scorecardresearch
 

FIFA World Cup 2022: फीफा वर्ल्ड कप नहीं खेल रहा इटली, लेकिन सऊदी अरब ने 'सेफ' कर दिया बड़ा रिकॉर्ड

इटली की टीम फीफा वर्ल्ड कप 2022 में भाग नहीं ले सकी है. चार बार की चैम्पियन इटली के नाम इंटरनेशनल फुटबॉल में लगातार 37 मैचों में अजेय रहने का रिकॉर्ड है. इस रिकॉर्ड को तोड़ने का अर्जेंटीना के पास सुनहरा मौका था लेकिन सऊदी अरब के खिलाफ हार के चलते वह ऐसा कर नहीं पाई.

Advertisement
X
Italy Football Team
Italy Football Team

कतर में चल रहे फीफा वर्ल्ड कप 2022 में इटली की टीम भाग नहीं ले रही है. इटली को क्वालिफाइंग राउंड में नॉर्थ मैसेडोनिया ने हराकर उसका वर्ल्ड कप खेलने का सपना तोड़ दिया था. इटली की टीम रूस में हुए वर्ल्ड कप में भी हिस्सा नहीं ले पाई थी. इटली को फीफा वर्ल्ड कप के सफलतम टीमों में गिना जाता है और वह चार बार खिताब पर कब्जा कर चुकी है. इटली भले ही मौजूदा वर्ल्ड कप में नहीं खेल रही है लेकिन उसका एक बड़ा रिकॉर्ड टूटने से बच गया है. 

दरअसल इटली के नाम इंटरनेशनल फुटबॉल में लगातार 37 मैचों में अजेय रहने का रिकॉर्ड है. इस रिकॉर्ड को तोड़ने का अर्जेंटीना के पास सुनहरा मौका था लेकिन सऊदी अरब के खिलाफ 2-1 से हार के चलते उसने मौका गंवा दिया. यदि अर्जेंटीना की टीम सऊदी अरब के खिलाफ कम से कम ड्रॉ खेल लेती तो वह इटली के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेती.

क्लिक करें- फीफा वर्ल्ड कप का पहला उलटफेर, सऊदी अरब ने अर्जेंटीना को रौंदा

ऐसे में उसके पास इटली को पछाड़ने का भी चांस रहता. लेकिन लियोन मेसी की टीम 36 मैचों के स्ट्रीक तक ही सीमित रह गई. 2019 के कोपा अमेरिका में ब्राजील के खिलाफ 0-2 की हार के बाद मेसी की टीम ने एक भी मैच नहीं गंवाया था. लेकिन सऊदी अरब के खिलाफ हार से उसके खिताबी अभियान को भी झटका लगा है.

Advertisement

बिना हारे सबसे ज्यादा मुकाबले:
37 मैच इटली 2018-2021
36 मैच अर्जेंटीना 2019-2022
35 मैच स्पेन 2007-2009
35 मैच ब्राजील 1993-1996
35 मैच अल्जीरिया 2018-2022

अर्जेंटीना की हार के ये रहे कारण 

अर्जेंटीना ने अपने कप्तान लियोनेल मेसी की पेनल्टी किक के जरिए 1-0 की बढ़त ले ली थी, लेकिन उसके बाद भाग्य उसके साथ कतई नहीं था. उस गोल के बाद पहले हाफ में अर्जेंटीनी प्लेयर्स ने तीन बार बॉल को नेट में डाला, लेकिन अंपायर ने तीनों ही मौकों पर इसे ऑफसाइड करार दिया जिसके कारण गोल नहीं हो पाया.

दूसरे हाफ के शुरुआती 10 मिनटों के अंदर ही सऊदी अरब ने दो गोल कर दिए जिसके बाद अर्जेंटीना पर प्रेशर दिखाई दिया. वैसे अर्जेंटीना को कॉर्नर किक और फ्री-किक के जरिए कुछ मौके जरूर मिले लेकिन वह भुना नहीं पाया. ये फ्री-किक लियोनेल मेसी ने ली लेकिन गोल नहीं हो सका.

 

Advertisement
Advertisement