scorecardresearch
 

वॉशिंगटन सुंदर को कोरोना के संक्रमण से बचाने के लिए उनके पिता ने उठाया ये कदम

कोरोना काल में हो रहे इस दौरे को लेकर बीसीसीआई भी सतर्क है. बोर्ड ने खिलाड़ियों को चेतावनी दे दी है, अगर कोई खिलाड़ी दौरे के पहले पॉजिटिव पाया जाता है, तो वह टूर पर नहीं जाएगा. बीसीसीआई की इस चेतावनी से खिलाड़ी और उनके परिवार वाले भी अलर्ट हैं.

Advertisement
X
वॉशिंगटन सुंदर और उनके पिता एम सुंदर
वॉशिंगटन सुंदर और उनके पिता एम सुंदर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • वॉशिंगटन सुंदर का चयन इंग्लैंड दौरे के लिए हुआ है
  • सुंदर को कोरोना ना हो, परिवार ने उठाया बड़ा कदम

टीम इंडिया 2 जून को इंग्लैंड के लिए रवाना होगी. विराट कोहली के नेतृत्व वाली टीम लगभग 4 महीने इंग्लैंड में रहेगी. दौरे की शुरुआत वह न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल से करेगी. इसके बाद वह इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी.

कोरोना काल में हो रहे इस दौरे को लेकर बीसीसीआई भी सतर्क है. बोर्ड ने खिलाड़ियों को चेतावनी दे दी है, अगर कोई खिलाड़ी दौरे के पहले पॉजिटिव पाया जाता है, तो वह टूर पर नहीं जाएगा. बीसीसीआई की इस चेतावनी से खिलाड़ी और उनके परिवार वाले भी अलर्ट हैं.

युवा ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर के पिता ने अपने बेटे को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने के लिए बड़ा फैसला लिया है. बेटा कोरोना की चपेट में ना आए, इसके लिए पिता एम. सुंदर अलग घर में रह रहे हैं. दरअसल, वॉशिंगटन सुंदर के पिता आयकर विभाग में काम करते हैं. उन्हें हफ्ते में तीन दिन ऑफिस जाना पड़ता है. ऐसे में वह अपने बेटे को लेकर कोई रिस्क लेना नहीं चाहते. 

न्यू इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में एम. सुंदर ने कहा, ‘जब से वॉशिंगटन आईपीएल से घर लौटा है, मैं दूसरे घर में रह रहा हूं. बस मेरी पत्नी और बेटी वॉशिंगटन के साथ रह रहे हैं, क्योंकि वह घर से बाहर नहीं निकलते हैं. मैं उसे केवल वीडियो कॉल पर देख पा रहा हूं. मुझे हफ्ते में कुछ दिन ऑफिस जाना पड़ा है. मैं नहीं चाहता कि वह मेरी वजह से कोरोना के संक्रमण में आए.’

Advertisement

एम. सुंदर ने आगे कहा, ‘वॉशिंगटन हमेशा लॉर्ड्स और इंग्लैंड के दूसरे मैदान पर खेलना चाहता था. यह उसका वर्षों पुराना सपना है. हम नहीं चाहते हैं कि किसी भी कीमत पर उसका यह दौरा कैंसिल हो.'

ये है इंग्लैंड दौरे का कार्यक्रम

भारत के इंग्लैंड दौरे की शुरुआत 18 जून से होगी. साउथैम्पटन में 18 से 22 जून तक WTC का फाइनल खेला जाएगा और इसके बाद 4 अगस्त से 14 सितंबर के बीच भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत नॉटिंघम में 4 अगस्त से होगी.

दूसरा टेस्ट मैच 12 अगस्त से लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेला जाएगा. तीसरा टेस्ट मैच 25 अगस्त से लीड्स में होगा. चौथा टेस्ट लंदन के ओवल मैदान पर 2 सितंबर से होगा. पांचवां और आखिरी टेस्ट मैच मैनचेस्टर में 10 सितंबर से खेला जाएगा.

 

Advertisement
Advertisement