सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की बदौलत जीत दर्ज करने वाली राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की टीम इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के इस सीजन में खिताब की प्रबल दावेदार मानी जा रही है. हैदराबाद फतह के बाद राजस्थान को मुंबई इंडियंस (Mumbai Indian) के खिलाफ खेलना है. मध्यक्रम के धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव की वापसी से मुंबई इंडियंस की टीम शनिवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ होने वाले मैच से वापसी करने के दृढ़ इरादों के साथ मैदान पर उतरेगी.
कैसा है दोनों टीमों के बीच रिकॉर्ड?
डीवाई पाटिल स्टेडियम में यह मैच दोपहर बाद 3.30 बजे शुरू होगा. पांच बार की चैम्पियन मुंबई की टीम को अपने पिछले मैच में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के खिलाफ 177 रन बनाने के बावजूद चार विकेट से हार का सामना करना पड़ा था, जबकि रॉयल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 61 रनों से हराकर शानदार शुरुआत की थी. अब तक इन दोनों टीमों के बीच 24 बार भिड़ंत हो चुकी है, राजस्थान ने 24 में से 11 मुकाबले अपने नाम किए हैं. मुंबई इंडियंस की टीम ने 13 बार विजय हासिल की है.
इस बार आईपीएल में टीमों ने टॉस जीतने के बाद लक्ष्य का पीछा करने को प्राथमिकता दी है. अब तक टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का ट्रेंड देखने को मिला है, हालांकि इन दोनों टीमों के बीच मुकाबला दिन में शुरू होगा तो इस ट्रेंड पर ब्रेक भी लग सकता है . मुंबई के पास कप्तान रोहित शर्मा और ईशान किशन के रूप में दो बेस्ट ओपनिंग बल्लेबाज हैं. ईशान ने दिल्ली के खिलाफ नाबाद 81 रन बनाकर ऑक्शन में मिली मोटी रकम को सही ठहराया था. ये दोनों फिर से टीम को मजबूत शुरुआत दे सकते हैं.
सूर्यकुमार की होगी वापसी
बल्लेबाज सूर्यकुमार नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) में चोट से उबरने के बाद टीम से जुड़े हैं. वह किसी भी नंबर पर मैच विजेता पारी खेलने की क्षमता रखते हैं और संभवत: वह तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरेंगे. दिल्ली के खिलाफ मुंबई का मध्यक्रम नहीं चल पाया था, ऐसे में सूर्यकुमार के लिए अनमोलप्रीत सिंह, तिलक वर्मा और टिम डेविड में से किसी एक को बाहर बैठना होगा. लंबे छक्के जड़ने में माहिर अनुभवी ऑलराउंडर कीरोन पोलार्ड भी दिल्ली के खिलाफ सस्ते में आउट हो गये थे. वह रॉयल्स के खिलाफ इसकी भरपाई करना चाहेंगे.
मुंबई के बल्लेबाजों से अधिक उसके गेंदबाजों को अच्छा प्रदर्शन करने की जरूरत है क्योंकि पिछले मैच में वे 177 रनों का बचाव नहीं कर पाए थे. रॉयल्स की मजबूत बल्लेबाजी को देखते हुए उन्हें सही लेंथ पर गेंदबाजी करनी होगी. टीम को तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पर भरोसा होगा, लेकिन उन्हें बासिल थंपी और डेनियल सैम्स जैसे अन्य गेंदबाजों से भी सहयोग की जरूरत पड़ेगी. स्पिनर मुरुगन अश्विन की भूमिका भी महत्वपूर्ण होगी.
राजस्थान रॉयल्स की टीम मजबूत
रॉयल्स ने सनराइजर्स के खिलाफ गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में अच्छा प्रदर्शन किया था, लेकिन फील्डिंग उसके लिए चिंता का कारण बना हुआ है. उसे पिछले मैच की तरह कैच टपकाने से बचना होगा. कप्तान संजू सैमसन पर फिर से बड़ी जिम्मेदारी होगी. उन्होंने पिछले मैच में 55 रनों की जोरदार पारी खेली थी. रॉयल्स के सलामी बल्लेबाजों यशस्वी जायसवाल और जोस बटलर को अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में बदलना होगा. उन्होंने हैदराबाद के खिलाफ मिलकर शानदार शुरुआत की थी.
वहीं देवदत्त पडिक्कल और शिमरॉन हेटमेयर सहित अन्य बल्लेबाजों ने भी अच्छी बल्लेबाजी की और वे उसे दोहराना चाहेंगे. प्रसिद्ध कृष्णा की अगुवाई में रॉयल्स के गेंदबाजों ने पिछले मैच शानदार प्रदर्शन किया. उसके पास तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट तथा स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और युजवेंद्र चहल के रूप में दमदार गेंदबाजी आक्रमण है. तेज गेंदबाज नाथन कूल्टर नाइल चोटिल हैं और उनकी जगह जिमी नीशाम को अंतिम एकादश में लिया जा सकता है.
कैसा रहेगा पिच और मौसम का मिजाज?
मुकाबले के दौरान नवी मुंबई में तापमान गर्म रहने की उम्मीद है. तापमान 30 से 31 डिग्री के बीच रह सकता है, और मुकाबले में ओस का असर देखने को नहीं मिलेगा. DY Patil स्टेडियम की विकेट पर गेंदबाजों के लिए उछाल कम है, जिससे बल्लेबाजों को तेज रन स्कोर करने में मदद मिल सकती है.
संभावित प्लेइंग इलेवन-
राजस्थान रॉयल्स: जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान & कीपर), देवदत्त पडिक्कल, शिमरॉन हेटमेयर, जिमी नीशाम, रियान पराग, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा
मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (कीपर), तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, टिम डेविड, कीरोन पोलार्ड, डेनियल सैम्स, मुरुगन अश्विन, टायमल मिल्स, जसप्रीत बुमराह, बासिल थंपी