इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 सीजन में शुक्रवार को गुजरात टाइटन्स (GT) ने जीत की हैट्रिक लगाई. रोमांचक मैच में गुजरात टीम ने पंजाब किंग्स (PBKS) को 6 विकेट से करारी शिकस्त दी. मैच के दौरान एक एसी भी तस्वीर दिखाई दी, जो गुजरात फ्रेंचाइजी को परेशानी में डाल सकती है.
दरअसल, गुजरात टीम की बैटिंग के दौरान टीम के कप्तान हार्दिक पंड्या ड्रेसिंग रूम में पीठ की मालिश कराते हुए दिखाई दिए हैं. यह कोई सामान्य बात नहीं है, क्योंकि हाल ही में हार्दिक पीठ की सर्जरी के बाद वापसी कर रहे हैं. ऐसे में यह सवाल उठना स्वाभाविक है कि क्या वे सच में रिलेक्स हैं या चोट उबर आई और उन्हें फिर परेशान करना शुरू कर दिया है.
गेंदबाजी करने में हार्दिक पंड्या को परेशानी
मैच के बाद हार्दिक ने एक बयान भी दिया, जिसमें कहा है कि उन्हें गेंदबाजी करने में परेशानी हो रही है. ऐसे में यदि सच में ऐसा है, तो फिर गुजरात टीम के लिए मामला बड़ा गंभीर है. फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर हार्दिक ने बयान में कहा- मैं हर मैच के साथ बेहतर होता जा रहा हूं. मैं थक रहा हूं क्योंकि मुझे 4 ओवर गेंदबाजी करने की आदत नहीं है. हालांकि मैं बेहतर हो रहा हूं.

हार्दिक ने 4 ओवर गेंदबाजी की, एक विकेट लिया
मुकाबले में पंजाब टीम ने 9 विकेट पर 189 रन बनाए थे. जवाब में गुजरात टीम ने 19 ओवरों में 3 विकेट गंवाकर 171 रन बना लिए थे. आखिरी ओवर में 19 रन चाहिए थे, तब राहुल तेवतिया ने आखिरी दो बॉल पर दो छक्के लगाकर गुजरात को यह मैच जिता दिया.
मैच में हार्दिक पंड्या ने 4 ओवर गेंदबाजी की थी, जिसमें 36 रन देकर एक विकेट भी झटका. बल्लेबाजी में भी हार्दिक चौथे नंबर पर आए थे और उन्होंने 18 बॉल पर ताबड़तोड़ तरीके से 27 रन बनाए. हार्दिक रन आउट हुए थे. मैच में शुभमन गिल ने 59 बॉल पर 96 रनों की पारी खेली. आखिर में राहुल तेवतिया ने 3 बॉल पर छक्के के साथ 13 रन बनाते हुए मैच जिताया.