आईपीएल में गुरुवार शाम को दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच की जंग भारतीय टीम के भविष्य की भी जंग होगी. रोहित शर्मा के उत्तराधिकारी के रूप में देखे जा रहे विकेटकीपर ऋषभ पंत और ओपनिंग बल्लेबाज केएल राहुल शाम 7:30 बजे से नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में एक-दूसरे से दो-दो हाथ करते हुए दिखेंगे. दिल्ली को गुजरात के खिलाफ मिली अप्रत्याशित हार से जरूर एक बड़ा झटका लगा है, लेकिन लखनऊ के खिलाफ स्टार खिलाड़ियों की वापसी उसका हौसला भी बढ़ा रही है.
मुकाबले से पहले दिल्ली को मिली खुशखबरी
दिल्ली कैपिटल्स के असिस्टेंट कोच शेन वॉटसन ने बुधवार शाम हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी दी कि ओपनर डेविड वॉर्नर और तेज गेंदबाज एनरिक नोर्किया लखनऊ के खिलाफ टीम में चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे. दिल्ली के लिए लखनऊ के खिलाफ अहम मुकाबले से पहले यह खुशखबरी है. गुजरात के खिलाफ दिल्ली की बल्लेबाजी को संघर्ष करना पड़ा था और दिल्ली 172 रनों के लक्ष्य से 14 रन दूर रह गई थी.
दिल्ली के लिए डेविड वॉर्नर की वापसी काफी अहम है, अभी तक दिल्ली के लिए टिम सेफर्ट और पृथ्वी शॉ पारी की शुरुआत करने के लिए उतरते थे, लेकिन अब वॉर्नर और शॉ के एक साथ ओपनिंग में उतरने से विरोधी टीम के सामने रनगति रोकने का बड़ा दबाव भी रहेगा. लखनऊ के लिए आवेश खान, एंड्रयू टाय ने अब तक बेहतरीन प्रदर्शन किया है. दिल्ली के खिलाफ दोनों गेंदबाजों से ही लखनऊ को शुरुआती सफलता दिलाने की उम्मीद रहेगी.
मध्यक्रम में ऋषभ पंत और ललित यादव का प्रदर्शन दिल्ली के लिए एक सकारात्मक पहलू है, लेकिन बतौर फिनिशर दिल्ली के पास कोई X-फैक्टर बल्लेबाज मौजूद नहीं है. दिल्ली इस मुकाबले में मंदीप सिंह की जगह सरफराज खान को बतौर फिनिशर मुकाबले में उतार सकती है, टीम को गुजरात के खिलाफ एक फिनिशर की कमी बेहद खली थी. ललित यादव ने अब तक दोनों मुकाबलों में शानदार खेल दिखाया है.
नोर्किया देंगे दिल्ली की गेंदबाजी को धार
तेज गेंदबाज एनरिक नोर्किया की वापसी भी दिल्ली की युवा गेंदबाजी को एक बेहतर दिशा देगी. दिल्ली के पास शार्दुल ठाकुर, खलील अहमद और मुस्ताफिजुर रहमान तेज गेंदबाजी में पहले से ही मौजूद हैं, ऐसे में नोर्किया की वापसी दिल्ली को बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी में भी मजबूत बनाएगी. लखनऊ के बल्लेबाजों के लिए इस मैदान पर कुलदीप यादव को भी खेलना एक चुनौती साबित हो सकती है, कुलदीप ने दोनों मुकाबलों में शानदार गेंदबाजी की है.
लखनऊ के लिए पिछले दो मुकाबलों में मिली जीत उनका हौसला बढ़ा रही है. हालांकि लखनऊ को दोनों मुकाबलों में ही संघर्ष के बाद जीत नसीब हुई लेकिन 3 मुकाबलों में 4 अंक अर्जित करना उनके लिए सीजन में एक बेहतर शुरुआत है. कप्तान केएल राहुल ने भी पिछले दो मुकाबलों में बेहतरीन पारियां खेली हैं, साथ ही चेन्नई के खिलाफ एविन लुईस की ताबड़तोड़ पारी के लखनऊ को जीत दिलाई थी, लखनऊ की बल्लेबाजी के पास बड़े स्कोर खड़े करने का दम है.
लखनऊ के लिए युवा खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन
ऑलराउंडर दीपक हुड्डा ने गुजरात और हैदराबाद के खिलाफ नाजुक मौकों पर उतरकर टीम के लिए हाफ सेंचुरी स्कोर की है, साथ ही युवा आयुष बदोनी भी अपनी बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित कर चुके हैं. दिल्ली की मजबूत गेंदबाजी के सामने यह दोनों बल्लेबाज भी जरूर एक बड़ा सिरदर्द बन सकते हैं. आयुष ने हैदराबाद के खिलाफ भी 12 गेंदों में 3 चौके जड़ते हुए 19 रनों की पारी खेली थी. वह अभी तक इस लीग की 3 पारियों में 92 रन बना चुके हैं.
हैदराबाद के खिलाफ अपने चौथे ओवर में लगातार 2 विकेट अपने नाम करने वाले आवेश खान ने लखनऊ को जीत दिलाई थी. आवेश ने हैदराबाद के खिलाफ 4 विकेट झटके थे. आवेश खान के साथ-साथ रवि बिश्नोई और एंड्रयू टाय भी बेहतरीन गेंदबाजी कर रहे हैं, साथ ही जेसन होल्डर के टीम में जुड़ने से निश्चित तौर पर लखनऊ की गेंदबाजी दिल्ली की सितारों से भरपूर बल्लेबाजी को चैलेंज कर सकती है. होल्डर ने हैदराबाद के खिलाफ 3 विकेट अपने नाम किए थे.
कैसा रहेगा पिच और मौसम का मिजाज?
मुंबई में मुकाबले के दौरान मौसम गर्म रहने की उम्मीद है. मुकाबले के दौरान तापमान के 29 से 31 डिग्री के बीच रहने की उम्मीद है. इस स्टेडियम में अब तक बल्ले और गेंद से एक बैलेंस्ड कॉन्टेस्ट देखने को ही मिला है. दिल्ली की टीम में स्टार खिलाड़ियों की वापसी और लखनऊ को मिली दो जीत के बाद यह मुकाबला दिलचस्प होने की उम्मीद है. दोनों टीमों के बीच कुलदीप यादव और रवि बिश्नोई अंतर पैदा कर सकते हैं.
संभावित प्लेइंग इलेवन-
लखनऊ सुपर जायंट्स: केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डिकॉक (कीपर), एविन लुईस, मनीष पांडेय, दीपक हुड्डा, आयुष बदोनी, क्रुणाल पंड्या, जेसन होल्डर, एंड्रयू टाय, रवि बिश्नोई, आवेश खान
दिल्ली कैपिटल्स: डेविड वॉर्नर, पृथ्वी शॉ, ऋषभ पंत (कप्तान & कीपर), ललित यादव, सरफराज खान, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, एनरिक नोर्किया, कुलदीप यादव, खलील अहमद, मुस्ताफिजुर रहमान