कावेरी जल विवाद के चलते चेन्नई सुपरकिंग्स के घरेलू मुकाबलों को पुणे में शिफ्ट कराने का फैसला लिया गया था. जिसके बाद सबसे ज्यादा निराशा चेन्नई के क्रिकेट फैंस को हुई थी. दो साल बाद चेपॉक में आईपीएल मैच देखने का सपना फैंस के लिए सपना बन कर ही रह गया. लेकिन पुणे में चेन्नई टीम का हौसला बढ़ाने के लिए चेन्नई सुपरकिंग्स ने अब नया तरीका निकाला है.