इंडियन प्रीमियर लीग में रविवार को एक और रोमांचक मैच देखने को मिला. आखिरी ओवर तक गए दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के मैच में केएल राहुल की लखनऊ की जीत हुई. दिल्ली को आखिरी ओवर में 21 रन चाहिए थे, टीम ने दो छक्केो भी लगाए लेकिन जीत नहीं सकी.
इस मैच में लखनऊ ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी और ये फैसला सही साबित हुआ. केएल राहुल के शानदार 77 रनों के दमपर लखनऊ ने 195 का स्कोर बनाया है. जवाब में दिल्ली कैपिटल्स 189 रन ही बना पाई और जीत से 6 रन दूर रही.
दिल्ली कैपिटल्स को आखिरी ओवर में 21 रनों की जरूरत थी. कुलदीप यादव और अक्षर पटेल की जोड़ी इस दौरान क्रीज़ पर थी. लखनऊ ने मार्कस स्टोइनिस को आखिरी ओवर की ज़िम्मेदारी दी. कुलदीप यादव ने पहली बॉल पर छक्का जरूर मारा, लेकिन दिल्ली फिर भी लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाई.
• 19.1 ओवर- 6 रन
• 19.2 ओवर- वाइड
• 19.2 ओवर- 1 रन
• 19.3 ओवर- 0 रन
• 19.4 ओवर- 0 रन
• 19.5 ओवर- 0 रन
• 19.6 ओवर- 6 रन
लाइव स्कोर-
दिल्ली कैपिटल्स की पारी
पहला विकेट- पृथ्वी शॉ 5 रन, 5/1
दूसरा विकेट- डेविड वॉर्नर 3 रन, 13/2
तीसरा विकेट- मिचेल मार्श 37 रन, 73/3
चौथा विकेट- ललित यादव 3 रन, 86/4
पांचवां विकेट- ऋषभ पंत 44 रन, 120/5
छठा विकेट- रॉवमैन पावेल 35 रन, 146/6
सातवां विकेट- शार्दुल ठाकुर 1 रन, 148/7
लखनऊ सुपर जायंट्स की पारी- 195/3
कप्तान केएल राहुल की शानदार फॉर्म जारी है और इसी का नज़ारा रविवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ भी दिखा. राहुल ने 77 रनों की जबरदस्त पारी खेली, जिसमें उन्होंने 4 चौके और 5 छक्के जमाए. राहुल के अलावा दीपक हुड्डा ने भी बेहतरीन पारी खेलते हुए फिफ्टी जमाई, दोनों के बीच 61 बॉल में 95 रनों की पार्टनरशिप भी हुई. इन्हीं के कमाल के दमपर लखनऊ ने 195 का बड़ा स्कोर बनाया है.
पहला विकेट- क्विंटन डि कॉक 23 रन, 42/1
दूसरा विकेट- दीपक हुड्डा 52 रन, 137/2
तीसरा विकेट- केएल राहुल 77 रन, 176/3
लखनऊ सुपर जायंट्स की प्लेइंग-11: क्विंटन डि कॉक, केएल राहुल, दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, आयुष बदोनी, क्रुणाल पंड्या, के. गौतम, जेसन होल्डर, दुष्मंथा चमीरा, मोहसिन खान, रवि बिश्नोई.
दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग-11: पृथ्वी शॉ, डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, ऋषभ पंत, ललित यादव, रॉवमैन पावेल, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मुस्तफिजुर रहमान, चेतन सकारिया