Rajasthan Royals New Jersey: आईपीएल 2022 से कुछ टीमों की जर्सी लॉन्च हो चुकी है. वहीं राजस्थान रॉयल्स जैसी टीमों ने अभी तक अपनी नई जर्सी का अनावरण नहीं किया है. इस फ्रेंचाइजी की जर्सी का अनावरण 15 मार्च को होगा, जिसमें रेडबुल स्टंटमैन रॉबी मैडिसन भी भाग लेने जा रहे हैं.
वैसे उम्मीद की जा रही है कि रॉयल्स की किट गुलाबी और नीले रंग की होगी. हालांकि, फ्रेंचाइजी ने अपने बिल्कुल नए प्रैक्टिस किट का खुलासा किया था.
रॉयल्स स्पोर्ट्स ग्रुप के स्वामित्व वाली फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स ने अपने टाइटल स्पॉन्सर की घोषणा की थी. प्रीमियम ड्राई फ्रूट ब्रांड हैप्पीलो इस सीजन के लिए संजू सैमसन की अगुवाई वाली राजस्थान रॉयल्स का फ्रंट-जर्सी पार्टनर होगा. अन्य सभी 9 टीमों ने पहले ही अपने जर्सी पार्टनर्स की आधिकारिक घोषणा कर दी थी.
फ्रेंचाइजी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक दिलचस्प एडिटेड फोट शेयर कर अनावरण कार्यक्रम में रॉबी मैडिसन के भाग लेने की पुष्टि की है. ट्वीट में ओवरस्पीड के लिए मैडिसन के नाम पर हजार रुपए का चालान काटा गया है. हालांकि, बाद में उस ट्वीट को डिलीट कर दिया.
ऑस्ट्रेलियाई स्टंटमैन रॉबी मैडिसन किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं. वह फ्रीस्टाइल मोटरबाइक की दुनिया के जाने-माने परफॉर्मर हैं. साल 2007 में लॉस वेगास में मोटरसाइकिल द्वारा फुटबाल मैदान पार करने के अलावा वह 2012 में आई जेम्स बांड की फिल्म स्काइफाल और 2017 में प्रदर्शित XXX- द रिटर्न आफ द जेंडर केज जैसी हॉलीवुड फिल्म में वेन डीजल के स्टंट दिखा चुके हैं. 
राजस्थान रॉयल्स स्क्वॉड: संजू सैमसन (कप्तान), जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, शिमरॉन हेटमेयर, देवदत्त पडिक्कल, करुण नायर, ध्रुव जुरेल, आर. वेन डेर डुसेन, रविचंद्रन अश्विन, रियान पराग, अनुनय सिंह, शुभम गढ़वाल, जिमी नीशाम, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल, केसी करियप्पा, नवदीप सैनी, ओबेद मैककॉय, कुलदीप सेन, तेजस बरोका, कुलदीप यादव, नाथन कूल्टर-नाइल, डेरिल मिचेल.
रॉयल्स आईपीएल 2022 में अपने अभियान की शुरुआत 29 मार्च को पुणे में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ करेगी. फिर 2 अप्रैल को पांच बार की चैम्पियन मुंबई इंडियंस से डीवाई पाटिल स्टेडियम में उसका सामना होगा.