scorecardresearch
 

Pakistan Team, World Cup 2023: पिच पर नमाज, फिलिस्तीन का जिक्र, होटल में बिरयानी... इस बार खेल से ज्यादा विवादों में रही पाकिस्तानी टीम

पाकिस्तानी टीम सात साल बाद भारतीय जमीन पर क्रिकेट मुकाबले खेलने आई है. देखा जाए तो पाकिस्तानी टीम मौैजूदा वर्ल्ड कप में खेल से ज्यादा विवादों में रही है. पाकिस्तानी टीम के भारत पहुंचते ही पीसीबी मैनेजमेंट कमेटी के चेयरमैन जका अशरफ ने विवादास्पद बयान दे दिया था.

Advertisement
X
Mohammad Rizwan (@Getty Images)
Mohammad Rizwan (@Getty Images)

भारत में खेले जा रहे आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है. पाकिस्तानी टीम ने अपने आठ में चार मैच गंवाए हैं और वह सेमीफाइनल की रेस से लगभग बाहर हो चुकी है. बाबर आजम की अगुवाई वाली पाकिस्तानी टीम को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए इंग्लैंड के खिलाफ चमत्कारिक जीत हासिल करनी होगी.

पाकिस्तान को सेमीफाइनल में एंट्री करनी है तो उसे 11 नवंबर (शनिवार) को इंग्लैंड के खिलाफ 287 रनों के अंतर से मैच जीतना होगा, तभी उसका नेट-रनरेट न्यूजीलैंड से बेहतर हो सकेगा. यदि इंग्लैंड के खिलाफ पाकिस्तान टीम टारगेट चेज करती है, तो उसे 284 गेंद बाकी रहते हुए मुकाबला जीतना होगा. यदि पाकिस्तान ऐसा नहीं कर पाता है तो न्यूजीलैंड की टीम सेमीफाइनल में चली जाएगी. भारत, साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया पहले ही सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का कर चुके हैं.

'दुश्मन मुल्क' और हैदराबादी बिरयानी...

देखा जाए तो सात साल बाद भारतीय जमीन पर क्रिकेट खेलने आई पाकिस्तान टीम खेल से ज्यादा विवादों में रही है. पाकिस्तानी टीम के भारत पहुंचते ही पीसीबी मैनेजमेंट कमेटी के चेयरमैन जका अशरफ ने विवादास्पद बयान दे दिया था. जका ने भारत को 'दुश्मन मुल्क' कह दिया. मामला बिगड़ता देख पीसीबी ने माफी के लहजे में एक बयान जारी कर अपनी सफाई पेश की थी.

Advertisement

पाकिस्तानी टीम की वर्ल्ड कप जर्नी हैदराबाद से शुरू होती है, जहां उसे अभ्यास मैचों के साथ ही शुरुआती दो मुकाबले खेलने रहते हैं. हैदराबाद एयरपोर्ट पर लैंड करते ही पाकिस्तानी खिलाड़ियों का भव्य स्वागत हुआ था. खिलाड़ियों ने भारतीय मेहमाननवाजी का जमकर लुत्फ उठाया और फेमस व्यंजनों का स्वाद भी लिया था. पाकिस्तानी खिलाड़ियों को हैदराबादी बिरयानी इतनी पसंद आई कि उन्होंने इसकी तारीफ में कसीदे पढ़ डाले.

हार झेलने के बाद पीसीबी ने कर दी शिकायत

हैदराबाद के बाद पाकिस्तानी टीम के खिलाड़ी अहमदाबाद पहुंचे थे. अहमदाबाद में भी खिलाड़ियों का जबरदस्त स्वागत हुआ था. हालांकि अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत के हाथों हार झेलने के बाद पाकिस्तान तिलमिला उठा. टीम के निदेशक मिकी आर्थर और कुछ पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने आरोप लगा दिया कि अहमदाबाद में पाकिस्तानी खिलाड़ियों के साथ दर्शकों ने अच्छा व्यवहार नहीं किया. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने भी इस मामले को लेकर आईसीसी से शिकायत कर डाली.

...फिर रिजवान ने ला दिया फिलिस्तीन का मुद्दा

पाकिस्तानी टीम ने वर्ल्ड कप में शानदार शुरुआत की थी और उसने नीदरलैंड्स को हराने के बाद श्रीलंका का भी बैंड बजा दिया था. श्रीलंका के खिलाफ जीत हासिल करने के बाद पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान 'इजरायल-हमास' की लड़ाई को ले आए. रिजवान ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए श्रीलंका के खिलाफ लगाया गया शतक गाजा के लोगों को समर्पित कर दिया. रिजवान ने अपनी पोस्ट में हैदराबाद में हुई पाकिस्तान टीम की खातिरदारी का भी जिक्र किया था.

Advertisement

मोहम्मद रिजवान इसी बीच एक दूसरे वजह से भी सुर्खियों में रहे. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें रिजवान नीदरलैंड्स के खिलाफ वर्ल्ड कप मैच में ड्रिंक्स ब्रेक के दौरान नमाज पढ़ते दिखे.  इस मामले को लेकर एक भारतीय वकील ने आईसीसी से शिकायत कर दी थी. शिकायतकर्ता ने इसे स्पिरिट ऑफ क्रिकेट और आईसीसी के नियमों के खिलाफ बताया.

इंजमाम पर गिरी गाज, बाबर भी मुश्किल में

उधर पाकिस्तान टीम के खराब प्रदर्शन के बाद चीफ सेलेक्टर इंजमाम उल हक को अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा. इंजमाम के खिलाफ पीसीबी ने जांच भी बैठा दी. इंजमाम पर आरोप हैं कि वो सेलेक्शन के दौरान प्लेयर्स मैनेजमेंट कंपनी 'साया कॉर्पोरेशन' के खिलाड़ियों पर ज्यादा मेहरबान रहते थे क्योंकि इस कंपनी में उनके करीब 25 प्रतिशत शेयर हैं. पूरे मामले की आंच कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान तक पहुंच सकती है. इस कंपनी में बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान की भी हिस्सेदारी बताई जा रही है.

पाकिस्तान का इस वर्ल्ड कप में अब तक का सफर 

VS नीदरलैंड्स- पाकिस्तान ने 81 रनों से जीत दर्ज की

VS- श्रीलंका- पाकिस्तान को छह विकेट से जीत हासिल हुई 

VS भारत- पाकिस्तान को सात विकेट से मिली हार

Advertisement

VS ऑस्ट्रेलिया- पाकिस्तान की 62 रनों से हुई हार

VS अफगानिस्तान- पाकिस्तान को 8 विकेट से मिली हार

VS साउथ अफ्रीका- पाकिस्तान ने एक विकेट से मैच गंवाया

VS बांग्लादेश- पाकिस्तान ने सात विकेट से जीता मुकाबला

VS न्यूजीलैंड- पाकिस्तान ने DLS नियम के तहत 21 रन से जीता मैच

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement