scorecardresearch
 

FIFA World cup 2022: इंग्लैंड के कप्तान हैरी केन को फीफा की दो टूक- 'OneLove' आर्म बैंड पहन कर उतरे तो लगेगा बैन

कतर की मेजबानी में फीफा वर्ल्ड कप 2022 का आगाज हो गया है. यहां नियमों की काफी कड़ाई है. उनमें से एक है वन लव, जिसका विरोध किया जा रहा है. वर्ल्ड कप के दौरान इंग्लैंड के कप्तान हैरी केन को 'वन लव' आर्मबैंड पहनने की अनुमति नहीं दी जाएगी,

Advertisement
X
England's Harry Kane (Getty)
England's Harry Kane (Getty)

FIFA World Cup: कतर में शुरू हुए फीफा वर्ल्ड कप-2022 के दौरान इंग्लैंड के कप्तान हैरी केन को 'वन लव' आर्मबैंड पहनने की अनुमति नहीं दी जाएगी, जिसे अल्पसंख्यक समूहों (एलजीबीटी+ समुदाय) के साथ एकजुटता दिखाने के लिए बनाया गया है. फुटबॉल की नियामक संस्था फीफा ने रविवार को टीम के अधिकारियों के साथ बैठक की, जहां यह पता चला कि उनके नियम किसी भी अतिरिक्त परिधान को पहनने की अनुमति नहीं देते हैं. कतर में नियमों की काफी कड़ाई है. 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'कतर में आर्मबैंड पहनने का संकल्प लेने वाले कुछ यूरोपीय देशों में चिंता है कि खेल शुरू होते ही टीम के कप्तान पर प्रतिबंध लगाया जा सकता है, हालांकि अब तक खिलाड़ियों को इसकी जानकारी नहीं दी गई है.' केन उन 10 कप्तानों में से एक हैं, जिन्होंने संकेत दिया है कि वह वनलव आर्मबैंड पहनेंगे.

उन दस देशों में से नौ ने कतर में इस शीतकालीन टूर्नामेंट के लिए क्वालिफाई किया है, जहां समलैंगिक संबंध और समलैंगिक संबंधों को बढ़ावा देना अपराध है. हैरी केन कतर में सोमवार को शुरुआती दौर के मैच से पहले इंद्रधनुषी लवबैंड पहनने के लिए दृढ़ हैं, जहां समलैंगिकता अभी भी अवैध है.

... लेकिन फीफा के परिधानों के बारे में सख्त नियम हैं, जो खिलाड़ियों द्वारा पहने जा सकते हैं और कोड के तहत आर्मबैंड की अनुमति नहीं है. इंग्लैंड को अपने शुरुआती मैच (सोमवार को) में ईरान से भिड़ता है. ऐसे में करिश्माई स्ट्राइकर हैरी केन को तत्काल पीले कार्ड का सामना करना पड़ सकता है यदि वह 'वनलव' आर्मबैंड पहनकर निकलते हैं. और अगर वह इसे अपने दूसरे मैच में फिर से पहनते हैं, तो उन्हें एक और पीला कार्ड दिखाया जा सकता है और इसके बाद तीसरे मैच के लिए उन पर स्वत: प्रतिबंध लागू हो जाएगा. 

Advertisement

रविवार को इक्वाडोर ने फीफा विश्व कप के उद्घाटन मैच में मेजबान कतर को 2-0 से हराकर अपने अभियान की शानदार शुरुआत की. कप्तान इनर वेलेंसिया ने ग्रुप ए के इस मैच में पहला गोल 16वें मिनट में पेनल्टी पर किया, जबकि 31वें मिनट में उन्होंने हेडर से दर्शनीय गोल दागा. विश्वकप के 92 साल के इतिहास में यह पहला मौका है, जब मेजबान टीम ने अपना पहला मैच गंवाया.

Advertisement
Advertisement