scorecardresearch
 

Cristiano Ronaldo: क्रिस्टियानो रोनाल्डो के पास वर्ल्ड कप जीतने का आखिरी मौका, अबतक ऐसा रहा पुर्तगाल का रिकॉर्ड

फीफा वर्ल्ड कप में पुर्तगाल टीम अपने पहले मुकाबले में घाना का सामना करने जा रही है. इस मुकाबले में सबकी निगाहें स्टार प्लेयर क्रिस्टियानो रोनाल्डो पर होगी. देखा जाए तो पुर्तगाल का यह कुल मिलाकर आठवां वर्ल्ड कप होने जा रहा है, लेकिन वह अबतक एक भी खिताब नहीं जीत पाया है.

Advertisement
X
क्रिस्टियानो रोनाल्ड
क्रिस्टियानो रोनाल्ड

फीफा वर्ल्ड कप 2022 में आज (24 नवंबर) पुर्तगाल टीम घाना का सामना करने जा रही है. ग्रुप-एच के इस मैच में सभी की निगाहें पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो पर टिकी होंगी. 37 साल के रोनाल्डो अपना पांचवां और शायद अंतिम विश्वकप खेल रहे हैं. क्रिस्टियानो रोनाल्डो मंगलवार से बिना क्लब के हैं क्योंकि मैनचेस्टर यूनाइटेड से साथ उनका करार समाप्त हो गया था. रोनाल्डो ने यूनाइटेड के कोच एरिक टेन हैग, क्लब के मालिक और साथी खिलाड़ियों की आलोचना की थी.

पुर्तगाल को पहले खिताब का अब भी इंतजार

देखा जाए तो पुर्तगाल का यह कुल मिलाकर आठवां वर्ल्ड कप होने जा रहा है. पहली बार पुर्तगाल ने साल 1966 के वर्ल्ड कप में भाग लिया था, जहां वह तीसरे स्थान पर रही थी. यह फुटबॉल वर्ल्ड कप के इतिहास में पुर्तगाल का बेस्ट प्रदर्शन था. इसके बाद उसे 1986 के वर्ल्ड कप में खेलने का मौका मिला, जहां वह 17वें स्थान पर रहा. फिर साल 2002 से लेकर पुर्तगाली टीम हरेक वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई करने में सफल रही है. हालांकि उसका खिताबी इंतजार अब भी जारी है. 

फुटबॉल वर्ल्ड कप में पुर्तगाल: 
1966- तीसरा स्थान
1986- 17वां स्थान
2002- 21वां स्थान
2006- चौथा स्थान
2010- 11वां स्थान
2014-18वां स्थान
2018-13वां स्थान
2022- *

रोनाल्डो के पास क्लब स्तर पर अभी कोई टीम नहीं है और ऐसे में विश्वकप में उनका प्रदर्शन यह तय करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा यह दिग्गज खिलाड़ी भविष्य में किस टीम से जुड़ेगा. पांच बार वर्ष के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुने गए रोनाल्डो का चरम संभवत: बीत चुका है, लेकिन जब वह अपने रंग में होते हैं तो फिर उनके सामने कोई भी टीम नहीं टिक पाती है.

Advertisement

रोनाल्डो ने मैनचेस्टर यूनाइटेड से आपसी सहमति से नाता तोड़ने से पहले कहा था कि पुर्तगाल की तरफ से विश्वकप अभियान के दौरान उनके क्लब से जुड़े मसले उन्हें प्रभावित नहीं करेंगे. रोनाल्डो अभी तक विश्व कप नहीं जीत पाए हैं और पहली बार ट्रॉफी हासिल करना ही इस विश्वकप में उनके लिए प्रेरणा होगी. इसके अलावा किसी नये क्लब को आकर्षित करना उनके लिए बोनस जैसा होगा.

घाना भी उलटफेर करने में है माहिर

पुर्तगाल का सामना पहले मैच में ही उस टीम घाना से है जो कि विश्व कप में भाग ले रही सबसे कम रैंकिंग की टीम है लेकिन उसे छुपा रुस्तम माना जा रहा है. घाना की विश्व रैंकिंग 61 है. इस ग्रुप में उरूग्वे और दक्षिण कोरिया जैसी उलटफेर करने में सक्षम टीमें भी हैं.घाना के पास थामस पार्टे और मोहम्मद कुदुस जैसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने यूरोपीय क्लबों में अच्छा प्रदर्शन किया है. पुर्तगाल को इन खिलाड़ियों से सतर्क रहना होगा.

 

Advertisement
Advertisement