कोलकाता को पंजाब के खिलाफ जीत दिलाने वाले आंद्रे रसेल का स्वागत KKR के को-ऑनर शाहरुख खान ने अपने अंदाज में किया. आंद्रे रसेल ने पंजाब के खिलाफ 31 गेंदों में 70 रनों की तूफानी पारी खेलकर कोलकाता को पंजाब के खिलाफ 6 विकेट से जीत दिलाई. रसेल ने अपनी इस तूफानी पारी में 2 चौके और 8 छक्के जड़े. आंद्रे रसेल ने यह पारी पंजाब किंग्स के खिलाफ दबाव में खेली, रसेल तब बल्लेबाजी करने आए थे, जब टीम का स्कोर 7 ओवरों में 4 विकेट पर 51 रन था.
ऑलराउंडर आंद्रे रसेल की इस पारी के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स के को-ऑनर शाहरुख खान ने आंद्रे रसेल, उमेश यादव के साथ पूरी कोलकाता टीम को बधाई देते हुए एक ट्वीट किया, शाहरुख ने अपने ट्वीट में लिखा, 'आपका स्वागत है मेरे दोस्त आंद्रे रसेल, काफी दिन हो गए थे गेंद को ऐसे उड़ते हुए देखे. जब आप इस तरह की पारी खेलते हैं तो यह कुछ अलग ही नजर आता है. और शानदार उमेश यादव और श्रेयस अय्यर.'
कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए उमेश यादव ने भी शानदार गेंदबाजी की जिसकी बदौलत वह एक समय पंजाब का स्कोर एक समय में 8 विकेट पर 102 रन तक रोक पाए, जिसके बाद कैगिसो रबाडा ने 25 रन ठोक दिए और पंजाब ने कोलकाता को 138 रनों का लक्ष्य दिया. उमेश यादव लगातार तीसरे मुकाबले में पहले ओवर में ही विकेट निकाला. इस मुकाबले में उमेश ने 4 ओवरों में 1 मेडेन के साथ 23 रन देकर 4 विकेट झटके.
तेज गेंदबाज उमेश यादव के नाम अब इस IPL में 8 विकेट हो गए हैं, उन्होंने साथ ही पर्पल कैप भी हासिल कर ली है, वहीं आंद्रे रसेल ने अपनी 70 रनों की पारी से ऑरेंज कैप अपने नाम कर ली है. कोलकाता नाइट राइडर्स के नाम अब 3 मुकाबलों में 2 जीत हो गई हैं. कोलकाता को इस मुकाबले में चियर करने शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान और बेटी सुहाना खान के साथ अनन्या पांडेय भी मौजूद रहीं.