scorecardresearch
 

चैम्पियन बनने के बाद क्रिस्टियानो रोनाल्डो के छलके आंसू... चर्चा में विराट कोहली भी आए, VIDEO

UEFA नेशंस लीग जीतने के बाद पुर्तगाल के कप्तान और दिग्गज खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो भावनाओं पर काबू नहीं रख पाए और रोने लगे. रोनाल्डो को देखकर फैन्स को टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की याद आ गई.

Advertisement
X
Cristiano Ronaldo and Virat Kohli
Cristiano Ronaldo and Virat Kohli

पुर्तगाल ने स्पेन को पेनल्टी शूटआउट में 5-3 से हराकर दूसरी बार UEFA नेशंस लीग फुटबॉल टूर्नामेंट जीत लिया. रविवार (8 जून) को म्यूनिख के एलियांज एरीना में हुए खिताबी मुकाबले में दोनों टीमें निर्धारित और एक्स्ट्रा टाइम तक 2-2 की बराबरी पर थीं, जिसके चलते मुकाबला पेनल्टी शूटआउट में गया. पुर्तगाल के गोलकीपर डिएगो कोस्टा ने अल्वारो मोराटा की चौथी पेनल्टी बचाई और फिर रुबेन नेवेस ने अपनी टीम की पांचवीं पेनल्टी को गोल में बदलकर पुर्तगाल की जीत सुनिश्चित कर दी.

Advertisement

रोनाल्डो ने कोहली के अंदाज में मनाया जश्न, रोए भी कोहली की तरह

जीत के बाद पुर्तगाल के कप्तान और दिग्गज खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो भावनाओं पर काबू नहीं रख पाए. रोनाल्डो की आंखों में खुशी के आंसू छलक आए. रोनाल्डो को देखकर फैन्स को टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की याद आ गई. जैसे इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का खिताब जीतने के बाद विराट कोहली जमीन पर सिर रखकर रोने लगे थे, वहीं क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने भी कुछ ऐसा ही किया. रोनाल्डो ने बाद में कोहली की तरह खिताबी जीत का जश्न मनाया.

40 साल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो का मानना है कि देश के लिए ट्रॉफी जीतने से बड़ा कुछ भी नहीं. रोनाल्डो ने कहा, 'मैंने अपने क्लबों के साथ कई खिताब जीते हैं, लेकिन पुर्तगाल के लिए जीतने से बड़ा कुछ नहीं है.' रोनाल्डो ने इस प्रतियोगिता में टीम की सफलता में अहम भूमिका निभाई. फाइनल में उन्होंने 61वें मिनट में गोल कर स्कोर 2-2 से बराबर किया, जिससे यह मुकाबला पेनल्टी शूटआउट में खिंचा.

Advertisement

क्रिस्टियानो रोनाल्डो के लिए यह एक और खिताब, इंटरनेशनल गोल के रिकॉर्ड में सुधार में सुधार से कहीं बढ़ कर था. वह मैच से पहले वॉर्म अप के लिए मैदान में पहुंचने वाले पहले खिलाड़ी थे. पुर्तगाल के समर्थकों ने जोर से शोर मचाकर उनका स्वागत किया. स्टेडियम में ज्यादातर समर्थकों ने उनके नाम की जर्सी पहन रखी थी.

उन्होंने इससे पहले सेमीफाइनल में निर्णायक गोल कर जर्मनी के खिलाफ पुर्तगाल को 25 साल में पहली जीत दिलाई थी. उन्होंने इसके बाद फाइनल में भी अपने अंतरराष्ट्रीय करियर का रिकॉर्ड 138वां गोल कर प्रशंसकों को जश्न मनाने का मौका दिया. देश के लिए 221 वां मैच खेल रहे रोनाल्डो के 61वें मिनट में किए गए गोल से पहले स्पेन की टीम 2-1 से आगे थी. वह हालांकि थकान के हावी होने के बाद मैच के 88वें मिनट में मैदान से बाहर चले गए.

kohli and ronaldo
विराट कोहली और क्रिस्टियानो रोनाल्डो

रोनाल्डो ने कहा कि वह इस मुकाबले में चोट के साथ पहुंचे थे. उन्होंने कहा, 'मैंने वॉर्म अप के दौरान ही चोट को महसूस कर लिया था. मैं इस चोट को पिछले समय से यह महसूस कर रहा था. राष्ट्रीय टीम के लिए अगर मुझे अपना पैर तोड़ना पड़ता तो भी मैं संकोच नहीं करता. यह इस ट्रॉफी के लिए था, मुझे खेलना था और मैंने अपना सर्वश्रेष्ठ दिया.'

Advertisement

सऊदी अरब के अल-नासर के साथ उनका अनुबंध जून के अंत तक ही है और क्लब फुटबॉल को लेकर उनका भविष्य अनिश्चित है. उन्होंने सऊदी प्रो लीग में टीम के आखिरी मैच के बाद सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था कि 'यह अध्याय समाप्त हुआ.' रोनाल्डो को क्लब विश्व कप में खेलने के लिए कई टीमों से लुभावने प्रस्ताव मिल रहे हैं, लेकिन उन्होंने इसमें खेलने की अटकलों को शनिवार को ही खारिज कर दिया था. वह हालांकि पुर्तगाल के लिए खेलते रहेंगे.

Live TV

Advertisement
Advertisement