scorecardresearch
 

Cristiano Ronaldo Rule: 'क्रिस्टियानो रोनाल्डो' रूल लाएगा ये क्लब, खिलाड़ियों की सैलरी में होगी भारी कटौती!

क्रिस्टियानो रोनाल्डो के जाने के बाद मैनचेस्टर यूनाइटेड क्लब में उथल-पुथल मची हुई है. अब मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मैनचेस्टर यूनाइटेड खिलाड़ियों के लिए 'क्रिस्टियानो रोनाल्डो' रूल बनाने जा रही है. नए नियम के मुताबिक क्लब खिलाड़ियों को प्रति सप्ताह अधिकतम दो लाख पाउंड सैलरी दिया जाएगा.

Advertisement
X
क्रिस्टियानो रोनाल्डो
क्रिस्टियानो रोनाल्डो

पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने पिछले साल नवंबर में मैनचेस्टर यूनाइटेड क्लब छोड़ दिया था. रोनाल्डो के जाने के बाद मैनचेस्टर यूनाइटेड अब अपने खिलाड़ियों के लिए 'क्रिस्टियानो रोनाल्डो' रूल बनाने जा रही है. इस रूल के मुताबिक मैनचेस्टर यूनाइटेड ने खिलाड़ियों को प्रति सप्ताह अधिकतम 200,000 लाख पाउंड (लगभग 1.98 करोड़) वेतन देने की पेशकश की है.

डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, मैनचेस्टर यूनाइटेड क्लब का मकसद इस नियम को लागू करके खिलाड़ियों के बीच सैलरी के अंतर को पाटना है. साथ ही क्लब ड्रेसिंग रूम में खिलाड़ियों के बीच ईर्ष्या को कम करना है. क्रिस्टियानो रोनाल्डो जब मैनचेस्टर यूनाइटेड में थे तो करार के मुताबिक उन्हें प्रति हफ्ते 5 लाख लाख पाउंड (4.97 करोड़) रुपये मिल रहे थे, जो दूसरे खिलाड़ियों की तुलना में काफी ज्यादा है.

इस नियम से ये प्लेयर होंगे प्रभावित

यदि 'क्रिस्टियानो रोनाल्डो' रूल लागू होता है तो गोलकीपर डेविड डि जिया सबसे ज्यादा प्रभावित होंगे. इस स्पेनिश खिलाड़ी को प्रति सप्ताह 375,000 पाउंड मिलता है. राफेल वरेने, हैरी मैगुइरे, कैसेमिरो और फर्नांडीस जैसे सीनियर खिलाड़ी एक ही सैलरी कैप (1.80- 2 लाख पाउंड प्रति सप्ताह) में हैं.

फॉर्वर्ड मार्कस रैशफोर्ड भी इस सौदे से प्रमुख रूप से प्रभावित होंगे. मैनचेस्ट यूनाइटेड रैशफोर्ड के साथ अपने अनुबंध में एक साल का विस्तार करने के इच्छुक है जिसका अर्थ है कि उनका मौजूदा करार 2024 में समाप्त होगा. हालांकि इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि वह एक साल के लिए करार बढ़ाएंगे क्योंकि पेरिस सेंट जर्मेन उनकी सर्विस को हासिल करने के लिए बेताब है.

Advertisement

क्लिक करें: क्रिस्टियानो रोनाल्डो को भारत में खेलते देख सकते हैं फैन्स, जानें कैसे?

रोनाल्डो ने विवाद के चलते छोड़ा था क्लब

क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने मैनचेस्टर यूनाइटेड के साथ हुए विवाद के कारण क्लब छोड़ने का फैसला किया था. इसे लेकर मैनचेस्टर यूनाइटेड ने कहा था, ' आपसी समझौते के बाद यह फैसला हुआ है. क्लब उन्हें टीम के लिए दो सीजन बिताने और बेहतरीन योगदान देने के लिए धन्यवाद देती है. उन्होंने टीम के लिए 346 मैचों में 145 गोल किए. उन्हें और उनके परिवार को भविष्य के लिए शुभकामनाएं. क्लब एरिक टेन हैग के मार्गदर्शन में सफलता प्राप्त करने के लिए केंद्रित है.'

रोनाल्डो अब सऊदी अरब में खेल रहे

मैनचेस्टर यूनाइटेड छोड़ने के बाद रोनाल्डो ने सऊदी अरब के अल-नासर क्लब के साथ रिकॉर्डतोड़ करार किया है. तीन साल के इस करार में रोनाल्डो को प्रति साल लगभग 17.54 करोड़ रुपए मिलेंगे. इस करार के चलते आने वाले दिनों में क्रिस्टियानो रोनाल्डो इतिहास में सबसे ज्यादा कमाई करने वाला फुटबॉलर बन जाएंगे.

 

TOPICS:
Advertisement
Advertisement