ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम की घोषणा हो चुकी है. चयनकर्ताओं ने 15 सदस्यीय टीम का एलान किया है, जिसकी कप्तानी रोहित शर्मा करेंगे. उन पर टीम इंडिया को 2007 के बाद चैंपियन बनाने की जिम्मेदारी होगी. टी-20 के लिए टीम चुनते समय चयनकर्ता आईपीएल में खिलाड़ियों के प्रदर्शन का भी ध्यान रखते हैं. दिनेश कार्तिक की टीम में वापसी आईपीएल के ही प्रदर्शन के आधार पर हुई. वहीं, अर्शदीप सिंह जैसे सितारे भी आईपीएल की ही देन हैं. हार्दिक पांड्या भी आईपीएल के जरिये ही टीम में आए थे.