भारतीय टीम का साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज जीतने का सपना चकनाचूर हो गया है. केपटाउन टेस्ट मैच के चौथे दिन भारत को 7 विकेट से हार झेलनी पड़ी. भारत ने साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 211 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य दिया था, लेकिन मेजबान बल्लेबाजों ने भारतीय गेंदबाजों की एक ना चलने दी. इसके साथ ही टीम इंडिया ने अफ्रीकी धरती पर मौजूदा सीरीज 1-2 से गंवाई. दोनों टीमों के बीच अब 19 जनवरी से तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी. क्या रहा मैच का हाल ? देखिए.