इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने इस साल के महिला क्रिकेट विश्व कप की तारीखों और स्थानों की पुष्टि कर दी है. यह टूर्नामेंट का 13वां संस्करण होगा, जो 30 सितंबर से 2 नवंबर तक आयोजित होगा. टूर्नामेंट में भारत और श्रीलंका के पांच स्थानों पर कुल आठ टीमें हिस्सा लेंगी. इन जगहों पर खेला जाएगा वर्ल्ड कप मैच...
एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम (बेंगलुरु)
एसीए स्टेडियम (गुवाहाटी)
होल्कर स्टेडियम (इंदौर)
एसीए-वीडीसीए स्टेडियम (विशाखापत्तनम)
आर. प्रेमदासा स्टेडियम (कोलंबो)
30 सितंबर से होगी शुरुआत
विश्वकप की शुरुआत 30 सितंबर को बेंगलुरु में भारत के मैच के साथ होगी, जिससे महिला क्रिकेट विश्व कप 12 साल बाद भारत लौटेगा. इस टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल 29 अक्टूबर को गुवाहाटी या कोलंबो में खेला जाएगा, जबकि दूसरा सेमीफाइनल 30 अक्टूबर को बेंगलुरु में होगा.
फाइनल मुकाबला 2 नवंबर, रविवार को बेंगलुरु या कोलंबो में खेला जाएगा. दोनों फाइनलिस्ट टीमों को खिताबी मुकाबले के लिए कम से कम दो दिन का समय मिलेगा.
महिला विश्व कप में भाग लेने वाली आठ टीमें होंगी
भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड, श्रीलंका, बांग्लादेश और पाकिस्तान.
ऑस्ट्रेलिया इस टूर्नामेंट में डिफेंडिंग चैंपियन के रूप में उतरेगा. उन्होंने पिछला महिला विश्व कप 2022 में न्यूजीलैंड में इंग्लैंड को हराकर जीता था. ऑस्ट्रेलिया इस टूर्नामेंट के इतिहास की सबसे सफल टीम भी है, जिन्होंने सात बार खिताब जीता है.
पाकिस्तान की वजह से श्रीलंका में होंगे मैच
बता दें कि भारत, पाकिस्तान और आईसीसी ने किसी भी वैश्विक टूर्नामेंट के लिए हाइब्रिड होस्टिंग मॉडल पर सहमति व्यक्त की थी. भारत ने चैम्पियंस ट्रॉफी खेलने के लिए पाकिस्तान जाने से इनकार कर दिया था, जिसके बाद लंबी बातचीत के बाद इस समझौते पर बात बनी. इस समझौते के तहत ही चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में भारत के मैच दुबई में स्थानांतरित किए गए थे. भारत, साउथ अफ्रीका, श्रीलंका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश और पाकिस्तान ने महिला वर्ल्ड कप 2025 के लिए क्वालीफाई किया है.