scorecardresearch
 

Cristiano Ronaldo: क्रिस्टियानो रोनाल्डो जैसा कोई नहीं! फिटनेस-शॉट के मामले में किंग, कमाई के भी सरताज

फुटबॉल वर्ल्ड कप के बीच मैनचेस्टर यूनाइटेड क्लब से बड़ी खबर आई. क्लब ने क्रिस्टियानो रोनाल्डो के साथ अपन करार खत्म कर दिया है, फैन्स के लिए यह एक बड़ा झटका था. चर्चा के बीच रोनाल्डो के कमाल और करियर पर हर किसी की नज़रें टिकी हैं.

Advertisement
X
क्रिस्टियानो रोनाल्डो
क्रिस्टियानो रोनाल्डो

कतर में इन दिनों फीफा वर्ल्ड कप 2022 चल रहा है और दुनियाभर पर फुटबॉल का खुमार छाया हुआ है. कई बड़े नाम हैं जिनके लिए यह आखिरी फुटबॉल वर्ल्ड कप हो सकता है, इनमें से सबसे बड़ा नाम पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो का है. वह खुद इस बात का ऐलान कर चुके हैं कि यह उनका आखिरी वर्ल्ड कप है. वर्ल्ड कप से इतर रोनाल्डो इन दिनों अपने क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड को लेकर चर्चा में हैं. 

मंगलवार को मैनचेस्टर यूनाइटेड और क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने एक बार फिर अपने रास्ते जुदा कर लिए, लंबे वक्त के बाद रोनाल्डो ने इस क्लब में वापसी की थी लेकिन यह सफर लंबा नहीं चल सका. फैन्स में इसको लेकर काफी गुस्सा है, लेकिन इस बात की उत्सुक्ता भी है कि रोनाल्डो अब किस क्लब में जाएंगे.

क्लिक करें: रोनाल्डो-मेसी की चेस खेलते तस्वीर वायरल, करोड़ों ने किया लाइक, कोहली ने भी किया कमेंट

हालांकि, अगर क्रिस्टियानो रोनाल्डो की बात करें तो इसमें कोई शक नहीं है कि वह ना सिर्फ मौजूदा वक्त बल्कि फुटबॉल इतिहास के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर्स में से एक हैं. जिनके पास अपना एक स्टाइल है और दुनिया उस स्टाइल को कॉपी करती है. रोनाल्डो को लेकर कई ऐसी बातें, रिकॉर्ड हैं जो उन्हें फुटबॉल का असली किंग बनाती हैं. क्रिस्टियानो रोनाल्डो के बारे में कुछ अहम बातें आप जान लीजिए... 

Advertisement

-    37 साल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो की गिनती दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर्स में होती है. इंटरनेशनल फुटबॉल में रोनाल्डो पुर्तगाल की ओर से खेलते हैं, जबकि क्लब गेम्स में वह मैनचेस्टर यूनाइटेड, रीयल मैड्रिड का हिस्सा रह चुके हैं. रोनाल्डो अक्सर फॉरवर्ड पॉजिशन पर खेलते हैं. 

-    क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने अपने करियर में अभी तक 5 बार Ballon d'Or अवॉर्ड जीता है, जो सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर का खिताब है. साथ ही 4 बार वह यूरोपियन गोल्डन शू अवॉर्ड जीत चुके हैं, अपने करियर में रोनाल्डो ने अलग-अलग कुल 32 ट्रॉफी जीती हैं. 

-    क्लब करियर की बात करें तो रोनाल्डो के नाम कुल 701 गोल दर्ज हैं, आंकड़ों के हिसाब से वह इस मामले में अर्जेंटीना के लियोनेल मेसी (695) से आगे हैं. जबकि वर्ल्ड कप इतिहास में रोनाल्डो ने 7 गोल किए हैं. इंटरनेशनल फुटबॉल में रोनाल्डो के नाम 117 गोल हैं.

-    क्रिस्टियानो रोनाल्डो की असली ताकत उनकी फिटनेस है, जिसका वह फील्ड पर भरपूर इस्तेमाल करते हैं. चीते की रफ्तार से बॉल को विरोधी टीम से बचाकर गोलपोस्ट तक ले जाने के मामले में रोनाल्डो सबसे आगे हैं. बॉल को तेजी से पास करना, क्रॉस करना है और फिर बॉक्स के पास जाकर खुद ही गोल दाग देना उनकी खूबियों में से एक है.  

Advertisement

- रोनाल्डो ने 16 साल की उम्र में ही अपना फुटबॉल करियर शुरू कर दिया था, जो क्लब गेम से शुरू हुआ और फिर नेशनल टीम के सफर तक जा पहुंचा. 1997 में स्पोर्टिंग सीपी से रोनाल्डो आगे बढ़े, वहीं साल 2001 में पुर्तगाल की अंडर-15 टीम का हिस्सा भी बने.

- सिर्फ खेल ही नहीं खेल की दुनिया के बाहर भी रोनाल्डो एक बहुत बड़ा नाम हैं, उनका नाम ही सबसे बड़ा ब्रांड है. यही कारण है कि रोनाल्डो की गिनती दुनिया के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एथलीट में होती है. फॉर्ब्स के अनुसार, रोनाल्डो की सालाना कमाई 115 मिलियन डॉलर है. साल 2022 में सबसे ज्यादा पेड एथलीट के मामले में रोनाल्डो नंबर-3 पर हैं. 

- फॉर्ब्स के मुताबिक, साल 2020 में रोनाल्डो दुनिया के ऐसे पहले एथलीट बने जिन्होंने अपने करियर से 1 बिलियन डॉलर की कमाई की. रोनाल्डो विज्ञापन की दुनिया के भी किंग हैं, नाइक के साथ उनकी डील है. साथ ही उनका खुद का ब्रांड CR7 कमाई के मामले में काफी आगे है. 


बता दें कि क्रिस्टियानो रोनाल्डो साल 2021 में एक बार फिर मैनचेस्टर यूनाइटेड से जुड़े थे. शुरुआत से ही यहां विवाद पनप रहा था, लेकिन रोनाल्डो ने हाल ही में पियर्स मॉर्गन को एक इंटरव्यू दिया था, जिसके बाद क्लब और इस फुटबॉलर के बीच रिश्ते काफी तल्ख हो गए थे. अपने इंटरव्यू में क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने क्लब, उसके ऑनर्स और पूर्व खिलाड़ियों पर निशाना साधा था. बाद में मैनचेस्टर यूनाइटेड ने इस इंटरव्यू की जांच शुरू कर दी थी. 
 
 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement