मुंबई का वानखेड़े स्टेडियम कई ऐतिहासिक पलों का गवाह रहा है. 2011 के विश्व कप का फाइनल मैच इसी स्टेडियम में खेला गया था. तब महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में भारतीय टीम 28 साल बाद विश्व कप का खिताब जीतने में सफल रही थी. सचिन तेंदुलकर ने अपना रिकॉर्ड 200वां टेस्ट यहीं खेला था. रवि शास्त्री ने इसी मैदान पर तिलक राज के एक ओवर में लगातार 6 छक्के जड़े थे.
वानखेड़े स्टेडियम की स्थापना 1974 में हुई थी. इस स्टेडियम में पहला टेस्ट मैच 1975 (भारत-वेस्टइंडीज) में खेला गया था. इस स्टेडियम की क्षमता 33,108 है. समंदर के नजदीक होने की वजह से यहां पिच का मिजाज समय-समय पर बदलता रहता है. जिसके चलते यहां की पिच कभी स्पिन, तो कभी स्विंग गेंदबाजों को मदद करती है
आईपीएल 2021 में वानखेड़े स्टेडियम में 10 मुकाबले खेले जाएंगे. इस ग्राउंड पर पहला मुकाबला 10 अप्रैल को चेन्नई और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा. जबकि 25 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच अंतिम मुकाबला होगा.
वानखेड़े स्टेडियम में होने वाले IPL मुकाबले
10 अप्रैल शाम 7:30 बजे- चेन्नई सुपर किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स
12 अप्रैल शाम 7:30 बजे- राजस्थान रॉयल्स बनाम पंजाब किंग्स
15 अप्रैल शाम 7:30 बजे- राजस्थान रॉयल्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स
16 अप्रैल शाम 7:30 बजे- पंजाब किंग्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स
18 अप्रैल शाम 7:30 बजे- दिल्ली कैपिटल्स बनाम पंजाब किंग्स
19 अप्रैल शाम 7:30 बजे- चेन्नई सुपर किंग्स बनाम राजस्थान रॉयल्स
21 अप्रैल शाम 7:30 बजे- कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स
22 अप्रैल शाम 7:30 बजे- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम राजस्थान रॉयल्स
24 अप्रैल शाम 7:30 बजे- राजस्थान रॉयल्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स
25 अप्रैल दोपहर 3:30 बजे- चेन्नई सुपर किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु