महिला क्रिकेट विश्व कप के रोमांचक सेमीफाइनल में भारत ने ऑस्ट्रेलिया पर एक ऐतिहासिक जीत दर्ज की है. इस शानदार जीत की नायिका जेमिमा रॉड्रिग्स और कप्तान हरमनप्रीत कौर रहीं, जिन्होंने रिकॉर्ड तोड़ साझेदारी की. मुंबई में खेले गए इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 338 रन बनाए, जवाब में भारतीय टीम ने जेमिमा के नाबाद शतक (127) और हरमनप्रीत की 89 रनों की पारी की बदौलत 48.3 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया.