scorecardresearch
 

FIFA World Cup 2022: उस प्लेयर की कहानी, जिसने खत्म कर दी थी मेसी और रोनाल्डो की बादशाहत!

क्रोएशिया के कप्तान और स्पेनिश क्लब रियल मैड्रिड के सेंटर मिडफील्डर लुका मोड्रिक. वह पासिंग, थ्रू बॉल्स और गोल असिस्ट्स के लिए जाने जाते हैं. सटीक लॉन्ग पास और ड्रिबलिंग में भी लुका को महारथ हासिल है. साधारण कद काठी के लुका फील्ड पर अपने असाधारण स्किल्स के लिए जाने जाते हैं.

Advertisement
X
लियोनेल मेसी के साथ लुका मोड्रिक
लियोनेल मेसी के साथ लुका मोड्रिक

एक दशक से भी ज्यादा समय तक फुटबॉल की दुनिया में दो नामों की बादशाहत रही है. लियोनेल मेसी और क्रिस्टियानो रोनाल्डो की. विरोधी टीम के डिफेंस को छकाते, जबरदस्त ड्रिबलिंग करते इन दो खिलाड़ियों को देखकर हर कोई मंत्रमुग्ध हो सकता है. इन दोनों खिलाड़ियों की स्कोरिंग एबिलिटीज का दुनिया में कोई सानी नहीं है. लेकिन इसी बीच एक ऐसे खिलाड़ी का उदय हुआ जिन्होंने इन दोनों स्टार खिलाड़ियों की बादशाहत तोड़ दी. इस खिलाड़ी का नाम लुका मोड्रिक है.

क्रोएशिया के कप्तान और स्पेनिश क्लब रियल मैड्रिड के सेंटर मिडफील्डर लुका मोड्रिक. वह पासिंग, थ्रू बॉल्स और गोल असिस्ट्स के लिए जाने जाते हैं. सटीक लॉन्ग पास और ड्रिबलिंग में भी लुका को महारथ हासिल है. साधारण कद काठी के लुका फील्ड पर अपने असाधारण स्किल्स के लिए जाने जाते हैं. उनकी कप्तानी में क्रोएशिया पहली बार साल 2018 के फीफा वर्ल्ड कप फाइनल तक पहुंचा था. इससे अलावा वह अपने क्लब को चैम्पियंस लीग समेत कई और प्रतिष्ठित खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाते रहे हैं. 

लुका मोड्रिक (फोटो: Getty Images)

लुका ने कैसे तोड़ी मेसी-रोनाल्डो की बादशाहत?

लुका वही खिलाड़ी हैं, जिन्होंने साल 2018 में फुटबॉल के सबसे प्रतिष्ठित खिताब बेलोन डी’ओर जीतकर मेसी और रोनाल्डो के करीब एक दशक से चली आ रही बादशाहत को तोड़ दी थी. दरअसल, साल 2008 से ही मेसी और रोनाल्डो का दौर शुरू हो गया था. साल 2008 से बेलोन डी’ओर पर या तो मेसी का कब्जा होता था या फिर इसे रोनाल्डो अपने नाम कर लेते थे. साल 2007 में आखिरी बार ब्राजील के स्टार अटैकिंग मिडफील्डर काका को यह खिताब मिला था. इसके बाद अगला एक दशक पूरी तरह से मेसी और रोनाल्डो के नाम रहा.

Advertisement

साल 2008 से 2018 के बीच 10 बार में से पांच बार बेलोन डी’ओर मेसी को मिला वहीं 5 बार रोनाल्डो इस खिताब के विजेता घोषित किए गए. हालांकि, साल 2018 में रोनाल्डो और मेसी को भी पछाड़ते हुए लुका मोड्रिक ने बेलोन डी’ओर को अपने नाम कर लिया. और एक दशक से फुटबॉल की दुनिया पर राज कर रहे दो स्ट्राइकरों को हटाकर वहां एक मिडफील्डर काबिज हो गया. 

Ballon d'Or अवॉर्ड के साथ लुका

साल 2018 पूरी तरह से लुका मोड्रिक के नाम रहा था. बेलोन डी’ओर के अलावा उस वर्ष उन्हें बेस्ट फीफा फुटबॉल अवार्ड्स में दुनिया का टॉप मेल प्लेयर घोषित किया गया था. इसके अलावा 2018 फीफा वर्ल्ड कप में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए उन्हें गोल्डन बॉल अवार्ड मिला था.

बता दें कि साल 2022 का बैलन डी’ओर, फ्रांस और स्पेनिश क्लब रियल मैड्रिड के स्ट्राइकर करीम बेंजेमा को मिला है. वहीं, मौजूदा वर्ल्ड कप की बात करें तो लुका की टीम क्रोएशिया ने ग्रुप स्टेज मुकाबले में शानदार वापसी की है. मोरक्को से पहला मैच ड्रा खेलने के बाद क्रोएशिया ने कनाडा को 4-1 से करारी शिकस्त दी है. अब क्रोएशिया अपने ग्रुप में टॉप पर है. उम्मीद की जा रही है लुका मोड्रिक की टीम पिछली बार की तरह इस वर्ल्ड कप में भी शानदार प्रदर्शन करेगी.
 

Advertisement

Advertisement
Advertisement