scorecardresearch
 

RR Fans Reaction: संजू सैमसन की मजाकिया तस्वीर पोस्ट करना सोशल मीडिया टीम पर पड़ा भारी, फैन्स भी भड़के

राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन राजस्थान रॉयल्स सोशल मीडिया टीम से नाराज हो गए जिसके बाद उन्होंने टीम को पेशेवर तरीके से बर्ताव करने की सलाह दी है.

Advertisement
X
Sanju Samson image posted by Rajasthan Royals (Twitter)
Sanju Samson image posted by Rajasthan Royals (Twitter)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • फैन्स ने भी लगाई राजस्थान रॉयल्स सोशल मीडिया टीम की क्लास
  • संजू सैमसन की मजाकिया तस्वीर से बढ़ा विवाद

अक्सर अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए फैन्स के बीच पॉपुलर रहने वाली राजस्थान रॉयल्स (RR) अपने ही एक ट्वीट से विवादों में घिर गई. राजस्थान रॉयल्स के एक पोस्ट पर खुद कप्तान संजू सैमसन ने सवाल खड़े करते हुए सोशल मीडिया टीम को पेशेवर तरीके से बर्ताव करने की सलाह भी दे डाली. जिसके बाद खुद राजस्थान रॉयल्स को अपनी तरफ से एक बयान जारी करना पड़ा, जिसमें उन्होंने नई सोशल मीडिया टीम नियुक्त करने की भी बात कही है. 

दरअसल, शुक्रवार दोपहर राजस्थान रॉयल्स ने कप्तान संजू सैमसन की एक मजाकिया तस्वीर पोस्ट की जिसे संजू सैमसन ने बिल्कुल भी पसंद नहीं किया. इस पोस्ट पर ही जवाब देते हुए संजू सैमसन ने लिखा, ' दोस्तों के लिए यह सब करना ठीक है, लेकिन टीमों को पेशेवर होना चाहिए.' संजू के नाराजगी भरे जवाब के बाद राजस्थान रॉयल्स ने अपने उस ट्वीट को डिलीट कर दिया. संजू सैमसन के इस ट्वीट के बाद फैंस ने भी मिलीजुली प्रतिक्रिया दी. 

Rajasthan Royals Tweet on Sanju Samsonn (Twitter)
Rajasthan Royals Tweet on Sanju Samsonn (Twitter)

कुछ फैंस ने राजस्थान रॉयल्स सोशल मीडिया पर ही सवाल खड़े किए, एक फैन ने ट्वीट करते हुए लिखा कि मजाक की भी एक सीमारेखा होती है, कोई और टीम अपने कप्तान की तस्वीर इस तरह से पोस्ट नहीं करता है. कुछ फैंस ने इसे पूरे तरह से बकवास करार दिया. उन्होंने लिखा कि हर चीज की कोई सीमा होती है. राजस्थान रॉयल्स से ऐसे बर्ताव की उम्मीद उन्हें नहीं थी. वहीं, कुछ लोग इसे PR अभ्यास की तरह ले रहे थे. 

Advertisement

इस ट्वीट के कुछ घंटे बाद ही राजस्थान रॉयल्स ने अपनी तरफ से एक आधिकारिक बयान जारी किया जिसमें उन्होंने लिखा कि टीम शुक्रवार को हुई घटना के बाद नई सोशल मीडिया टीम की नियुक्ति की जाएगी और वह अपनी सोशल मीडिया स्ट्रेटजी पर भी बदलाव करेंगे.

इस पर फैन्स लगातार कमेंट कर रहे हैं कि यह प्रैंक राजस्थान टीम के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने किया है. 

इससे पहले भी राजस्थान रॉयल्स ने कुछ दिनों पहले युजवेंद्र चहल को नए कप्तान नियुक्त किए जाने का प्रैंक फैन्स के साथ किया था, जिसके बाद उन्होंने खुद कहा था कि उनका अकाउंट युजवेंद्र चहल ने हैक कर लिया था. वह राजस्थान रॉयल्स का एक प्रैंक था. फैन्स भी अभी तक इस ट्वीट को लेकर भी इसी बहस में उतरे हुए हैं. 

 

Advertisement
Advertisement