scorecardresearch
 

Ind Vs Sa T20 Series: अफ्रीका सीरीज़ के लिए बड़ा बदलाव, राहुल द्रविड़ नहीं होंगे टीम इंडिया के कोच?

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पांच मैच की टी-20 सीरीज़ होनी है. आईपीएल के तुरंत बाद होने वाली इस सीरीज़ में सीनियर्स प्लेयर्स को आराम मिलेगा, साथ ही कोच राहुल द्रविड़ भी टीम के साथ नहीं रह सकते हैं.

Advertisement
X
Rahul Dravid, Rohit Sharma (PTI)
Rahul Dravid, Rohit Sharma (PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • भारत-अफ्रीका टी-20 सीरीज़ से जुड़ा बड़ा अपडेट
  • वीवीएस लक्ष्मण संभाल सकते हैं सीरीज़ के लिए कोच का पद

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के बाद टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज़ खेलनी है. पांच मैच की यह टी-20 सीरीज़ घर में ही खेली जानी है, जिसमें कई बड़े प्लेयर्स को आराम दिया जा सकता है. साथ ही एक बड़ी बात यह भी है कि इस सीरीज़ के लिए टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ टीम के साथ नहीं होंगे. 

क्लिक करें: आईपीएल में प्लेऑफ की जंग रोमांचक मोड़ पर, RCB-DC ने पेच फंसाया, जानिए आंकड़े 

रिपोर्ट के मुताबिक, राहुल द्रविड़ की जगह नेशनल क्रिकेट अकादमी (एनसीए) चेयरमैन वीवीएस लक्ष्मण बतौर कोच टीम इंडिया के साथ जुड़ सकते हैं. ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि हेड कोच राहुल द्रविड़ टेस्ट टीम में शामिल खिलाड़ियों और अन्य सीनियर प्लेयर्स के साथ वक्त से पहले ही इंग्लैंड रवाना हो जाएंगे.

सिर्फ अफ्रीका सीरीज़ ही नहीं बल्कि आयरलैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज़ के लिए भी वीवीएस लक्ष्मण टीम इंडिया के कोच बन सकते हैं. 

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी-20 सीरीज़ का आगाज़ 9 जून से होना है, 19 जून को आखिरी टी-20 मैच खेला जाएगा. इस सीरीज़ में रोहित शर्मा, विराट कोहली, ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह और केएल राहुल को आराम दिया जा सकता है. जबकि शिखर धवन टीम की कमान संभाल सकते हैं. 

Advertisement

रिपोर्ट में कहा गया है कि राहुल द्रविड़ की अगुवाई में 15-16 जून को टेस्ट टीम के खिलाड़ी इंग्लैंड रवाना होंगे. भारत और इंग्लैंड के बीच पिछले साल हुई सीरीज़ का एक मैच अभी बाकी है, जो सीरीज़ का डिसाइडर होगा. यह टेस्ट मैच 1 से 5 जुलाई के बीच खेला जाना है. 

एनसीए के डायरेक्टर हैं वीवीएस लक्ष्मण

वीवीएस लक्ष्मण कुछ वक्त पहले ही एनसीए के डायरेक्टर बनाए गए थे, इसके लिए उन्होंने कमेंट्री का काम भी छोड़ दिया था. वीवीएस लक्ष्मण ने टीम इंडिया के साथ अंडर-19 वर्ल्डकप में भी काम किया था, जो यश धुल की अगुवाई में भारत ने जीता था. ऐसे में पांच मैच की सीरीज़ के लिए वीवीएस लक्ष्मण का सीनियर टीम इंडिया के साथ जुड़ना मज़ेदार होगा. इस सीरीज़ के लिए 22 या 23 मई को टीम इंडिया का चयन हो सकता है. 

 

Advertisement
Advertisement