scorecardresearch
 

IPL 2021 वेन्यू: बेंगलुरु का एम चिन्नास्वामी स्टेडियम

एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम की स्थापना 1969 में हुई थी. यहां लगभग 40000 दर्शक मैच का लुत्फ उठा सकते हैं. आईपीएल के इतिहास का उच्चतम टीम और निजी स्कोर इसी मैदान पर बना था.

Advertisement
X
M.Chinnaswamy Stadium, Bengaluru (File)
M.Chinnaswamy Stadium, Bengaluru (File)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • आईपीएल 2021 में बेंगलुरु में कुल 10 मैच खेले जाने हैं
  • आईपीएल का उच्चतम टीम और निजी स्कोर यहीं बना

एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम की स्थापना 1969 में हुई थी. इसे पहले कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम के नाम से जाना जाता था. यहां लगभग 40000 दर्शक मैच का लुत्फ उठा सकते हैं. इस मैदान पर पहला टेस्ट मैच 1974 में भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेला गया था. उस मैच में विवियन रिचर्ड्स और गार्डन ग्रीनिज ने अपना टेस्ट डेब्यू किया था. यह मैदान माइकल क्लार्क के डेब्यू शतक, अनिल कुंबले के 400वें विकेट जैसे कई ऐतिहासिक पलों का गवाह रहा है.

चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के लिए काफी मुफीद रहती है. आईपीएल के इतिहास का उच्चतम टीम और निजी स्कोर इसी मैदान पर बना था. 2013 के आईपीएल में क्रिस गेल ने पुणे वॉरियर्स के खिलाफ 17 छक्कों की मदद से नाबाद 175 रन बनाए थे. उस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 20 ओवरों में 263 रन बनाए थे, जो आईपीएल में अब तक का सबसे बड़ा स्कोर है. 

चिन्नास्वामी दुनिया का पहला स्टेडियम है, जिसमें इस्तेमाल होने वाली अधिकतर बिजली की आपूर्ति सोलर पैनल के जरिए होती है.
आईपीएल 2021 में बेंगलुरु में कुल 10 मुकाबले खेले जाने हैं. इस मैदान पर पहला मैच 9 मई को चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाएगा. 22 मई को पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स बीच अंतिम मुकाबला होगा.

एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होने वाले आईपीएल मुकाबले -

Advertisement

9 मई दोपहर 3:30 बजे- चेन्नई सुपर किंग्स बनाम पंजाब किंग्स

10 मई शाम 7:30 बजे- मुंबई इंडियंस बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स

12 मई शाम 7:30 बजे- चेन्नई सुपर किंग्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स

13 मई दोपहर 3:30 बजे- मुंबई इंडियंस बनाम पंजाब किंग्स 

15 मई शाम 7:30 बजे- कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम पंजाब किंग्स

16 मई शाम 7:30 बजे- चेन्नई सुपर किंग्स बनाम मुंबई इंडियंस

18 मई शाम 7:30 बजे- कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम राजस्थान रॉयल्स

19 मई शाम 7:30 बजे- सनराइजर्स हैदराबाद बनाम पंजाब किंग्स

21 मई दोपहर 3:30 बजे- कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद

22 मई शाम 7:30 बजे- पंजाब किंग्स बनाम राजस्थान रॉयल्स

Advertisement
Advertisement