भारत ने रोमांचक फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान को पांच विकेट से हराकर एशिया कप का खिताब जीता. तिलक वर्मा ने नाबाद 69 रन बनाए और प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए. इस जीत के बाद पूरे देश में जश्न का माहौल देखा गया. दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चंडीगढ़ और ग्वालियर सहित कई शहरों में लोग सड़कों पर उतर आए, ढोल नगाड़े बजाए गए और आतिशबाजी हुई.