन्नई के खिलाफ मुकाबले में अपने शानदार प्रदर्शन की बदौलत एक चर्चा का विषय बने हुए हैं. 

घरेलू क्रिकेट में लगातार शानदार प्रदर्शन

35 वर्षीय शेल्डन जैक्सन गुजरात के भावनगर से हैं और उन्होंने लगातार सौरष्ट्र के लिए घरेलू क्रिकेट में शानदार खेल दिखाया है. 5 साल बाद IPL में वापसी कर रहे शेल्डन जैक्सन पहले मुकाबले में ही कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के लिए बतौर विकेटकीपर अपने प्रदर्शन से सभी की तारीफ पा चुके हैं. सचिन तेंदुलकर ने भी शेल्डन जैक्सन की तारीफ करते हुए उनकी तुलना महान विकेटकीपरों में शामिल महेंद्र सिंह धोनी से कर दी है. 

बल्ले से बरसे लगातार रन

साल 2011 में अपना फर्स्ट क्लास डेब्यू करने वाले शेल्डन जैक्सन लगातार घरेलू क्रिकेट में रन बनाते रहे हैं. साथ ही उन्होंने बतौर विकेटकीपर भी सौराष्ट्र के लिए शानदार प्रदर्शन किया है. वह 2019-20 की रणजी ट्रॉफी विजेता सौराष्ट्र की टीम का भी हिस्सा थे. सौराष्ट्र के लिए उन्होंने साल 2019-20 के सीजन में भी अहम भूमिका निभाई थी. वह सौराष्ट्र की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे. उन्होंने 10 मुकाबलों में 50 की औसत से 3 शतक और 3 अर्द्धशतक के साथ 809 रन बनाए थे. 

Advertisement

बल्लेबाज शेल्डन जैक्सन ने 79 फर्स्ट क्लास मुकाबलों में 50 की औसत से 5947 रन बनाए हैं. उनके नाम 133 पारियों में 19 सेंचुरी और 31 हाफ सेंचुरी भी हैं. वहीं लिस्ट ए (वनडे) क्रिकेट में भी उनका प्रदर्शन कमाल का रहा है. उन्होंने बतौर बल्लेबाज 67 मुकाबलों में 37.23 की औसत से 8 शतक के साथ 236 रन बनाए हैं. टी-20 क्रिकेट में भी उन्होंने 66 मुकाबलों में 1514 रन बनाए हैं. शेल्डन ने अपना IPL डेब्यू साल 2017 में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए दिल्ली के खिलाफ ही किया था. 

इंडियन प्रीमियर लीग में अभी तक खेले 5 मुकाबलों में शेल्डन जैक्सन बल्ले से कोई खास प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं. 15वें सीजन के ओपनिंग मुकाबले में शेल्डन ने बतौर विकेटकीपर शानदार खेल दिखाया है, अब कोलकाता के फैन्स को शेल्डन के बल्ले से भी तूफानी पारी देखने की उम्मीद रहेगी. 

 

Advertisement
Advertisement