IPL 2022, Fantasy 11 of LSG vs KKR IPL Match: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 सीजन में आज कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच मैच खेला जाएगा. प्लेऑफ के लिए कोलकाता को आज (बुधवार) हर हाल में मैच बड़े अंतर से जीतना ही होगा. यह मुकाबला शाम 7.30 बजे से मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा.
ग्रुप स्टेज में कोलकाता और लखनऊ का यह आखिरी मैच है. यदि केकेआर यह मैच हारती है, तो वह प्लेऑफ की रेस से बाहर हो जाएगी. जबकि लखनऊ टीम को टॉप-2 में बने रहने के लिए यह मैच जीतना ही होगा.
केकेआर के पास लखनऊ से बदला लेने का मौका
लखनऊ आईपीएल की नई टीम है. यह उसका पहला ही सीजन है. केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ टीम का कोलकाता के खिलाफ यह दूसरा मैच है. इससे पहले दोनों टीमों के बीच मुकाबला इसी महीने 7 मई को पुणे में हुआ था. उस मैच में लखनऊ टीम ने 75 रनों के बड़े अंतर से मैच जीता था. ऐसे में अब श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली केकेआर टीम के पास लखनऊ के खिलाफ उस हार का बदला लेने का मौका है.
IPL 2022 में प्लेऑफ की जंग रोमांचक मोड़ पर, RCB-DC ने पेच फंसाया, जानिए आंकड़े
ये हो सकती है दोनों टीम की प्लेइंग-11
कोलकाता नाइट राइडर्स: बाबा इंद्रजीत, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नीतीश राणा, सैम बिलिंग्स (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, उमेश यादव, टिम साउदी और वरुण चक्रवर्ती.
लखनऊ सुपर जायंट्स: क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), केएल राहुल (कप्तान), दीपक हुड्डा, क्रुणाल पंड्या, मार्कस स्टोइनिस, आयुष बदोनी, जेसन होल्डर, आवेश खान, मोहसिन खान, रवि बिश्नोई और दुष्मंथा चमीरा.
फैंटेसी-11
लो-रिस्क प्लेइंग-11
दीपक हुड्डा (कप्तान), टिम साउदी (उपकप्तान), केएल राहुल, नीतीश राणा, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसल, जेसन होल्डर, उमेश यादव, आवेश खान और रवि बिश्नोई.
हाई-रिस्क प्लेइंग-11
आवेश खान (कप्तान), उमेश यादव (उपकप्तान), क्विंटन डिकॉक, सैम बिलिंग्स, दीपक हुड्डा, नीतीश राणा, रिंकू सिंह, क्रुणाल पंड्या, सुनील नरेन, टिम साउदी और मोहसिन खान.