
Kolkata Knight Riders (PBKS) vs Mumbai Indians (MI) Live Cricket Score IPL 2021 T20: केएल और गेल की दमदार बल्लेबाजी की मदद से पंजाब किंग्स ने मुबई इंडियंस को 9 विकेट से हरा दिया है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस ने 20 ओवर में 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 131 रन बनाए. जवाब में 17.4 ओवर में पंजाब ने 9 विकेट से मैच अपने नाम कर लिया. केएल राहुल ने 52 गेंदों में 60 रनों की बेहतरीन पारी खेली. वहीं, क्रिस गेल ने धीमी शुरुआत के बाद ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और 35 गेंदों में 2 छक्के और 5 चौकों की मदद से 43 रन बनाकर जीत पंजाब की झोली में डाल दी.

केएल की फिफ्टी
केएल राहुल ने 50 गेंदों में अर्धशतक लगाया है. टीम के लिए उनकी ये पारी बेहद कठिन परिस्थितियों में आई है.
पंजाब 100 पार
पंजाब किंग्स की टीम ने 16वें ओवर में 100 रन के आंकड़े को पार कर लिया है. दिलचस्प बात ये है कि मुंबई इंडियंस के 100 रन भी 16वें ओवर मे ही पूरे हुए थे.
पंजाब ने बढ़ाई रनों की रफ्तार
धीमी बल्लेबाजी के बाद पंजाब ने रनों की रफ्तार बढ़ाई है. पिछले तीन ओवर (12वें, 13वें और 14वें) में 30 रन आए हैं. क्रिस गेल और केएल राहुल जबरदस्त बल्लेबाजी कर रहे हैं.
4 ओवर में आए सिर्फ 11 रन
मुंबई इंडियंस की तरफ से जबरदस्त गेंदबाजी की जा रही है. शुरुआती 7 ओवर में पंजाब ने 52 रन बना लिए थे. लेकिन इसके बाद रनों की रफ्तार पर पूरी तरह ब्रेक लग गया है. 4 ओवरों (8वें, 9वें, 10वें और 11वें) में कुल 11 रन आए हैं.
मयंक अग्रवाल आउट
पंजाब किंग्स को 8वें ओवर में राहुल चाहर ने पहला झटका दिया. उन्होंने मयंक को चलता किया. मयंक अग्रवाल 20 गेंदों में 25 रन बनाकर आउट हो गए.
पंजाब को 132 का टारगेट
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 131 रन बनाए. कीरोन पोलार्ड 16 रन बनाकर नाबाद रहे. मुंबई की तरफ से रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 63 रन बनाए. उनके अलावा सूर्यकुमार यादव ने 33 रनों की पारी खेली. पंजाब के लिए मोहम्मद शमी और रवि विश्नोई ने 2-2 विकेट झटके.
विकेट अपडेट- आखिरी ओवर में शमी की गेंद पर क्रुणाल पंड्या 3 रन बनाकर विकेट गंवा बैठे.
हार्दिक पंड्या लौटे पवेलियन
19वें ओवर में मुंबई को 5वां झटका लगा. हार्दिक पंड्या 1 रन बनाकर अर्शदीप सिंह के शिकार बने.
चौथे विकेट का पतन
कप्तान रोहित शर्मा 52 गेंदों में 63 रनों की पारी खेली और 18वें ओवर की तीसरी गेंद पर बड़ा शॉट लगाने की कोशिश में बाउंड्री पर विकेट गंवा बैठे. मोहम्मद शमी ने उन्हें पवेलियन का रास्ता दिखाया.
मुंबई को तीसरा झटका
सूर्यकुमार यादव 33 रन बनाकर रवि विश्नोई के शिकार बने. विश्नोई ने 17वें ओवर में टीम को तीसरी सफलता दिलाई.
रोहित शर्मा की फिफ्टी
मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने सूझबूझ भरी पारी खेलते हुए 40 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया. इस दौरान उन्होंने 4 चौके और दो छक्के जड़े.
50 रनों की साझेदारी
26 रन पर दो विकेट के पतन और धीमी शुरुआत के बाद सूर्यकुमार यादव और रोहित शर्मा ने मिलकर न केवल मुंबई को संभाला बल्कि 37 गेंदों में 50 रनों की अहम साझेदारी भी पूरी की. यहां से अगर दोनों खिलाड़ी बड़ी पारी खेलते हैं तो मुंबई बड़ा टारगेट बनाने में सफल साबित होगी.
स्कोर अपडेट- धीमी शुरुआत के बाद मुंबई इंडियंस ने 10 ओवर में 2 विकेट खोकर 49 रन बनाए. सूर्यकुमार यादव और रोहित शर्मा क्रीज पर मौजूद.
ईशान किशन आउट
7वें ओवर की आखिरी गेंद पर मुंबई को दूसरा झटका लगा. ईशान किशन 6 रन बनाकर आउट हो गए. रवि बिश्नोई ने उन्हें चलता किया.
मुंबई की धीमी शुरुआत
मुंबई इंडियंस की धीमी शुरुआत हुई है. पहले पावरप्ले में मुंबई ने डी कॉक के रूप में एक विकेट खोकर 21 रन ही बना पाई है. रोहित शर्मा और ईशान किशन क्रीज पर मौजूद हैं.
पावरप्ले में मुंबई के सबसे कम स्कोर...
- 17/3 vs PBKS मुंबई में 2015
- 21/2 vs PBKS विजाग में 2016
- 21/4 vs RCB बेंगलुरु में 2017
- 21/1 vs PBKS चेन्नई में 2021*
क्विंटन डी कॉक आउट
पारी के दूसरे ही ओवर में मुंबई इंडियंस को पहला झटका लगा. ओवर की आखिरी गेंद पर क्विंटन डी कॉक 3 रन बनाकर आउट हो गए. दीपक हुड्डा ने उन्हें अपना शिकार बनाया.
पंजाब ने जीता टॉस
चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में आज इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 14वें सीजन का 17वां मुकाबला खेला जा रहा है. मुंबई इंडियंस के खिलाफ पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है.
पंजाब किंग्स की टीम
मुंबई इंडियंस (MI) की टीम
अभी तक दोनों टीमों के बीच कुल 26 मुकाबले खेले गए हैं जिसमें से पंजाब को 12 बार और मुंबई को 14 बार जीत हासिल हुई है. साल 2020 में दोनों टीमों के बीच हुआ मुकाबला दो सुपर ओवरों के बाद खत्म हुआ था.
पंजाब किंग्स के लिए मुंबई की टीम से पार पाना आसान नहीं होगा. इस सीजन में मुंबई के लिए लड़खड़ाता मध्यक्रम चिंता का विषय रहा है. पिछले मुकाबले में मुंबई की टीम को दिल्ली कैपिटल्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा था, ऐसे में आज टीम वापसी करना चाहेगी.
केएल राहुल के नेतृत्व वाली पंजाब किंग्स ने अपने 4 मैचों में से सिर्फ एक में जीत हासिल की है. यही नहीं पिछले दो मुकाबलों में टीम की बल्लेबाजी संघर्ष करती दिखी है. आज के मुकाबले में पंजाब किंग्स दुनिया के नंबर-1 टी 20 बल्लेबाज डेविड मलान को प्लेइंग इलेवन में शामिल कर सकती है.
मुंबई के खिलाफ खतरनाक रहे हैं केएल
मुंबई इंडियंस के खिलाफ केएल राहुल ने पिछली 12 पारियों में 64.44 के औसत और 131.22 के स्ट्राइक रेट से 580 रन बनाए हैं. केएल राहुल की पिछली 5 पारियों की बात करें तो उन्होंने 94(60), 71*(57), 100*(64), 17(19) और 77(51) रन बनाए हैं.
पंजाब के खिलाफ खूब बोलता है कीरोन पोलार्ड का बल्ला
पंजाब के खिलाफ कीरोन पोलार्ड का जबरदस्त स्ट्राइक रेट है. पिछली 5 इनिंग्स में पोलार्ड ने पंजाब के खिलाफ 200 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं. पंजाब के खिलाफ उनकी पिछली पारियां 50*(24), 50(23), 7(9), 83(31), 47*(20) और 34*(12) रन की रही हैं.
टीमें इस प्रकार हैं....
मुंबई इंडियंस (MI) का स्कावड
रोहित शर्मा (कप्तान), एडम मिल्ने, आदित्य तारे, अनमोलप्रीत सिंह, अनुकूल रॉय, अर्जुन तेंदुलकर, क्रिस लिन, धवल कुलकर्णी, हार्दिक पंड्या, ईशान किशन, जेम्स नीशाम, जसप्रीत बुमराह, जयंत यादव, कीरोन पोलार्ड, क्रुणाल पंड्या, मार्को जेनसेन, मोहसिन खान, नाथन कूल्टर नाइल, पीयूष चावला, क्विंटन डी कॉक, राहुल चाहर, सौरभ तिवारी, सूर्यकुमार यादव, ट्रेंट बोल्ट, युद्धवीर सिंह चरक.
पंजाब किंग्स (PBKS) का स्क्वॉड
केएल राहुल (कप्तान), अर्शदीप सिंह, क्रिस गेल, क्रिस जॉर्डन, दर्शन नलकंडे, डेविड मलान, दीपक हुड्डा, फैबियन एलन, हरप्रीत बराड़, ईशान पोरेल, जलज सक्सेना, जाय रिचर्डसन, मनदीप सिंह, मयंक अग्रवाल, मोहम्मद शमी, मोइजेस हेनरिक्स, मुरुगन अश्विन, निकोलस पूरन, प्रभसिमरन सिंह, रवि बिश्नोई, रिले मेरेडिथ, सरफराज खान, सौरभ कुमार, शाहरुख खान, उत्कर्ष सिंह.