एशिया कप के मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को सात विकेट से करारी शिकस्त दी. इस जीत के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तान के खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया, जिस पर पाकिस्तान ने एशियन क्रिकेट काउंसिल में विरोध दर्ज कराया है. भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने इस जीत को पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों और सशस्त्र सेनाओं को समर्पित किया.