scorecardresearch
 

IPL 2022: हार्दिक पंड्या का कप्तानी में डेब्यू आज, ये रिकॉर्ड कर रहा इंतजार

गुजरात टाइटंस के कप्तान अपनी टीम के साथ वानखेड़े स्टेडियम में लखनऊ के खिलाफ कप्तानी का डेब्यू करने वाले हैं, इसके साथ ही कुछ खास रिकॉर्ड पर भी उनकी नजरें होंगी.

Advertisement
X
Hardik Pandya (instagram)
Hardik Pandya (instagram)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • हार्दिक पंड्या पूरा कर सकते हैं छक्कों का शतक
  • गुजरात का मुकाबला लखनऊ से
  • वानखेड़े स्टेडियम में होगा मुकाबला

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 15वें सीजन में कुल 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं. 2 नई टीमें भी इस सीजन में अपना दम दिखाने के लिए तैयार हैं. गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम पहली बार लीग में खेलने के लिए उतरेंगी. गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पंड्या मुंबई इंडियंस से अलग होने के बाद अपनी एक नई पारी की शुरुआत करेंगे.

हार्दिक पंड्या अपने कप्तानी डेब्यू के साथ भारतीय टीम में वापसी की कोशिशों में भी जुट जाएंगे. लंबे समय से मैदान से बाहर रहे हार्दिक पंड्या टी-20 विश्व कप के बाद से मैदान पर नजर आएंगे. हार्दिक पंड्या ने टी-20 विश्व कप के बाद घरेलू क्रिकेट में भी हिस्सा नहीं लिया था. अब वह सीधे लखनऊ के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में एंट्री करेंगे. 

छक्कों का शतक पूरा करेंगे हार्दिक पंड्या 

लखनऊ के खिलाफ मैदान पर वापसी के साथ ही हार्दिक पंड्या IPL में अपने चौकों और छक्कों का रिकॉर्ड भी बना सकते हैं. हार्दिक पंड्या के नाम IPL में अब तक 92 मुकाबलों में 98 छक्के और 97 चौके हैं. पंड्या लखनऊ के खिलाफ 2 छक्के जड़ते ही अपनी छक्कों की सेंचुरी पूरी कर लेंगे. वहीं चौकों के मामले में हार्दिक पंड्या सिर्फ 3 कदम ही दूर हैं. अभी तक इस लीग में 25 बल्लेबाज 10 से ज्यादा छक्के जड़ चुके हैं, हार्दिक पंड्या 2 बड़ी हिट लगाते ही इस लिस्ट में शामिल हो जाएंगे. 

Advertisement

IPL में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले टॉप- 3 बल्लेबाज

क्रिस गेल- 142 मैच, 357 छक्के 
एबी डिविलिर्स- 184 मैच, 251 छक्के
रोहित शर्मा- 214 मैच, 229 छक्के

IPL में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज वेस्टइंडीज के क्रिस गेल हैं, उनके नाम 142 मुकाबलों में 357 छक्के हैं. दूसरे नंबर पर एबी डिविलियर्स का नाम आता है, उन्होंने 184 मुकाबलों में 251 छक्के जड़े हैं. तीसरे नंबर पर मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा हैं. रोहित के नाम 214 मुकाबलों में 229 छक्के हैं. 

लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस के बीच मुकाबला शाम साढ़े 7 बजे से वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. दो नई टीमों को लेकर फैन्स में जबरदस्त उत्साह है. 

 

Advertisement
Advertisement