scorecardresearch
 

WTC Final Day 4 Highlights: 27 साल का सूखा खत्म...ऑस्ट्रेलिया को हराकर साउथ अफ्रीका बना टेस्ट चैम्पियन, एडेन मार्करम की यादगार सेंचुरी

Australia vs South Africa, WTC Final 2025 Day 4: वर्ल्ड टेस्ट चैम्प‍ियनश‍िप के फाइनल में साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराया. साउथ अफ्रीका ने 27 साल बाद आईसीसी खिताब जीता है. इससे पहले उसने अपना पहला आईसीसी खिताब 1998 में जीता था.

Advertisement
X
Aiden Markram and Temba Bavuma (AP Photo)
Aiden Markram and Temba Bavuma (AP Photo)

साउथ अफ्रीका ने आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के तीसरे चक्र (2023-25) का खिताब जीत लिया है. लंदन के ऐतिहासिक लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में आयोजित फाइनल में साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराया. मुकाबले में साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 282 रनों का टारगेट मिला था, जिसे उसने खेल के चौथे दिन (14 जून) लंच से पहले हासिल कर लिया.

साउथ अफ्रीका ने 27 साल बाद आईसीसी खिताब जीता है. इससे पहले उसने अपना पहला आईसीसी खिताब 1998 (विल्स इंटरनेशनल कप) में जीता था. बता दें कि इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने अपनाी पहली पारी में 212 और दूसरी पारी में 207 रन बनाए. दूसरी ओर साउथ अफ्रीका की पहली पारी 138 रनों पर सिमटी थी. पहली पारी के आधार पर ऑस्ट्रेलिया को 74 रनों की लीड मिली थी, जिसके चलते उसने साउथ अफ्रीका के सामने 282 रनों का टारगेट सेट किया.

बावुमा-मार्करम ने पलट दिया मैच

टारगेट का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका ने अपनी दूसरी पारी में 70 रनों के स्कोर पर दूसरा विकेट गंवा दिया था. यहां से एडेन मार्करम और कप्तान टेम्बा बावुमा ने क्रीज पर खूंटा गाड़ दिया. दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 147 रनों की पार्टनरशिप हुई, जिसने साउथ अफ्रीका का काम आसान कर दिया. इस साझेदारी के दौरान मार्करम ने 11 चौके की मदद से 101 गेंदों पर शतक पूरा किया. यह उनके टेस्ट करियर का आठवां शतक रहा. मार्करम ऐसे पहले साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज बन गए, जिन्होंने आईसीसी इवेंट के फाइनल मे शतक जड़ा.

Advertisement

दूसरी ओर टेम्बा बावुमा भी हैमस्ट्रिंग इंजरी से जूझने के बावजूद बेहतरीन पारी खेलने में कामयाब रहे. बावुमा ने 134 गेंदों पर 66 रन बनाए, जिसमें पांच चौके शामिल रहे. बावुमा को विपक्षी कप्तान पैट कमिंस ने चलता किया. ट्रिस्टन स्टब्स कुछ खास नहीं कर पाए और 8 रन बनाकर मिचेल स्टार्क का शिकार बने. यहां से मार्करम और डेविड बेडिघम ने पांच विकेट के लिए 35 रनों की साझेदारी करके साउथ अफ्रीका को जीत के करीब पहुंचा. जब साउथ अफ्रीका को जीतने के लिए 6 रन बनाने थे, तब मार्करम आउट हुए. मार्करम को जोश हेजलवुड ने चलता किया. मार्करम ने 207 गेंदों पर 136 रन बनाए, जिसमें 14 चौके शामिल रहे.

साउथ अफ्रीका का दूसरी पारी में स्कोरकार्ड: (282/5, 83.4 ओवर)

बल्लेबाज विकेट रन
एडेन मार्करम कैच ट्रेविस हेड, बोल्ड जोश हेजलवुड 136
रयान रिकेल्टन कैच एलेक्स कैरी, बोल्ड मिचेल स्टार्क 6
वियान मुल्डर कैच मार्नस लाबुशेन, बोल्ड मिचेल स्टार्क 27
टेम्बा बावुमा कैच एलेक्स कैरी, बोल्ड पैट कमिंस 66
ट्रिस्टन स्टब्स बोल्ड मिचेल स्टार्क 8
डेविड बेडिंघम नाबाद 21*
काइल वेरेन नाबाद 4*

विकेट पतन: 9-1 (रयान रिकेल्टन, 2.1 ओवर), 70-2 (वियान मुल्डर, 17.4 ओवर), 217-3 (टेम्बा बावुमा, 58.6 ओवर), 241-4 (ट्रिस्टन स्टब्स, 70.3 ओवर), 276-5 ( एडेन मार्करम, 80.6 ओवर)

स्टार्क ने ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में बल्ले से किया कमाल
ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी की बात करें, तो कंगारू टीम का स्कोर एक समय सात विकेट पर 73 रन हो चुका था. यहां से विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी और मिचेल स्टार्क की शानदार बल्लेबाजी के चलते ऑस्ट्रेलिया 207 रनों के स्कोर तक पहुंच सका. स्टार्क ने 136 गेंदों पर 58* रन बनाए, जिसमें पांच चौके शामिल रहे. वहाीं एलेक्स कैरी ने 5 चौके की मदद से 50 गेंदों पर 43 रन बनाए. साउथ अफ्रीका के लिए कगिसो रबाडा ने दूसरी पारी में भी बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए चार विकेट झटके. जबकि लुंगी एनगिडी को तीन सफलताएं प्राप्त हुईं.

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी का स्कोरकार्ड: (207/10, 65 ओवर)

बल्लेबाज विकेट रन
मार्नस लाबुशेन कैच काइल वेरेने, बोल्ड मार्को जानसेन 22
उस्मान ख्वाजा कैच काइल वेरेने, बोल्ड कगिसो रबाडा 6
कैमरन ग्रीन कैच वियान मुल्डर, बोल्ड कगिसो रबाडा 0
स्टीव स्मिथ LBW लुंगी एनगिडी 13
ट्रेविस हेड बोल्ड वियान मुल्डर 9
ब्यू वेबस्टर LBW लुंगी एनगिडी 9
एलेक्स कैरी LBW कगिसो रबाडा 43
पैट कमिंस बोल्ड लुंगी एनगिडी 6
मिचेल स्टार्क नाबाद 58*
नाथन लायन LBW कगिसो रबाडा 2
जोश हेजलवुड कैच केशव महाराज, बोल्ड एडेन मार्करम 17

विकेट पतन: 28-1 (उस्मान ख्वाजा, 10.2 ओवर), 28-2 (कैमरन ग्रीन, 10.4 ओवर), 44-3 (मार्नस लाबुशेन, 17.5 ओवर), 48-4 (स्टीव स्मिथ, 18.5 ओवर), 64-5 (ब्यू वेबस्टर, 22.6 ओवर), 66-6 (ट्रेविस हेड, 23.4 ओवर), 73-7 (पैट कमिंस, 24.5 ओवर), 134-8 (एलेक्स कैरी, 38.2 ओवर), 148-9 (नाथन लायन, 42.4 ओवर), 207-10 (जोश हेजलवुड, 64.6 ओवर)

पहली पारी में  कमिंस के आगे ढेर हुए अफ्रीकी बल्लेबाज
पहली पारी में साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों का प्रदर्शन भी निराशाजनक रहा. नतीजतन साउथ अफ्रीका की पूरी टीम 138 रनों पर ही सिमट गई. डेविड बेडिंघम ने साउथ अफ्रीकी टीम के लिए सबसे ज्यादा 45 रन बनाए, जिसमें छह चौके शामिल रहे. वहीं कप्तान टेम्बा बावुमा ने चार चौके और एक सिक्स की मदद से 84 गेंदों पर 36 रनों की पारी खेली.. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने छह विकेट झटके थे, वहीं मिचेल स्टार्क को दो सफलताएं प्राप्त हुईं.

Advertisement

साउथ अफ्रीका की पहली पारी का स्कोरकार्ड: (138/10, 57.5 ओवर)

बल्लेबाज विकेट रन
एडेन मार्करम बोल्ड मिचेल स्टार्क 0
रयान रिकेल्टन कैच उस्मान ख्वाजा, बोल्ड मिचेल स्टार्क 16
वियान मुल्डर बोल्ड पैट कमिंस 6
टेम्बा बावुमा कैच मार्नस लाबुशेन, बोल्ड पैट कमिंस 36
ट्रिस्टन स्टब्स बोल्ड जोश हेजलवुड 2
डेविड बेडिंघम कैच एलेक्स कैरी, बोल्ड पैट कमिंस 45
काइल वेरेने LBW पैट कमिंस 13
मार्को जानसेन कॉट एंड बोल्ड पैट कमिंस 0
केशव महाराज रन आउट 7
कगिसो रबाडा कैच ब्यू वेबस्टर, बोल्ड पैट कमिंस 1
लुंगी एनिगडी नाबाद 0*

विकेट पतन: 0-1 (एडेन मार्करम, 0.6 ओवर), 19-2 (रयान रिकेल्टन, 8.4 ओवर), 25-3 (वियान मुल्डर, 15.2 ओवर), 30-4 (ट्रिस्टन स्टब्स, 20.2 ओवर), 94-5 (टेम्बा बावुमा, 39.2 ओवर), 126-6 (काइल वेरेने, 51.3 ओवर), 126-7 (मार्को जानसेन, 51.6 ओवर), 135-8 (डेविड बेडिंघम, 55.2 ओवर), 138-9 (केशव महाराज, 56.5 ओवर), 138-10 (कागिसो रबाडा , 57.1 ओवर)

रबाडा के 'पंजे' ने ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में समेटा
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपनी पहली पारी में 212 रन बनाए थे. ब्यू वेबस्टर ने सबसे ज्यादा 72 रनों की पारी खेली, जिसमें 11 चौके शामिल रहे. वहीं पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ के बल्ले से 66 रन निकले. स्मिथ ने अपनी पारी में 10 चौके लगाए. साउथ अफ्रीका की तरफ से तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने सबसे ज्यादा पांच विकेट झटके, जबकि खब्बू पेसर मार्को जानसेन को तीन सफलताएं हासिल हुईं. स्पिन गेंदबाजों केशव महाराज और एडेन मार्करम ने भी एक-एक विकेट चटकाया.

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी का स्कोरकार्ड: (242/10, 56.4 ओवर)

बल्लेबाज विकेट रन
उस्मान ख्वाजा कैच डेविड बेडिंघम, बोल्ड कगिसो रबाडा 0
मार्नस लाबुशेन कैच काइल वेरेने, बोल्ड मार्को जानसेन 17
कैमरन ग्रीन कैच एडेन मार्करम, बोल्ड कगिसो रबाडा 4
स्टीव स्मिथ कैच मार्को जानसेन, बोल्ड एडेन मार्करम 66
ट्रेविस हेड कैच काइल वेरेने, बोल्ड मार्को जानसेन 11
ब्यू वेबस्टर कैच डेविड बेडिंघम, बोल्ड कगिसो रबाडा 72
एलेक्स कैरी बोल्ड केशव महाराज 23
पैट कमिंस बोल्ड कगिसो रबाडा 1
मिचेल स्टार्क बोल्ड कगिसो रबाडा 1
नाथन लायन मार्को जानसेन 0
जोश हेजलवुड नाबाद 0*

व‍िकेट पतन: 12-1 (उस्मान ख्वाजा, 6.3 ओवर), 16-2 (कैमरन ग्रीन, 6.6 ओवर), 46-3 (मार्नस लाबुशेन, 17.6 ओवर), 67-4 (ट्रेविस हेड, 23.2 ओवर), 146-5 (स्टीव स्मिथ, 41.6 ओवर), 192-6 (एलेक्स कैरी, 51.1 ओवर), 199-7 (पैट कमिंस, 52.4 ओवर), 210-8 (वेबस्टर, 54.4 ओवर), 211-9 (नाथन लायन, 55.5 ओवर), 212-10 (मिचेल स्टार्क, 56.4 ओवर).

टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच अबतक 101 मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 54 मुकाबलों में जीत हासिल की. जबकि साउथ अफ्रीका ने भी 26 मैच जीते. दोनों देशों के बीच 21 मुकाबले ड्रॉ पर छूटे. यानी आंकड़ों में कंगारू टीम का पलड़ा भारी रहा है.

WTC फाइनल में ऑस्ट्रेल‍िया की प्लेइंग 11: उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, कैमरन ग्रीन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, ब्यू वेबस्टर, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लायन, जोश हेजलवुड. 

Advertisement

WTC फाइनल में साउथ अफ्रीका की प्लेइंग 11: टेम्बा बावुमा (कप्तान), एडेन मार्करम, रयान रिकेल्टन, वियान मुल्डर, ट्रिस्टन स्टब्स, डेविड बेडिंघम, काइल वेरेने (विकेटकीपर), मार्को जानसेन, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement